काफी सारे प्रश्न आ रहे है कि E-Shram card क्या है?, E-Shram card कैसे बनवाएँ? अभी तक काफी लोगों को E-Shram card के बारें में नहीं पता है।
E-Shram card भारत सरकार की एक योजना है। जो की खासकर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के फायदें के लिए बनाया गया है।
हालांकि की यह योजना 26 अगस्त 2021 को ही E-Shram portal पर लॉन्च कर दी गई थी। लेकिन उस समय इस E-Shram card के बारें में लोगों को जानकारी नहीं थी। इस समय काफी ज्यादा संख्या में लोग अपने E-Shram card बनवा रहे है।
ऐसे में लोगों के बीच काफी सारे ऐसे प्रश्न आ रहे है जिन प्रश्न का उत्तर उन्हे नहीं पता है जैसे कि E-Shram card के लाभ, E-Shram card mobile से कैसे बनाएँ?, E-Shram card कौन-कौन बनवा सकता है?
अगर आपके मन में भी इस प्रकार का E-Shram से जुड़ा कोई भी सवाल आ रहा है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद E-shram से जुड़े सारे सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा।
Table of Contents
E-shram Card क्या है?
E-shram card भारत सरकार द्वारा लांच की गई एक योजना है। इस योजना को भारत सरकार ने अगस्त 2021 में लॉन्च की थी। समय तो यह E-shram card Yojana पापुलर नही थी लेकिन आज यह योजना काफी पापुलर है।
यह योजना खासकर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए बनाया गया है। क्योंकि सरकार के पास असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों का कोई भी डाटा नही था।
सही डाटा न होने के कारण जब भी सरकार कोई योजना लाती थी तो असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी मजदूर उस योजना का लाभ नही ले पा रहे थे।
इसलिए सरकार ने E-shram card Yojana को launch किया। E-shram card बनवाने के बाद सभी मजदूरों का डाटा सरकार के पास चला जायेगा। जिससे कि जब भी सरकार कोई नई योजना को लॉन्च करेगी तो सभी मजदूरों को उस योजना का लाभ अच्छे से मिल जायेगा।
E-shram card आधार कार्ड की ही तरह होगा। आप इस कार्ड को आधार कार्ड की जगह इस्तेमाल भी कर पाएंगे। यह कार्ड दिखने भी बिल्कुल आधार कार्ड की ही तरह लगता है।
E-shram कार्ड के फायदे
E-shram कार्ड के बहुत सारे फायदे है। जिस तरह आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के कई सारे फायदे है ठीक उसी प्रकार E-shram के कई सारे फायदे है।
कुछ फायदों के बारे में मैंने प्वाइंट टू प्वाइंट आपको बताया हूं। आप E-shram card ke fayade के बारे में जान skte hai।
E-shram Card ke Fayde
- E-shram card की मदद से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर देश के किसी भी जगह में आसानी से जॉब पा सकते है।
- अगर बाई चांस किसी कारणवश व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है या फिर व्यक्ति जिंदगी भर के लिए विकलांग हो जाता है तो उस व्यक्ति को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा का लाभ ले सकता है।
- E-shram Card बनवाने के बाद असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी व्यक्ति का डाटा सरकार के पास चला जायेगा। जिससे सरकार उन सभी लोगो तक अपनी योजना को पहुंचा सकती है।
- पहले सरकार के पास सही मात्रा में डाटा नही था इसलिए सरकार इन लोगो तक सरकारी योजना को नहीं पहुंचा पाती थी।
- कुछ राज्यों की राज्य सरकारें E-shram card धारकों के अकाउंट में प्रति महीने ₹500 रुपए भेज रही है। यह ₹500 रूपया उन्ही लोगो को मिलेगा जिनके पास E-shram card होगा।
- इस कार्ड को बनवाने के बाद सरकार असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगो को बाकी के अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है। जैसे की जन-धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इत्यादि जैसे और अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकते है।
- OP ka matlab kya hota hai?
- इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कैसे कमाएँ?
- Antim full movie download filmyzilla Filmyhit Filmywap
E-shram card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
E-shram card हर वो व्यक्ति बनवा सकता है जो असंगठित क्षेत्रों में काम करता है। अगर आप भी असंगठित क्षेत्रों में काम करते है तो आप अभी अपना E-shram card जरूर से बनवाँ लें।
E-shram card के बहुत सारे फायदे मिलने वाले है। E-shram के फ़ायदों के बारें में मैंने ऊपर पूरे डीटेल में बनवाया है।
अगर आप भी अपना E-shram card बनवाना चाहते है तो डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगा। इन डॉक्युमेंट्स के बिना आप अपना E-shram card को नहीं बनवा सकते है।
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
E-shram card बनवाते वक्त इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
E-shram card कैसे बनाते है?
