Wifi calling क्या है? क्या हम Wifi calling की मदद से फ्री में कॉल कर सकते है? क्या Wifi calling फ्री है? Wifi calling कैसे काम करता है?
अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल आ रहे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Wifi calling से जुड़े सारे सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा।
वैसे को Wifi calling 2020 में ही आया था। लेकिन समय वाईफाई कॉलिंग काफी चर्चे में है। जिओ और एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ने सबसे पहले वाईफाई कॉलिंग की सुविधा अपने ग्राहक हो दिए थे।
जब हम कॉल पर बात करते है तो कभी-कभी नेटवर्क कम मिलने की वजह से हमारा कॉल ड्रॉप होने लगता है। लेकिन वाईफाई कॉलिंग का यूज करने से आप बिल्कुल बढ़िया से कॉल कर सकते है।
अगर आप स्मार्टफोन का यूज करते है और आपको भी कॉल पर बात करते समय कॉल ड्रॉप की समस्या आती है तो आपको वाईफाई कॉलिंग के बारें में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। आज मैं आपके साथ यह भी जानकारी शेयर करूंगा कि Wifi calling कैसे चालू करें?
तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते है…
Table of Contents
What is wifi calling in hindi?| Wifi call कैसे करें?
Wifi calling क्या है? | VoWiFi calling क्या है?
वाईफाई वह टेक्नॉलजी है जिसकी मदद से हम बिना मोबइल नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकते है। वाईफाई कॉलिंग को VoWiFi के नाम से भी जाना जाता है। VoWiFi का मतबल Voice Over Wifi calling होता है।
कभी कभी cellular network का सिगनल अच्छे से न मिलने की हमारी कॉल ड्रॉप होने लगती है। ऐसे में आप वाईफाई कॉलिंग की मदद से कॉल कर सकते है।
वाईफाई कॉलिंग में हमे किसी भी प्रकार का कॉल ड्रॉप नहीं मिलता है। और इससे वॉयस बहुत ही क्लियर आती है। इसकी मदद से आप कॉल के अलावा टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते है।
वाईफाई कॉल के लिए बस आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। और वाईफाई कॉल के लिए आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है। आप सिम्पल अपने कान्टैक्ट ऐप में जाकर वाईफाई कॉल कर सकते है।
इस समय तो लगभग हर जगह वाईफाई मिल जाता है जैसे कि ऑफिस वाईफाई, पब्लिक वाईफाई, घर पर मौजूद वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते है।
आप जिस एरिया में है अगर उस एरिया में आपके मोबाइल में cellular नेटवर्क अच्छे से नहीं मिल रहा है तो आप इंटरनेट कनेक्शन की मदद से वाईफाई कॉलिंग कर सकते है।
Wifi calling कैसे काम करता है?
जिस तरह VoLTE काम करता है ठीक उसी प्रकार VoWiFi calling भी काम करता है। मलतब कि Voice Over Wifi calling।
यह एक तरह ही टेक्नॉलोजी होती है। या तो आप ऐसा भी कह सकते है कि हमारे स्मार्टफोन में एक तरह का हार्डवेयर लगा होता है जो वाईफाई कॉलिंग के फीचर्स को इनैबल करता है। मतलब कि हम उसी सॉफ्टवेयर के मदद से ही वाईफाई कॉलिंग कर पाते है।
अगर हमारा फोन वाईफाई के जरिए किसी इंटरनेट कनेक्शन के कनेक्ट है और हम उस समय कॉल पर किसी से बात करते है। अगर cellular network का सिगनल सही से नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आपका कॉल वाईफाई कॉलिंग पर automatically शिफ्ट हो जाता है।
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी दूसरा ऐप डाउनलोड नहीं करना होता है। बस आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर वाईफाई फीचर को ऑन कर दीजिए।
क्या Wifi calling सभी स्मार्टफोन में काम करता है?
