Internet Slow Kyu Chalta Hai – इंटरनेट स्लो क्यों चलता है,

Internet Slow Kyu Chalta Hai ?  इसके पीछे के बहुत सारे कारण हैं, लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण कारण बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपके मोबाइल में इंटरनेट स्लो चलता है। और साथ ही साथ आपको ये भी बताएँगे कि आप अपने इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं।

नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें?

1. इंटरनेट स्लो होने का पहला कारण यह है अगर आपको इंटरनेट की स्पीड पीछे से ही स्लो मिल रही है, यानी के जो आपका नेटवर्क प्रोवाइडर है वो आपको इंटरनेट की स्पीड धीमी देता है। ऐसे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं आपको उसी ही स्पीड में गुजारा करना होगा या आप उस प्रोवाइडर से कंप्लेंट कर सकते हैं।

Cache Data को Clear करें 

2. अगर आपको पीछे से इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिल रही है, लेकिन आपके स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा स्लो चल रही है इसका पहला कारण है आपके फोन में Cache Data  का इकट्ठा हो जाना।

इसके लिए आप अपने फोन की Setteings >Storage में जाइए उसके बाद आपको Cached Data, या Cached Files फीचर मिलेगा उस पर क्लिक करिए और Cached Data, Clear कर दीजिए। याद रखें Data Clear नहीं करना है।

अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं मिलती है तब आप अपने फोन की Settings >Apps में जाने के बाद वहां पर जितने भी एप्लीकेशन है आपको हर एक एप्लीकेशन में एक-एक करके ओपन करना होगा और ओपन करने के बाद आपको Storage का ऑप्शन मिलेगा Storage पर आप क्लिक करेंगे वहां पर आपको मिलेगा Catch Data का ऑप्शन।

ऐसे आपको एक एक एप्लीकेशन में जाकर Cached Files  को Clear करना होगा हर एप्लीकेशन से।
ऐसा करने से आपके बैकग्राउंड में इंटरनेट जायदा इस्तेमाल नहीं होगा और आपकी इंटरनेट की स्पीड थोड़ी बढ़ जाएगी।  

Internet Slow Kyu Chalta Hai

Internet Slow Kyu Chalta Hai


3. Thirt Party Apps डिलीट करें ?

3. एक बहुत बड़ा कारण है आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो होने का। कई एप्लीकेशन हमारे स्मार्टफोन में ऐसे भी होते हैं जो एप्लीकेशन बैकग्राउंड में ज्यादा रन करते हैं जैसे के Phone cleaner, Battery Booster, cooler Master, etc. इन जैसे एप्लीकेशन को देलेट कर दीजिए। क्योंकि यह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में रन करते हैं और आपके इंटरनेट की खपत भी ज्यादा होती है जिसके कारण इंटरनेट की स्पीड भी स्लो रहती है।

4. गेम लैगिंग का सब से बड़ा कारण? 

4. ये एक बहुत बड़ा कारण है, इंटरनेट से सर्वर का रिस्पांस देरी से करना। जिसके कारण आपके ऑनलाइन गेमिंग में लैगिंग प्रॉब्लम भी होती है।

कई बार क्या होता है हमारे स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड फास्ट मिलती है, लेकिन उसके बावजूद भी हमारे PUBG जैसे गेम में Ping हाई रहता है, जिसके कारण गेमिंग में लैगिंग प्रॉब्लम शुरू हो जाती है।

ऐसे करे ठीक गेम लैगिंग

इसको फिक्स (Fix) करने के लिए आप अपने फोन की Settings > Mobile Network > Sim Cards में जाइए और जिस सिम में आप इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं उस सिम पर जाइए। और वहां पर आपको APN की सेटिंग मिलेगी (Access Point Names) पर आप क्लिक करिए, जो आपका बाय डिफॉल्ट APN है उस पर आप को क्लिक करना है।

अब वहां पर आपको APN की सेटिंग मिल जाएगी नीचे आपको एक Server का ऑप्शन मिलेगा उसमें www.google.com लिख देना है और सेव कर देना है।
क्योंकि गूगल का सर्वर बहुत फास्ट होता है, यह सेटिंग करने के बाद सर्वर इंटरनेट के कनेक्शन को रिस्पांस तेजी से करेगा और लैगिंग प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।

Wi-Fi Users ऐसे करें ठीक 

लेकिन अगर आप कोई ब्रॉडबैंड कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं उसके लिए आपको अपने Wi-Fi आइकन पर क्लिक कर के दबा कर रखना है और आपके वाईफाई की सेटिंग ओपन हो जाएगी। उसके बाद आप अपने नेटवर्क पर क्लिक करिए जिससे आप कनेक्टेड हैं उसके बाद आप नेटवर्क डिटेल में आ जाएंगे।

अब यहां पर जो सेटिंग मिलती है नीचे आप ढूंढिए  DNS 1  DNS 2 लिखा हुआ होगा DNS 1 में 8.8.8.8 और DNS 2 में 8.8.4.4 लिख कर सेव कर दीजिए। यह गूगल के सर्वर का DNS है।

5. सर्वर का रिस्पांस देरी से करना ping, ms.   

अब आपको यहां जान लेना चाहिए ये जो सरवर है यह लोकेशन पर डिपेंड करता है, कि आप जिस लोकेशन पर हैं उस वक्त उस लोकेशन पर आपके नेटवर्क को जो सरवर रिस्पांस कर रहा है उस सर्वर की स्पीड कितनी है।  ऐसे में यह जानना आपके लिए मुश्किल हो जाता है और आपके इंटरनेट की स्पीड भी स्लो रहती है।

5. इसके लिए मैं आपको एक एप्लीकेशनबता रहा हूँ जिसका नाम है Net Optimizer यह एप्लीकेशन आपको आपके लोकेशन के हिसाब से आपको एक अच्छा सर्वर DNS प्रोवाइड करता है। इस ऐप को ओपन करेंगे वहां पर आपको Activate का ऑप्शन मिलेगा।  Activate पर आप क्लिक करेंगे तो ऑटोमेटिक आपके लोकेशन के हिसाब से फ़ास्ट Server Activate कर देगा।

यहाँ से डाउनलोड करें

आपके मोबाइल के नेटवर्क के आइकॉन के पास VPN लिखकर आ जाएगा लेकिन ध्यान रखें यह एप्लीकेशन VPN नहीं है। सिर्फ यह आपको एक फ़ास्ट सर्वर DNS प्रोवाइड करता है।

यहां पर आपको एक अलग से DNS का भी ऑप्शन मिल जाता है यहाँ पर आप क्लिक करेंगे तो आप देख सकते हैं कि आपकी लोकेशन पर किस सरवर का DNS फास्ट मिल रहा है तो आप उसको भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment