Google Verified Calls App Download Kaise Kare। हाल ही में Google ने Verified Calls नाम का एक फीचर लॉन्च किया है जो कि Google Phone App में ही शामिल है। यह फीचर आपको Caller ID की पहचान कराएगा और सीधा सीधा Truecaller को कड़ी टक्कर भी देगा।
Table of Contents
क्या है Google Verified Calls ?
जैसा कि आप सभी जानते हैं आए दिन न जाने कितने फ्रॉड होते हैं कोई Paytm का नाम लेकर फ्रॉड करता है, तो कोई Bank का नाम लेकर फ्रॉड करता है, जिन लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है वह लोग बहुत जल्दी यकीन कर लेते हैं कि यह हमारे बैंक से बोल रहे हैं या फिर Paytm वाले बोल रहे हैं, और अपने पर्सनल डिटेल उनको दे देते हैं जिसके बाद उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं वह फ्रॉड। इस ही को देखते हुए Google ने Google Verified Calls फीचर लॉन्च किया है।
Google Verified Calls में क्या है ख़ास ?
अगर कोई भी कंपनी आपको Call करेगी तो वह Google की तरफ से Verified होगा नंबर Verified Mark भी आपको देखने को मिल जाएगा कॉलर स्क्रीन पर।
इसके अलावा आपको स्क्रीन पर यह भी दिखेगा कि कॉल करने वाले का क्या रीजन है जैसे कि आप के पास कोई डिलीवरी ब्वॉय Call करता है, तो आपकी स्क्रीन पर लिख कर आएगा Food Delivery अगर बैंक से Call आता है, और बैंक जिस रीजन से Call करता है वही रीजन आपके स्क्रीन पर दिखेगा, इसका मतलब यह है कि आप Call रिसीव करने से पहले यह जान जाएंगे कि आपको जो Call कर रहा है वह किस रीजन से कर रहा है, कहीं कोई फ्रॉड तो नहीं है।
SMS को भी करता है Verified
इस ही तरह से अगर आपको कोई SMS करता है किसी कंपनी के नाम से तो भी आपको Google Verified कर के बता देगा कि यह SMS करने वाले फ्रॉड है या वाकई में कोई कंपनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह फीचर Google के Phone App में ही शामिल है।
क्या हर फ़ोन में नहीं मिलेगा Verified Calls Feature ?
Google Verified Calls फीचर को Google ने सभी Android यूजर्स के लिए लांच किया है, लेकिन दिक्कत इस बात की है Google Phone App हर Android स्मार्टफोन में नहीं चलता है Google Phone App स्पेशली Pixel Phone के लिए लांच किया गया था।
और उन स्मार्टफोन में भी Google Phone App मिल जाता है जो स्मार्टफोन Android Stock पर रन करते हैं। बाकी अगर आप Redmi या Realme या इसके अलावा कोई भी ऐसा स्मार्टफोन चलाते हैं जिसमें Google Phone App सपोर्ट नहीं करता है तो, Google Verified Calls फीचर आप अपने बाय डिफॉल्ट Phone App में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
ऐसे करें Download Google Verified Calls App
टेंशन की बात नहीं है आप अपने किसी भी Android Smartphone में जिसका Android Version 8 / 9 से ज़ादा है उसमे Google Phone App इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए मैंने एक लिंक दिया है इस लिंक पर क्लिक करके सीधा Play Store पर पहुंच जाएंगे।
अब यहां पर आपको लिखा हुआ दिखेगा Your device isn`t compatible with this version पर आप इसको नजरअंदाज कर दीजिए और नीचे की तरफ जाइए और वहां पर आपको Beta Program दिखेगा और आप Beta Program Join पर क्लिक करके Join कर लीजिए। उसके बाद बैक हो जाइए वापस से आप इस लिंक पर क्लिक करिए, और फिर आप देखेंगे Play Store में Google Phone App इंस्टॉल करने के लिए मौजूद होगा।
Google Verified Calls App Download
आपको बता दूँ Google Phone App, Google ने सभी Android यूजर्स के लिए लांच करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिलहाल अभी यह Beta वर्जन में ही है।
जब आप Google Phone App इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद इसको आप अपने स्मार्टफोन में Default App सेट कर दीजिए। उसके बाद आप Google Verified Calls Feature का पूरा मजा ले सकते हैं। कोई भी आपको Call करेगा आप उसकी पहचान कर सकते हैं, फ्रॉड होने से बच सकते हैं, साथ ही साथ आप Call रिसीव करने से पहले यह पता कर सकते हैं कि जो कंपनी आपको Call कर रही है वह किस रीजन से कर रही है।
Good
Good 🙂