Chingari App Kis Desh ka Hai, Aur Kisne Banaya? | Chingari App की पूरी जानकारी हिंदी में

Chingari App किस देश का है? और Chingari App को किसने बनाया? ये सवाल आपके मन में भी होगा। अगर आप नहीं जानते Chingari App क्या है, तो आपको बता दूं Chingari App एक इंडियन एप्लीकेशन है जो कि TikTok का अल्टरनेटिव है जिसे इंडिया का TikTok भी कहा जा रहा है।

और Chingari App ने 72 घंटे के अंदर 5 लाख  डाउनलोड कंपलीट किए हैं जोकि एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है Play Store का।

Chingari App Kis Desh ka Hai

24 June, 2020

  • Chingari App ने पिछले एक हफ्ते में 1M Downloads कर के बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड। 
  • Chingari App कल 23 June 2020 तक Chingari – WhatsApp Status Viral Videos and Chats नाम से था और अब नाम बदल कर Chingari – Original Indian Short Video App नाम रख दिया गया है।  

जैसे कि आप सभी लोग जानते ही होंगे पिछले कुछ समय से TikTok Vs Youtube का मुद्दा चला था जिसके कारण काफी लोगों ने TikTok को बैन करने की मांग की और TIkTok का अल्टरनेटिव इंडियन एप्लीकेशन ढूंढने लगे थे उसके कुछ ही दिन के बाद Boycutt chinese app इंडिया में ट्रेंड होने लगा और अब देखते ही देखते चाइनीज एप्लीकेशन को पूरी तरह से इंडिया से बैन करने की मांग हर तरफ होने लगी है।

लेकिन TikTok एक ऐसा चाइनीस एप्लीकेशन है जिसके इंडिया में करोड़ों यूजर हैं और अभी भी इंडिया में करोड़ों लोग TikTok को इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ही बिच जैसे ही Chingari App वायरल हुआ लोगों ने डाउनलोड करना शुरू कर दिया और कहा ऐसा माना जा रहा था कि यह इंडियन Chingari App TikTok को कड़ी टक्कर देगा। चलिए अब जान लेते हैं Chingari App Kis Desh ka Hai, Aur Chingari App ko Kisne Banaya? और चिंगारी ऐप में कितने फीचर मिलते हैं।

  • Chingari App इंडियन एप्लीकेशन है जिसे इंडिया बेंगलुरु में बनाया गया है। 
  • Chingari App को बनाने वाले बिस्वात्मा नायक Chingari App Owner ( Biswatma Nayak) और सिद्धार्थ गौतम (Siddharth Gautam) हैं। 

Chingari App कब लॉन्च हुआ ?

आपको बता दें Chingari App को प्ले स्टोर में 2018 नवंबर में रिलीज किया गया था लेकिन Boycott chinese app के बाद इंडिया में यह एप्लीकेशन ट्रेंडिंग पर आने लगा जिसके बाद देखते ही देखते Chingari App वायरल हो गया और नए नए रिकॉर्ड बनाने लगा।

आपको बता दें 2018 से 2019 तक Chingari App में लगभग 10,000 से 20,000 तक ही डाउनलोड कंपलीट किए थे, लेकिन उसके बाद इसने कुछ एक या दो हफ्ते में पूरे 500,000 डाउनलोड कंप्लीट कर लिए, रिपोर्ट की मानें तो 72 घंटे के अंदर यह रिकॉर्ड बनाया गया था। और अब Chingari App के 5 करोड़ से उपर डाउनलोड हैं। 

Chingari App क्या है ?

आपको बता दें Chingari App Audio Video का प्लेटफार्म है, TikTok की तरह शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट किया जाता है और TikTok की तरह यूजर इन वीडियो को लाइक कर सकते हैं, कमेंट कर सकते हैं, और शेयर भी कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा Chingari App में काफी सारे फीचर मिल जाते हैं जैसे के ऊपर आपको तीन (3) सेक्शन मिलते हैं Video, News, Game Zone, बाकी फीचर्स में Whatsapp Status और Reward भी हैं ।

Chingari App Features

News: में आप न्यूज़ पढ़ सकते हैं और आप चाहे न्यूज़ बनाकर पोस्ट भी कर सकते हैं।

Game Zone: में आपको काफी सारे Puzzle Racing जैसे गेम्स मिल जाते हैं खेलने के लिए उन गेम्स को खेल कर आप सिक्के (Coins) इकट्ठा कर सकते हैं और उन सिक्कों (Coins) को आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Chingari App: में WhatsApp Status की मदद से आप अपने WhatsApp के कोंटेक्ट के Status को सेव कर सकते हैं अपने फ़ोन में।

Reward: में पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं आप चाहे Video या New देख कर सिक्के (Coins) इखट्टा कर सकते हैं, या आप चाहें Chingari App को शेयर करके भी सिक्के (Coins) इखट्टा कर सकते हैं, अगर आप News या Videos बना कर पोस्ट करते हैं Chingari App में तो भी आपको सिक्के (Coins) मिल जाते हैं, और उन सिक्कों (Coins) को आप पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं बहुत ही आसानी से।
 

Chingari App कितना सुरक्षित है ?