यह सवाल काफी लोगों के माइन्ड में होगा कि क्या वाईफाई कॉलिंग सभी स्मार्टफोन में काम करता है? तो आपको इसका उत्तर बता दूँ कि नहीं। जी हाँ वाईफाई कॉलिंग सभी स्मार्टफोन में काम नहीं करता है।
वाईफाई कॉलिंग सभी स्मार्टफोन में काम नहीं करता है। यह केवल लैटस्ट स्मार्टफोन में काम करता है। और उसका फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेटेड होना चाहिए।
अगर आपका फोन 2020 में या 2021 में लॉन्च हुआ है तो आपके स्मार्टफोन में Wifi calling काम करेगा। कुछ ऐसे भी फोन है जो 2020 में लॉन्च हुआ लेकिन उसके वाईफाई कॉलिंग काम नहीं करता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट नहीं हुआ होगा।
और आपके पास ऐसी सिम होनी चाहिए जिसने वाईफाई कॉलिंग का फीचर्स लॉन्च किया हो।
Wifi calling को कैसे चालू करें? | VoWiFi calling कैसे करें?
वाईफाई कॉलिंग करने से पहले एक बार यह जरूर चेक कर लीजिये कि आपका स्मार्टफोन वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट करता है या नहीं। अगर आप चेक करना चाहते है कि आपका स्मार्टफोन वाईफाई कॉलिंग सपोर्ट करता है कि नहीं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो किजिए।
अगर आपके स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन दिखेगा तो मतलब कि आप वाईफाई से कॉल कर सकते है।
Wifi calling को कैसे चालू करें? | VoWiFi calling कैसे करें?
Step 1. Setting को open किजिए और connection या सिम कार्ड & मोबाईल डाटा पर क्लिक करें।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में सेटिंग ऐप को ओपन किजिए। और भी connection या mobile data & SIM card के ऑप्शन पर क्लिक किजिए। कुछ-कुछ मोबाइल में यह ऑप्शन की जगह network का ऑप्शन दिया होता।
Step 2. SIM को चुनिये।
अगर आप अपने मोबाइल फोन में दो सिम यूज करते है तो आप जिस भी सिम से वाईफाई कॉलिंग करना चाहते है उस सिम को सलेक्ट कर लीजिये। अगर आपके पास जीओ और एयरटेल के अलावा कोई दूसरी सिम है तो आप सबसे पहले चेक कर लीजिये कि वह सिम प्रोवाइडर आपके एरिया में वाईफाई कॉल की फेसिलिटी उपलब्ध किया है या नहीं।
Step 3. वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने सिम के नेटवर्क सेटिंग में जाए और वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन कर टैप किजिए। अगर आपके मोबाइल में वाई-फाई कॉल कर फीचर नहीं मिलता है तो आप समझ लीजिये आपके स्मार्टफोन में वाई-फ़ाई फीचर काम नहीं करता है।
Step 4. Wifi calling को enable कर लीजिये।
इसके बाद अगर आपके स्मार्टफोन में wi-fi कॉलिंग का ऑप्शन ऑन नहीं होगा तो उसे enable कर लीजिये।
इस तरह आप अपने स्मार्टफोन में वाईफाई कॉल कर सकते है।
क्या मेरे फोन में वाईफाई कॉलिंग है?