चलिए अब जानते है कि E-shram card कैसे बनवाएँ? E-shram card बनवाना बहुत ही आसान है। E-shram कार्ड को आप दो तरीके से बनवा सकते है। पहला तरीके में आप किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर बना सकते है। और दूसरा तरीके में आप घर बैठे-बैठे E-shram card बनवा सकते है।
E-shram card कैसे बनाते है?
जन सेवा केंद्र से E-shram card बनवाने के लिए आप ऊपर बताएँ गए डॉक्युमेंट्स को लेकर अपने एरिया के किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाइए।
और वहाँ पर आप अपने डाक्यमेन्ट और कुछ जानकारी जन सेवा केंद्र के क्लाइंट को दीजिए। उसके बाद आपको अपने fingerprint को वेरीफ़ाई करवाना होगा।
इसके बाद जन सेवा केंद्र पर काम करने वाला व्यक्ति कुछ मिनट्स में आपका E-shram card बनाकर दे देगा।
Mobile से e-shram card कैसे बनवाएँ?
दूसरे मेथड में आप घर बैठे-बैठे अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है। इसलिए लिए आपको एक इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल या लैपटॉप की जरूरत होगी। आप अपने मोबाइल के मदद से भी आसानी से अपना E-shram card बनवा सकते है।
Mobile से ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए भी ऊपर बताएँ गए डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप mobile से ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते है तो नीचे दीजिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो कीजिए।
अब अपने आपको बताने जा रहा हूँ की E-shram card को online kaise बनवाएँ? इस मेथड्स को फॉलो करने के पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को खोलिए। और 3-dot पर क्लिक करने अपने browser को desktop mode पर लीजिए। उसके बाद नीचे दिए steps को फॉलो कीजिए।
Step 1. अपने web browser में ई-श्रम portal पर जाइए।
आप अपने ई-श्रम कार्ड को अनलाइन केवल ई-श्रम पोर्टल की ही मदद से बनवा सकते है। यहाँ पर क्लिक करने आप ई-श्रम के पोर्टल पर जा सकते है।
Step 2. मोबाईल नंबर और कैपचा भर कर sent OTP क्लिक कीजिए।
अब आप जिस भी व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड अनलाइन बनाना चाहते है उस व्यक्ति के आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर link है उस नंबर को लिखकर कैपचा को भरिए। नीचे दिए गए दोनों ऑप्शन को no सिलेक्ट करके Sent OTP बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 3. OTP भरकर submit कर क्लिक करें?
इसके बाद आपके आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा। OTP भरने के बाद submit ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4. आधार नंबर भरिए।
इसके बाद आप अपना आधार नंबर लिखिए। फिर OTP ऑप्शन को चुनिये। अब दिए गए captcha को सही से भरिए। इसके बाद आप नीचे दिए गए terms के ऑप्शन के सामने दिए गए बॉक्स को टिक करके submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5. OTP को लिखकर validate option पर click करें।
अब आधार कार्ड की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP को भरकर validate बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 6. Continue to Enter other details option पर click कीजिए।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर आधार कार्ड से आपकी सारी डीटेल दिखने लगेगा। नीचे स्क्रॉल करके आप term & condition option को tick करके “Continue to Enter other details option” ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 7. अपनी पर्सनल जानकारी को भरिए।
अपना ईमेल अड्रेस, पिता का नाम, जाति, ब्लड ग्रुप, Emergency मोबाइल नंबर, इत्यादि भरकर save & continue बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step 8. अपना अड्रेस डीटेल भरकर पर save & continue बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 9. अब आप अपनी शिक्षा (education) डीटेल को भरिए।
Step 10. अपना occupation (जो काम करते है) भरिए।
Step 11. अब आप अपना बैंक अकाउंट डीटेल भरकर save & continue बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step 12. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। सभी जानकारी मैच करने के बाद submit पर क्लिक कर दीजिए।
इन स्टेप्स के बाद आपका ई-श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप अपने E-shram card pdf को download कर सकते है।
E Shram card correction कैसे करें?
