Lockdown के समय में Internet Speed Slow होना और Internet Data जल्दी खत्म होना बहुत ही आम बात हो चुका है। ऐसे हर व्यक्ति का एक ही सवाल है अपने Internet की Speed को कैसे बढ़ाए? और। अपने इंटरनेट की डाटा को कैसे बचाएं? ।
और आज हम आपको जो App बताने जा रहे हैं यह आपकी दोनों ही दिक्कतों को खत्म कर देगा। आपके फोन की डाटा को भी बचाएगा इसके अलावा आपके Internet Speed भी बढ़ाएगा।
Table of Contents
Internet Ki Speed Kaise Badhaye In Hindi
एप्लीकेशन का नाम: NetGuard App
इस एप्लीकेशन का नाम है NetGuard Play Store में यह आसानी से मिल जाता है, 1 मिलियन से ज्यादा इसके डाउनलोड है। इस App का काम ये है, आप किसी भी App का Internet Connaction बंद कर सकते हैं इस App से।
बस इस App को आप इनस्टॉल करने के बाद ओपन करिए, अउसके के बाद ऊपर आपको एक बटन दिखेगा उस बटन को आप इनेबल कर दीजिए।
ये भी देखें 5 कमल के ऍप्लिकेशन्स Locations Tracker App भी।
इनेबल करने के बाद आपको कुछ परमिशन देनी होगी। एक पॉपअप आपकी स्क्रीन में आएगा वहां पर आप “ok” पर क्लिक कर दीजिए। अब आपके फोन की सेटिंग आपके सामने आएगी “Battery optimisation” ये परमिशन आप देना चाहिएं तो दे सकते हैं नहीं तो इस पेज को बैक कर दीजिए।
ऐसे करेगा काम ये App
अब इस एप्लीकेशन के अंदर वह सभी एप्लीकेशन आ जाएंगे जितने भी आपके फोन में हैं। इस App की मदद से आप उन सब ही Apps का Internet Connaction बंद कर दीजिए जिन Apps को आप उस वक़्त इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
यहां पर आपको हर एप्लीकेशन के आगे दो आइकन दिखेंगे एक Mobile Mobile का और एक Wi-Fi Network का। यानी कि अगर आप चाहते हैं कि यह एप्लीकेशन का सिर्फ Mobile Mobile बंद हो जाए और Wi-Fi Network ऑन रहे तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।
या आप चाहे उस एप्लीकेशन का Internet पूरी तरह से बंद ही हो जाए तो आप Wi-Fi Network और Mobile Data दोनों को ही बंद कर सकते हैं।
ऐसे बढ़ेगी आपके Internet Speed
ऐसा करने से उन एप्लीकेशन का Internet पूरी तरह से बंद हो जाएगा और वह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में बैकग्राउंड में रन नहीं करेंगे। जिस के कारण आपके मोबाइल का डाटा भी बचेगा। इसके अलावा आपके Internet की Speed भी बढ़ेगी,
क्योंकि जब आप एक साथ ज्यादा एप्लीकेशन का इंटरनेट बंद कर देंगे तब आपके फोन में जितनी भी इंटरनेट की स्पीड है वह सिर्फ उसी ही एप्लीकेशन को मिलेगी जिसको आप उस वक्त इस्तेमाल कर रहे हैं। और सबसे अच्छी चीज है आपको कोई भी फालतू के ऐड (Ads) भी देखने को नहीं मिलेंगे।