Influencer Meaning In Hindi| इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कैसे कमाएँ?

Influencer क्या है? क्या आप Influencer meaning in hindi जानते है? आपने कही-न-कहीं Influencer शब्द का नाम जरूर सुने होंगे। इस समय न्यूज में भी Influencer शब्द का काफी इस्तेमाल होता है।

आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर कोई करता है। इस समय को सोशल मीडिया पैसे कमाने का एक जरिया बन चुका है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, इत्यादि चलाते है तो आपने जरूर देखा होगा कि लोग इन फ्लॅटफॉर्म पर वीडियोज़ बनाते है। यहाँ तक की बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते है।

काफी लोगों को लगता है कि वे केवल शौक के लिए या फैन फालोइंग के लिए बल्कि वे अपने सोशल मीडिया पर वे पैसे कमाने के लिए ऐक्टिव रहते है।

जो लोग सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाते है उनके हम social influencer कहते है। आज के इस आर्टिकल में हम Influencer के बारें में जानेंगे। और इस आर्टिकल में मै यह भी बताऊँगा कि Influencer कैसे बनते है? और Influencer पैसे कैसे कमाते है?

Influencer क्या होता है?

Influencer Meaning In Hindi

Influencer को हिंदी में प्रभावशाली व्यक्ति कहते है। इसके हिंदी मतलब से Influencer meaning in hindi साफ-साफ समझ में आ जाता है।

Influencer वह व्यक्ति होता है जिसके सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फालोइंग होता है। और उसे काफी लोग फॉलो करते है।

तथा वह व्यक्ति अपने कंटेन्ट, पोस्ट इत्यादि के जरिए लोगों को ज्ञान की बातें बताते है। इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया की मदद से लोगों को प्रभावित, मोटिवेत प्रभावित करते है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोज नए लोग जुडते है। लेकिन सभी लोग इन्फ्लुएंसर नहीं होते है। इन्फ्लुएंसर वहीं लोग होते है जिनके पास एक अच्छी फैन फालोइंग होता है, वे लोगों को ज्ञानपूर्वक जानकारी देते है।

जो भी सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों को पर प्रभावित करते है वे social influencer कहते है।

Influencer Meaning In Hindi

Influencer Meaning – प्रभावशाली व्यक्ति

इन्फ्लुएंसर को हिंदी में प्रभावशाली व्यक्ति कहते है। सोशल मीडिया पर जिस भी व्यक्ति को ज्यादा लोग पसंद करते है उन्हे इन्फ्लुएंसर कहते है।

सोशल इन्फ्लुएंसर भी कई प्रकार के होते है जैसे कि यूट्यूब इन्फ्लुएंसर, फ़ेसबुक इन्फ्लुएंसर, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, इत्यादि।

जैसे की आप एक यूटूबर है। और आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्स्क्राइबर है तो आप एक यूट्यूब इन्फ्लुएंसर कहलाएंगे। ठीक इसी प्रकार से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, फेसबुक इन्फ्लुएंसर, इत्यादि होते है।

Influencer कैसे बने? | इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कैसे कमाएँ?

अब काफी लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या मै influencer बन सकता हूँ? इन्फ्लुएंसर बनाने के लिए क्या करना होता है?

तो मै आपको बता दूँ कि हाँ, आप एक इन्फ्लुएंसर बन सकते है। इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करते एक influencer बन सकते है। चलिए जानते है कि इन्फ्लुएंसर कैसे बनते है? और इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कैसे कमाएँ?

अगर आप भी एक इन्फ्लुएंसर बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से समझिए और उसे अच्छी तरह से फॉलो करके आप भी एक इन्फ्लुएंसर बन सकते है।

Step 1. अपना एक niche चुनिये।

जिस प्रकार एक घर को बनाने से पहले उस घर की निव बनाई जाती है ठीक उसी प्रकार इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको पहले स्टेप में अपना niche चुनना होता है।

यह पर niche घर की निव की तरह होता है। Niche influencer का base होता है।

Niche का मतलब टॉपिक होता है। आपको जिस भी फील्ड में जानकारी है उसे अपना niche चुनिये।

जैसे की आपको fashion से जुड़ी जानकारी पता है तो आप अपनी जनक्री को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। जब आप लोगों को फैशन से जुड़ी जानकारी देते है तो आप एक fashion influencer कहते है।

वहीं आप इसी तरह आप टेक्नॉलाजी, vlogging, कॉमेडी, डांस, इत्यादि niche को चुन सकते है।

आपका जिस फील्ड में इन्टरेस्ट है और आपको उस फील्ड में ज्यादा जानकारी है तो आप उस niche को चुनकर उस टॉपिक से जुड़ी जानकारी को बाकी लोगों को बता सकते है।

इसलिए आपको सबसे पहले niche चुनना बहुत ही जरूरी है।

Step 2. एक Platform को चुनिये।

Niche चुनने के बाद अब बारी आती है platform चुनने की। जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया कि social influencer कई प्रकार के होते है।

