Top 5 Free Android Apps 2021

दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए ले कर आया हूँ बहुत ही आमाल के Top 5 Free Android Apps 2021 के जो बहुत ही उपयोगी और मजेदार हैं और नए हैं ।

इन सभी Android Apps को आप Play Store से फ्री में downlaod कर सकते हैं ।

ये है Top 5 Free Android Apps 2021 की लिस्ट

Opera GX App

Top 5 Free Android Apps

Opera GX App: यह एक Gaming Browser है जो इसी साल 2021 जून में ही Opera Browser की तरफ से मोबाइल के लिए लांच किया है। इसका डिजाइन Gaming Design है, और स्पेशली Gamers को ध्यान में रख कर इस ब्राउज़र को डिजाइन किया गया है।

इस ब्राउज़र की खास बात यह है की आप अपने डेस्कटॉप पर Opera Browser से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और Links, Images, Documents,जैसी चीजें ट्रांसफर कर सकते हैं मोबाइल से कंप्यूटर में, और Computer/Laptop से मोबाइल में, जो कि एक बहुत ही सुरक्षित कनेक्शन है।

इसके अलावा इस ब्राउज़र में आपको Ad Blocker, Block pop-ups, Cryptocurrency mining, protection, जसी फीचर्स मिल जाते हैं, और Private Mode, Auto Dark Mode Light Mod, का भी फीचर मिल जाता है।

Download

Face Camera App

Top 5 Free Android Apps

Face Camera App: यह एक कमाल का Camera App है जिसमें आपको काफी सारे Live Filters और Live effects मिल जाते हैं, जो बहुत ही फनी हैं।

इस Camera App की मदद से आप Funny Selfi ले सकते हैं और Funny Video भी शूट कर सकते हैं, और अपने चेहरे पर इन Funny Filters, Effects, Stickers को इस्तेमाल कर सकते हैं जो देखने में बहुत ही कमाल के हैं और फनी फनी लगते हैं ।

और उन Videos/Photos को आप Instagram Story या Facebook, Snapchat पर शेयर कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जैसे ही आप इस App को खोलेंगे और आपको नीचे की साइड में वह सभी Live Funny Filters, Effects, Stickers देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से अपनी पसंद से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download

FreeFly881 App

Top 5 Free Android Apps

FreeFly881 App: यह App बहुत ही कमाल का है और बहुत ही उपयोगी भी है। इस ऐप की मदद से आप फ्री Incoming Calls Reieved कर सकते हैं बिना अपना नंबर किसी को दिए ।

अपना किसी को भी बिना नंबर के कॉल कर सकते हैं, और अपना बिना नंबर दिए इनकमिंग कॉल भी प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में Download कर लेना है, उसके बाद अपना अकाउंट बना लेना है।

अब अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी को नंबर ना देना पड़े और आपको कोई भी कॉल करें, तो इस ऐप में आपको QR Code मिलेगा उस QR Code को उसके पास भेज दीजिए, जैसे ही वो व्यक्ति उस QR Code को स्कैन करेगा तो वह डायरेक्ट आपको कॉल कर सकता है ना ही उसके फोन पर आपका नंबर दिखेगा और ना ही आपकी स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नंबर देखेगा।

दरअसल ये VoIP Call है जो लोकल और इंटरनेशनल फ्री है।

अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और आप चाहते हैं आपके कस्टमर आपसे कॉल पर कनेक्ट हो सके बिना नंबर दिए तो इस App में दिए गए QR Code को प्रिंट आउट निकलवा कर रख सकते हैं। या अगर आपका कोई ऐप या वेबसाइट है तो आप इस QR Code के Button को अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर भी लगा सकते हैं। और QR Code को जो भी स्कैन करेगा तो वो आपसे डायरेक्ट कॉल कर सकेगा और क्यूआर कोड स्कैन करने वाले को किसी भी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Best Smart LED Tv Under Rs1500

Download

CountThings App

Top 5 Free Android Apps

CountThings App: यह एप्लीकेशन भी बहुत ज्यादा उपयोगी है सभी के लिए। इस App की मदद से आप किसी भी चीज को गिन सकते हैं कि वह चीज कितनी हैं, जैसे के आपके पास कुछ दवाइयां यानि के टेबलेट हैं, उन टेबलेट को आप इस एप्लीकेशन की मदद से फोटो खींचे और यह App उनको स्कैन कर लेगा और गिन कर बता देगा कि टोटल कितनी टेबलेट हैं।

टेबलेट के अलावा किसी भी चीज को (Count) गिन सकते हैं इस ऐप की मदद से, बस आपको इस ऐप में उस टेंप्लेट को चुनना है जिस चीज को आप गिनना चाहते हैं, जैसे के Xs on White Paper, Keyboard and TV remote के buttons, Coins, Lines On Notebook, etc।

ये भी पढ़ें: मोबाईल को TV से कैसे Connect करें ?

अलग अलग चीजों के लिए अलग अलग टेंपलेट चुनना होगा, अगर टेंपलेट आपने सही से चुन लिया और जिस चीज को आप गिनना चाहते हैं तो यह अच्छी तरह से कुछ ही सेकंड में गिन के बता देगा।

Download

Privacy Dashboard App

Top 5 Free Android Apps

Privacy Dashboard App: यह App Privacy के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है, और मेरा मशवरा यही होगा कि इसे आप सभी लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए।

हम अपने स्मार्टफोन में ना जाने कितने Apps Download करते हैं और कई बार कुछ ऐसे एप्लीकेशन भी होते हैं कुछ ऐसी परमिशन ले लेते हैं जिन परमिशन की उन ऐप को जरूरत भी नहीं है, तो ऐसे में यह एप्लीकेशन आपको बताता है एक किस वक्त कौन सा एप्लीकेशन कौन सी परमिशन ले रहा है।

जैसे कि अगर आप व्हाट्सएप कॉल कर रहे हैं, तो यह App आपको बताएगा कि WhatsApp आपके कैमरे की और माइक्रोफोन की परमिशन ले रहा है और उन परमिशन के आइकान भी स्क्रीन पर दिखेंगे। इस ही तरह से कोई भी ऐप आप इस्तेमाल करेंगे और उस समय वह कौन सी परमिशन यूज कर रहा है आपके फोन की, तो यह आपको बताता है।

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि, इसमें आपको एक Dashboard मिलता है जहां पर आप पूरी हिस्ट्री देख सकते हैं कि पूरे दिन में सबसे ज्यादा कौन कौन सी परमिशन का इस्तेमाल हुआ है, और किस एप्लीकेशन ने कौन सी परमिशन को इस्तेमाल किया है।

आप चाहे पूरे दिन की हिस्ट्री देख सकते हैं या पूरे हफ्ते की देख सकते हैं और पूरे महीने की भी देख सकते हैं, और अगर आपको लगता है कोई ऐसा ऐप आपकी सेंसिटिव फॉर्मेशन को बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है तो आप इस ऐप की मदद से परमिशन को मैनेज कर सकते हैं।

Download

Leave a Comment