अब बात कर लेते हैं Chingari App इस्तेमाल करना क्या सुरक्षित है? जब मेने Chingari App शुरु शुरू में जब ये viral हुआ था तब इसका इस्तेमाल करके देखा तो तब मुझे Chingari App में काफी सारे (bug) खामी देखने को मिले थे जैसे के कई जगह पर Error दिखाई दे रहा था, जब हम Reward पर क्लिक करते हैं तब भी वहां पर Error शो होता था, यदि अगर हम अपने अकाउंट को Login करते हैं गूगल अकाउंट से तब भी कई बार Error देखने को मिला। इसके अलावा Chingari App काफी धीमा है जो लोडिंग में काफी समय लेता है।
 

शायद यही वजह है जो Chingari App ज़ादा चला नही और उसके बाद Tiktok के कई सारे alternetives launch हो गए जैसे moj, mx takatak और उन्होंने chingari app को app पीछे छोङ दिया।

मुझे लगता है Cingari App के डेवलपर को अब ध्यान देना चाहिए कि Chingari App में तेजी से यूजर्स बढ़ रहे हैं। जहां तक मैं जानता हूं Chingari App को जब से लॉन्च किया गया है तब से अभी तक कोई भी खास बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन अब डेवलपर को जरुरत है ध्यान देने की और Bugs को फिक्स करने की।

यूजर्स इस तरह के Bugs को आसानी से देख सकता है Error की शक्ल में। लेकिन हो सकता है कुछ ऐसे भी Bugs हों सिक्योरिटी में जिसके कारण यूजर्स के प्राइवेसी सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है।

फिलहाल अभी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है निकल के, आप Chingari App को इस्तेमाल कर सकते हैं और Play Store में जाकर आप चाहें Chingari App का बीटा वर्जन भी ज्वाइन कर सकते हैं, और हो सके तो Chingari App को फीडबैक करिए जो Bugs हैं उनको फिक्स किया जाए।

Chingari App Se Paise Kamaye

आप chingaari app से पैसे भी कमा सकते हैं chingaari app से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आप नीचे बताए गए तरीकों से चिंगारी एप से पैसे कमा सकते हैं।

1. Sign In करके chingaari app से पैसे कमाए

आप Chingari App पर register करके भी पैसे कम सकते हैं sign in करने पर आपको 100 Points Bonus के मिलते हैं।

2. Videos देखकर पैसा कमाए

चिंगारी आप में आप videos को देख कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं Videos देख कर पैसे मिलने के साथ-साथ आपको Like, Comments, Share करने के भी पैसे मिलते हैं।

लेकिन आप वीडियो देखकर ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते ज़ादा पैसे कमाने के लिए आपको खुदकी वीडियो बनाकर chingari app पर डालनी होगी।

3. फॉलो करके पैसे कैसे कमाए

चिंगारी एप से आप दूसरे लोगों को फॉलो करके भी पैसे कमा सकते हैं। किसी एक को फॉलो करने से आपको 5 कॉइन मिलते हैं। इस तरह आप बहुत सारे लोगों को फॉलो करके कई हजार कॉइन कमा सकते हैं।

4. Refer and Earn करके पैसे कमाए

Chingari App मैं पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका Refer and Earn का है इसमें आपको जयादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है और इससे आपको पैसे भी अच्छे मिल जाते हैं।

Refer and Earn मैं आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस एप्लिकेशन के अपने Referral Link को Share कर सकते हैं और जैसे ही वह लोग आपके दिए हुए Link से chingari app डाउनलोड करके उस पर अपना अकाउंट बनाएंगे तो तब आपको उसके पैसे दिये जाते हैं।

5. आवाज रिकॉर्ड करके पैसे कमाए

अगर आपकी आवाज बहुत अच्छी है या आप एक गायक हैं तो आप Chingari App मैं अपनी voice record करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको भी अपनी आवाज को 60 सेकंड के लिए रिकॉर्ड करना है।

उसके बाद आप अपनी ऑडियो को चिंगारी लाइब्रेरी में upload कर दिए जैसे ही आप अपनी ऑडियो को Chingari Library में अपलोड करेंगे वैसे ही उस समय आपको 100 Coins मिल जाएंगे।

6. Video बनाकर पैसे कमाए

अगर आपको बहुत ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आपको चिंगारी ऐप पर Creator बनना होगा और अपनी Short Videos लगातार Upload करनी होंगी।

जैसे ही आप Videos डालना शुरू कर देंगे, हल्के हल्के आपके Followers बढ़ना शुरू हो जाएंगे और जैसे ही आपके जादा फॉलोवर्स हो जायेंगे तब Chingari App से आप लाखों रुपए एक ही महीने में कमा सकते हैं।

हम आपको एक बात बता दें कि चिंगारी ऐप से डायरेक्ट पैसे नहीं मिलते हैं, चिंगारी ऐप के द्वारा आप बहुत तरह से पैसे कमा सकते हैं। जैसे Sponsorship, Affiliate Marketing, Collaboration, इनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं और तो और आप chingaari app से Games खेलकर भी बहुत ही आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

तो यही थी आज की हमारी पोस्ट जिसमें मैंने आपको Chingari App की पूरी जानकारी दी है हिंदी में और chingari app से पैसे कमाने के बारे में भी बताया है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और WhatsApp पर इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और नीचे हमें कमेंट करके भी बताएं आपको यह पोस्ट कैसी लगी।

Chingari app के कितने million डाउनलोड हैं?

Chingari app के 50 million से ज़ादा डाउनलोड हैं।

चिंगारी app कैसे डाउनलोड करें?

आप chingaari app प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Chingari app किस देश का है?

Chingari app भारत में बेंगलूरु में भारतीय developer’s द्वारा बनाया गया app है।

Leave a Comment