प्रकार यानि की कई प्लेटफॉर्म होते है। Platform का मतलब की आप यूट्यूब इन्फ्लुएंसर, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, फ़ेसबुक इन्फ्लुएंसर, इत्यादि होता है।

आप यूट्यूब पर विडिओ बना सकते है, फ़ेसबुक पर विडिओ बना सकते है, इंस्टाग्राम पर रील अपलोड कर सकते है। आप इनमे से या कोई दूसरा प्लेटफॉर्म को चुन सकते है।

मेरे हिसाब से आप यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर चुन सकते है। क्योंकि यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके होते है। और बाकी के प्लेटफॉर्म से ज्यादा आप यूट्यूब प्लेटफॉर्म से कमा सकते है।

अगर आप डीटेल में जानना चाहते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को जरूर से पढिए।

Step 3. Content को अपलोड कीजिए।

Niche, platform चुनने एक बाद अब आप उस प्लेटफॉर्म पर कंटेन्ट को पब्लिश कीजिए।

जिससे की लोग आपकी वीडियोज़, फोटो, इत्यादि को देखे और आप से जुड़े। आप जितना अच्छा कंटेन्ट को पब्लिश करेंगे उतना अच्छा होगा।

अगर आपका कंटेन्ट अच्छी quality और उसमे सही जानकारी होगी तो लोग आपके ऊपर ट्रस्ट करेंगे।

अगर आपके ऊपर लोग ट्रस्ट करेंगे। इससे आपकी ऑडियंस अच्छी बिल्ड होगी।

Step 4. लगातार कंटेन्ट को पब्लिश और ऑडियंस engage रहें

अगर आप एक influencer बनना चाहते है तो आपको आलस नहीं करना होगा। आपको डेली या एक fixed समय पर कंटेन्ट को पब्लिश करना होता है।

आप अपना एक टाइम को फिक्स कर लीजिए। फिर उसी टाइम पर रोजाना पोस्ट को पब्लिश करिए।

इससे आपकी ऑडियंस को यह पता चल जाता है कि आपका कितने बजे कंटेन्ट को पब्लिश होता है। इससे ऑडियंस का एन्गैज बढ़ता है।

और समय-समय लाइव आकार अपनी ऑडियंस के साथ जुड़े। अगर आपकी ऑडियंस कोई भी यूजर प्रश्न पूछता है तो आप उसके प्रश्न का जवाब दें। और अपने विडिओ पर आए सभी कॉमेंट का रिप्लाइ करिए।

Step 5. अब आप Influencer बनाने के लिए तैयार है।

अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करते है तो आप एक influencer बन गए है। इसके बाद आप पैसे कमाने के लिए तैयार है।

अब आप अपने सोशल मीडिया पर हर अलग यह मेंसन कर दीजिए कि आप एक influencer है। इसके बाद आप स्पान्सर लेने के लिए तैयार है।

आपकी ऑडियंस आपके साथ जितनी एन्गैज रहेगी, आप उतना पैसे कमा सकते है।

अगर आपके पास कोई खुद का प्रोडक्टस या मर्चेंदिस है तो उसे उस प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते है।

Influencer बनकर किस किस तरह से पैसे कमाएँ?

यदि आप Influencer बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेट पर खुदका ओरिजनल content बनाकर provide करना होगा, तभी आप Influencer बनकर पैसे कमा सकते हैं। यहाँ हम आपको बताएंगे की आप किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इन्फ्लुएंसर बनकर।

अगर आप इंटरनेट पर किसी प्लेटफार्म पर कोई वीडियो बनाते हैं या खुदका ओरिजनल content बनाकर provide करते हैं और आपको काफी likes भी मिलते हैं और साथ ही आपके अच्छे followers भी हैं तो आप उससे अच्छे पैसे कमा सकते हो।

और यदि आपके फॉलोअर्स कम हैं तो आप फॉलोअर्स के बढ़ जाने पर नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।


1.Promotion करके पैसे कमाए

Influencer बनकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका promotion है। आप brand को promote करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके वीडियो पर बहुत सारे लाइक और बहुत सारे फॉलोअर्स हैं तो ब्रैंड आपसे संपर्क करके अपने product को प्रोमोट करने के लिए कहेंगे, इस तरह आप promotion करके पैसे कमा सकते हैं।

2.Sponsorship करके पैसे कमाए

और Influencer बनकर पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका Sponsorship है, जब आपके average फॉलोअर्स होते हैं तो कंपनियां sponsorship देती हैं आपको, जिसमे आपको उनके प्रोडक्ट का review करना होता है और उसके बदले में आपको वो पैसे देती हैं।

3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Influencer बनकर पैसे कमाने का तीसरा तरीका Affiliate मार्केटिंग है। और यह सबसे बेस्ट तरीका है जिससे आप किसी Product के बारे में बताकर या किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए Affiliated link का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

4.Branding करके पैसे कमाए

Influencer बनकर आप किसी भी अन्य सोशल मीडिया जैसे Instagram, YouTube आदि को प्रोमोट करके उनसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

