WiFi Call Kaise Enable Kare Android & iOS

दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने बात की है WiFi Call के बारे में, WiFi Call Kaise Enable Kare Android & iOS और iOS में, WiFi Calling क्या है?। चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में

Airtel ने 2019 में अपनी यह सर्विस लॉन्च की थी और Jio भी यह सुविधा लाया है. जियो ने भी 2019 को में Airtel के बाद भारत में VoWiFi यानी Wi-Fi Calling Service पेश कर दी ।

WiFi Call पर वीडियो और वॉइस कॉल कर सकते हैं। इस सर्विस में कस्टमर्स अपने घर और ऑफिस में Voice Call और Video Call के लिए वाई-फाई पर स्विच कर सकेंगे। शुरू शुरू में Jio की यह सर्विस देशभर में 150 तरह के स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराई गई थी। ठीक इस ही तरह Airtel ने भी कुछ ही स्मार्टफोन में ही WiFi calling शुरू की थी।

WiFi Call Kaise Enable Kare Android & iOS

WiFi Call Kaise Enable Kare Android & iOS

WiFi Calling की सर्विस भारत में 2019 में शुरू हुई थी, सब से पहले airtel और Jio ने ये सर्विस पेश की थी कुछ यूजर के लिए क्यूँकी कुछ चुनिन्दा स्मार्टफोन में ही ये सर्विस सपोर्ट करती थी।

हलाकी अब WiFi Calling सभी स्मार्टफोन में फोन में सपोर्ट करती है ।

WiFi Calling क्या है ?

अगर आप ऐसी जगह जॉब करते हैं, या आपका ऑफिस या घर ऐसी जगह है जहा मोबाईल SIM में नेटवर्क नहीं आता है या बहुत कम आता है, लेकिन आप WiFi से कनेक्ट रहते हैं, तो ऐसे में WiFi calling आपके बहुत काम आएगी। इस Wifi Calling में कस्टमर्स WiFi Network पर Call कर सकेंगे। इसमें voice/video-calling एक्सपीरियंस के लिए VoLTE और WiFi Service बीच में स्विच करने की सुविधा होगी। Jio कस्टमर्स Video Wi-Fi Call भी कर सकेंगे। कस्टमर्स के लिए एक और जो अच्छी बात है, वह ये कि यह सर्विस पूरी तरह है ।

WiFi Call कैसे काम करती है ?

जब आपके Mobile sim में नेटवर्क नहीं है या बहुत कम है ऐसे में आप कल पर बात नहीं कर पाते हैं और न ही SMS भेज पते हैं, लेकिन अगर आप wifi से कनेक्ट हैं तो आप ये सब कर सकते हैं अगर आपका मोबाईल WiFi Calling Suport करता है और नेटवर्क प्रदाता ने wifi Calling service दी है तो ऑटोमैटिक आपके फोन में नेटवर्क के आइकान के पास WiFi Calling का आइकान बन कर आजाएगा ।

इसका मतलब है की अब आप जो भी call Receive करेंगे या आप करेंगे वो Voice Over Wifi कॉलिंग होगी, मतलब वो आपके सिम के नेटवर्क को WiFi अपना सिग्नल देगा आपके फोन की Calling और sms के लिए। WiFi Calling सर्विस के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है, और इस WiFi Call/SMS का वो ही शुल्क लगेगा जो आपके मौजूद प्लान मे लगता है ।
 

WiFi Call Kaise Enable Kare iOS  

iOS स्मार्टफोन्स के यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग्स में जाना होगा. यहां जाकर उन्हें Phone के ऑप्शन में जाकर Wifi calling के ऑप्शन को ढूंढकर उसे ऑन करना होगा.

WiFi Call Kaise Enable Kare Android

Android स्मार्टफोन्स के यूजर्स को सबसे सेटिंग्स में जाना होगा. यहां उन्हें Connections का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें जाकर उन्हें Wi-Fi Calling के ऑप्शन को ऑन करना होगा, जिससे यह सर्विस इनेबल हो जाएगी.

Some FAQs

मेरे मोबाइल में वाईफाई कॉलिंग हो सकती है कि नहीं?

ये चेक करने के लिय आपको अपने फोन की सेटिंग्स मे जा कर सर्च करना है WiFi call, या आप अपने Phone Dialer में जाएं, फिर Settings में जाएं, अगर WiFi call है तो वहीं मिल जाएगी ।

भारत में WiFi calling कब शुरू हुई ?

2019 दिसम्बर । भारत में Wi-Fi Calling Service, दिसम्बर 2019 में शूर हुई थी।

भारत में सब से पहले WiFi Calling किसने शुरू की ?

Airtel. भारत में सब से पहले Wi-Fi Calling Airtel ने शुरू की उसके बाद Jio ने।

क्या WiFi Calling फ्री है ?

जी हाँ! WiFi Calling Service के लिए कोई अलग से शुल्क नहीं देना होता है, लेकिन इसका शुल्क वो ही लगेगा जो आपके मौजूद प्लान में लगता है।

Leave a Comment