अगर आपसे ई-श्रम कार्ड बनाते वक्त कुछ गलती हो गई है। तो आप e-shram card correction in hindi की मदद से अपने श्रम कार्ड में हुई गड़बड़ी को ठीक कर सकते है।
Step 1. सबसे पहले कोई भी web browser को खोलिए।
Step 2. इस link (https://www.eshram.gov.in/) पर क्लिक कीजिए।
Step 3. Already registered बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 4. आधार से लिंक मोबाईल नंबर डालकर कैपचा को भरकर send OTP बटन पर क्लिक करें।
Step 5. अब आधार नंबर लिखर submit option पर क्लिक कीजिए।
Step 6. OTP लिखकर validate पर क्लिक करें।
Step 7. Update profile पर click कीजिए।
इसके बाद आप अपने ई-श्रम कार्ड में करेक्शन करके submit कर दीजिए।
ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
अगर अपने अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो अब बारी आती है कि ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? या फिर ई-श्रम कार्ड की किस्त कैसे कैसे चेक करें? तो मै आपको बता दूँ की ई-श्रम पोर्टल पर ऐसा कोई फीचर नहीं है जिसकी मदद से आप ई-श्रम कार्ड की किस्त चेक कर सकें।
ई-श्रम किस्त को आप केवल अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करके पता कर सकते है। और जब अपने बैंक अकाउंट में ई-श्रम की किस्त आएगी। तो आपको रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक मैसेज या जाएगा। जिसमे सारी डिटेल्स बताई गई होंगी।
या तो आप अपने बैक अकाउंट को भी चेक करके पता कर सकते है कि आपके बैंक अकाउंट में किस्त आई है या नहीं।
FAQs
E-Shram किस्त कैसे चेक करें?
आप अपना बैंक अकाउंट चेक कीजिए। अगर आपके बैंक अकाउंट में ई-श्रम की कोई किस्त आएगी तो आपको एक मैसेज आएगा।
E-Shram card eligibility in hindi
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला हर व्यक्ति ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है।
फोन से e shram card apply कर सकते है?
हाँ आप फोन या लैपटॉप से घर बैठे-बैठे e shram card के लिए अप्लाइ कर सकते है। मैंने इस आर्टिकल में बताया है कि मोबाइल से ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाते है।
एक विद्यार्थी e shram card के लिए apply कर सकता है?
अगर विद्यार्थी की उम्र 16 वर्ष के अधिक है और वह किसी असंगठित क्षेत्र में काम करता है तो वह ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते है।
E-Shram की official website कौन-सी है?
E-Shram की official website https://www.eshram.gov.in/ है।
E-Shram card को केवल जन सेवा केंद्र से बनवाया जा सकता है?
आप ई-श्रम कार्ड को जन सेवा केंद्र से भी बनवा सकते है। या तो आप अपना ई-श्रम कार्ड मोबाइल से भी बना सकता है। मैंने ऊपर बताया है कि online e-shram card कैसे बनवाएँ।
E-Shram help line number
Phone Number – 011-23389928
E-Shram का पैसा क्यों नहीं आया?
अगर अपने अपना ई-श्रम कार्ड जल्द बनवाए है और आपके अकाउंट में पैसा नहीं आया है तो थोड़े दिन तक इंतज़ार कीजिए। आपके बैंक अकाउंट में ई-श्रम की किस्त जल्द ही आएगी।
E-Shram मे mistake को कैसे सुधारें?
हा, आप ई-श्रम में गलती को सुधार कर सकते है। ई-श्रम में गलती सुधारने के लिए इस स्टेप्स E Shram card correction कैसे करें? को फॉलो कीजिए।
E-Shram launch date
E-Shram योजना 26 अगस्त 2021 को लॉन्च हुई थी।
सरकारी जॉब करने वाले व्यक्ति e shram card बनवा सकते है?
नहीं, सरकार जॉब करने वाले व्यक्ति ई-श्रम कार्ड को नहीं बनवा सकते है। ई-श्रम कार्ड को केवल असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्ति बनवा सकते है।
E-Shram की last डेट क्या है?
अभी तक E-Shram card बनाने की लास्ट डेट नहीं बताया गया है। जैसे ही कोई जानकारी आती है तो मै इस आर्टिकल को अपडेट कर दूंगा।
E-Shram card कौन-कौन बनवा सकता है?
E-Shram card को केवल असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर बनवा सकते है।
ई-श्रम की पहली किस्त कब आएगी?