5.Corperation करके पैसे कमाए

Influencer बनकर पैसे कमाने का पांचवा और आखिरी तरीका Corporation है। यदि आप एक बड़े creater हैं तो आप छोटे creators का सहयोग करके पैसे कमा सकते हैं। जब भी कोई छोटा क्रिएटर आपके साथ collabration करने के लिए कहे तो आप उससे पैसे इस चीज के पैसे ले सकते हैं।


आपको बता दें कि यह तभी संभव है जब आप इंटरनेट पर एक अच्छे Influencer हों और आपके फॉलोअर्स की संख्या ज़ादा हो; यदि आपका orignal content नहीं है और आपके फॉलोवर्स अच्छे नहीं है तो इसकी संभावना नहीं है कि कोई कंपनी या व्यक्ति कभी भी sponsorship या प्रोडक्ट promotion के लिए आपसे संपर्क करेगा, इसलिए अपने orignal content अपनी skills और अपने followers पर धयान देना बहुत ज़रूरी है।

Influencer बनाने के फायदे

Influencer बनाने के कई फायदे है। चलिए एक-एक करके influencer बनने के फायदे के बारें में जानते है।

  • Influencer बनाने के बाद आप पॉपुलर हो जाते है। आपको लोग जानने लगते है।
  • आपके पास तरह-तरह कंपनी से स्पान्सर्शिप आने लगते है। और आप खूब पैसे कमा सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि influencer बनकर पैसे कैसे कमाए? तो इसका सबसे अच्छा तरीका स्पान्सर्शिप है।
  • ज्यादा से ज्यादा influencer स्पान्सर्शिप से ही पैसे कमाते है। और दूसरा तरीका अफिलीएट मार्केटिंग है। तीसरा तरीका ads नेटवर्क है।
  • आप घर बैठे-बैठे influencer बन सकते है। आपको जॉब करने के लिए ऑफिस नहीं जाना पड़ता है।

Influencer बनाने के नुकसान

वैसे तो influencer बनाने के कुछ खास नुकसान नहीं है। लेकिन आपको छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखना होता है।

  • आपको सबसे पहले प्राइऑरटी अपने ऑडियंस को देना चाहिए। अगर आप ऑडियंस को नहीं देते है तो आपको नुकसान हो सकता है।
  • अपने कंटेन्ट में किसी भी गलत शब्द का ना इस्तेमाल करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सोशल influencer कैसे बनें।

Step 1. अपना एक niche चुने।
Step 2. एक प्लेटफॉर्म चुने।
Step 3. अच्छी qaulity का कंटेन्ट पब्लिश करें।
Step 5. एक फिक्स समय पर कंटेन्ट को पब्लिश करें।
Step 6. अपने ऑडियंस के साथ एन्गैज रहें।
Step 7. अब आप स्पान्सर्शिप लेकर पैसे कमा सकते है।

अगर आप इसे और भी आसान तरीके से समझना चाहते है तो मैंने ऊपर डीटेल में बताया है कि सोशल influencer कैसे बने?

Influcencer kya hota hai?

Influencer एक प्रभावशाली व्यक्ति होता है। जो अपने तरफ दूसरों को आकर्षित करता है।

Social Media Influencer क्या है?

जो लोग Youtube, Facebook, Instagram, इत्यादि सोशल मीडिया पर फेमस होते है उसे हम सोशल मीडिया influencer कहते ह

क्या मै इन्फ्लुएंसर बन सकता हूँ?

हाँ, आप बिल्कुल इन्फ्लुएंसर बन सकते है। इन्फ्लुएंसर बनाने के मेन पॉइंट्स को मैंने ऊपर डिस्कस किया हुआ है।

क्या इन्फ्लुएंसर बनाना आसान होता है?

यह आप पर depend करता है कि आप किस तरह से काम करते है। कुछ लोग बड़े आसानी से इन्फ्लुएंसर बन जाते है तो वहीं कुछ लोगों को इन्फ्लुएंसर बनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

आज अपने क्या सीखा?

इस समय इन्फ्लुएंसर लोग काफी अच्छे पैसे कमा रहे है। हर कोई इन्फ्लुएंसर बनाना चाहता है। लेकिन कुछ ही लोग सक्सेसफूल इन्फ्लुएंसर बन पाते है।

इन्फ्लुएंसर केवल वही लोग बन पाते है जो अच्छी तरह से काम करते है। Timepass, आलस करने वाले लोग कभी भी इन्फ्लुएंसर नहीं बनते है।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको influencer meaning in hindi, इन्फ्लुएंसर कैसे बनें? influencer बनकर किस किस तरह से पैसे कमाए? और इसी के साथ इन्फ्लुएंसर से जुड़ी काफी सारी जानकारी दिया हूँ।

इन्फ्लुएंसर के प्रति आपकी क्या राय है? हमे कमेन्ट करके जरूर से बताइएगा।

धन्यवाद।।।

Leave a Comment