अगर आपका स्मार्टफोन लैटस्ट है तो आपके स्मार्टफोन में wi-fi calling का featurs जरूर होगा। आप वाईफाई कॉलिंग चेक करना चाहते है तो सेटिंग में जाए> मोबाइल नेटवर्क या सिम कार्ड> सिम कार्ड को चुनिये> इसके बाद wifi calling का फीचर मिल जाएगा।
वाईफाई कॉलिंग के फायदे
- वाईफाई कॉल की मदद से आपकी कॉल बिना ड्रॉप किये आवाज आएगी। और कॉलिंग एक्सपेरिएन्स काफी बढ़िया होगा।
- वाईफाई कॉल से आवाज बहुत ही क्लेयर आती है।
- अगर आपके स्मार्टफोन में cellular network weak है तो आप वाईफाई कॉल की मदद से बात कर सकते है।
- आप इसके लिए किसी भी wifi (hotspot) नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते है।
- आप बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किये वाईफाई कॉलिंग कर सकते है।
Wifi calling के नुकसान
वाईफाई कॉल के कुछ नुकसान भी है। चलिए वाईफाई कॉलिंग के नुकसान के बारें में जान सकते है।
- आपका hanset लैटस्ट होना चाहिए। अगर आपका स्मार्टफोन लैटस्ट नहीं होगा तो आपके मोबाइल में वाईफाई कॉल का फीचर नहीं मिलेगा।
- आप जिस भी ऑपरेटर का सिम यूज करते है उसमे वाईफाई कॉलिंग उपलब्ध होना चाहिए। जैसे कि जीओ, एयरटेल में वाईफाई कॉलिंग अवैलेबल है। और VI (Vodafone Idea) में भी कुछ एरिया में वाईफाई कॉल अवैलेबल है।
- वाईफाई कॉलिंग के लिए आपके सिम में रिचार्ज होना बहुत ही जरूरी है। भले ही आपके सिम में कम बैलेंस हो। लेकिन सिम कार्ड में रिचार्ज होना चाहिए। चाहे आप कोई सा भी रिचार्ज करवाएँ। जिसमे आउटगोइंग और इनकमिंग फेसिलिटी मिलती हो।
- अगर आपके स्मार्टफोन में सिम कार्ड नहीं है तब आप वाईफाई काल नहीं कर सकते है। और अगर आपके स्मार्टफोन में सिम और आपके फ्लाइट मोड में अपने फोन को रखा है तब भी आप वाईफाई कॉलिंग नहीं कर सकते है।
Wifi calling से जुड़ी कुछ जानकारी
- अगर आपका हैन्ड्सेट नया नहीं है तो आप उसमे wi-fi call नहीं कर सकते है। आपका हँडसेतन्य होना चाहिए और आपके स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट होना चाहिए।
- आपका फोन कॉल के समय किसी भी वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए, चाहे वह आपके घर का वाईफाई हो, ऑफिस का वाईफाई हो या फिर पब्लिक वाईफाई हो। बस वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए।
- अगर कॉलिंग के समय आपके स्मार्टफोन में ऊपर वाईफाई का आइकान आ रहा है तो आप समझ लीजिये कि उस समय आपके स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग ऑन है।
- अगर आपके पास जीओ या एयरटेल की सिम है तो आप वाईफाई कॉलिंग बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते है। इसके अलावा आपके पास जो भी सिम है आप एक बार चेक कर लीजिएगा कि उस सिम में वाईफाई कॉल फ्री है या नहीं।
- BSNL में वाईफाई कॉल के लिए आपको पैसे देने पड़ते है।
आज आपने क्या सीखा?
आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा कि Wifi calling क्या होता है? वाईफाई कॉलिंग कैसे काम करता है? वाईफाई कॉलिंग कैसे काम करता है? इसी के साथ आपको वाईफाई कॉल से जुड़ी और भी ढेर सारी जानकारी शेयर किया हूँ।
Wifi calling के लिए आपका स्मार्टफोन लैटस्ट होना चाहिए और आपके सिम में थोड़ा बहुत बैलन्स होना चाहिए। कुछ सिम आपको फ्री में वाईफाई कॉलिंग उपलब्ध करती है जैसे कि जीओ, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल।
तो वहीं कुछ सिम में वाईफाई कॉल करने के लिए आपको wifi call प्लान लेना पड़ता है। जैसे कि अगर आप एक BSNL सिम यूजर है तो आपको वाईफाई कॉलिंग के लिए प्लान को लेना होता है।
nice post