ई-श्रम की पहली किस्त कुछ राज्यों में भेज दी गई है। जैसे की की उत्तर प्रदेश में ई-श्रम की पहली किस्त भेज दी गई है। धीरे-धीरे सभी राज्यों में ई-श्रम की पहली किस्त भेज दी जाएगी।
ई-श्रम कार्ड बनने के बाद क्या करे?
ई-श्रम कार्ड बनवाने के बाद आप कार्ड को प्रीन्टाउट कराकर अपने पास रख लीजिए। जब भी भविष्य में कोई लाभ मिलेगा तो आप ई-श्रम कार्ड के मदद से कर सकते है।
ई-श्रम कार्ड कैसे रिजेक्ट करें?
अगर आप किसी कारणवश अपने ई-श्रम कार्ड को डिलीट या रिजेक्ट करवाना चाहते है तो आप ई-श्रम कार्ड को रिजेक्ट या डिलीट नहीं कर सकते है। अभी तक ई-श्रम पोर्टल पर ऐसा कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है जिसकी मदद से आप अपने ई-श्रम कार्ड को रिजेक्ट कर सकते है। उम्मीद है कुछ समय बाद रिजेक्ट ऑप्शन अपडेट हो जाएगा।
ई-श्रम कार्ड नया बना कैसे देखें?
अगर आप अपने नए बने ई-श्रम कार्ड को देखना चाहते है तो इसके लिए आप ई-श्रम पोर्टल पर जाइए और अपने आधार कार्ड व मोबाईल नंबर की मदद से लॉगिन कीजीए। ई-श्रम पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आप वहाँ से अपने ई-श्रम कार्ड को देख सकते है और ई-श्रम कार्ड को बनवा भी सकते है।
मेरे पास ई-श्रम कार्ड है उसको ई श्रम पोर्टल पर दर्ज करवाना पड़ेगा क्या?
नहीं, अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आप ई-श्रम कार्ड न ही बनवाए तो अच्छा है। क्योंकि ई-श्रम कार्ड केवल असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर, व्यक्ति बनवा सकते है।
जो व्यक्ति विकलांग है पहले से इसके लिए क्या लाभ मिलेगा ई श्रम कार्ड से बताये?
ई-श्रम कार्ड के कई फायदे है। अभी सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में प्रति माह 500 रुपये भेज रही है। आने वाले समय में और भी अन्य लाभ मिलेंगे।
क्या ई-श्रम कार्ड पोस्ट से प्राप्त होगा?
नहीं, ई-श्रम कार्ड को आप अनलाइन डाउनलोड कर सकते है। ई-श्रम कार्ड पोस्ट से प्राप्त नहीं होगा।
पढ़ने वाले बच्चों का ई श्रमिक कार्ड अलग से बनता है?
नहीं, ई-श्रम कार्ड वही लोग बनवा सकते है जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते है।
ई-श्रम कार्ड नुकसान क्या है?
ई-श्रम कार्ड केवल असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर ही बनवा सकते है। यह योजना खासकर केवल असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्ति के लिए ही लाया गया है। अगर आप एक स्टूडेंट, सरकार जॉब करने वाले कर्मचारी, प्राइवेट जॉब करते है तो भविष्य में आगे चलकर आपके लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप असंगठित क्षेत्रों में काम नहीं करते है तो आप अपना ई-श्रम कार्ड न बनवाए। तथा कोई भी स्टूडेंट ई-श्रम कार्ड न बनवाए तो ही उसके लिए अच्छा होगा। क्योंकि आगे चलकर कई समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि E-Shram card क्या है?, E-Shram card कैसे बनवाएँ? E-Shram कार्ड के फायदे क्या-क्या है? और इस आर्टिकल मैने आपको E-Shram कार्ड के बारें में पूरी जानकारी दी है।
ई-श्रम कार्ड को केवल पिछड़े लोग या असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्ति बनवा सकते है।
अगर आप सरकार या बढ़िया प्राइवेट जॉब करते है तो ई-श्रम कार्ड को न बनवाएँ। आप ई-श्रम कार्ड को किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर बनवा सकते है। या तो आप घर बैठे-बैठे अनलाइन मोबाइल/लैपटॉप की मदद से अपना ई-श्रम कार्ड को बनवा सकते है।
मै आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको E-Shram card से जुड़ी कोई भी समस्या या डाउट है तो आप कमेन्ट के जरिए पूछ सकते है।