5 Useful Android Apps For Daily Life June 2020: 5 उपयोगी एंड्रॉयड एप्लीकेशन

5 Useful Android Apps For Daily Life June 2020। जब से पूरे भारत में Lockdown लगा है तब से एंड्रॉयड एप्लीकेशन की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है, लोग तरह-तरह के एप्लीकेशन इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं और इनस्टॉल कर के उनको इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इन्हीं को देखते हुए मैं हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आप सभी के लिए लेकर आया हूं 5 उपयोगी एंड्रॉयड एप्लीकेशन जो काफी ज्यादा उपयोगी होंगे आपकी डेली लाइफ में।

5 Useful Android Apps For Daily Life June 2020: 

1. Vani App: 

Vani App: यह एक पर्सनल असिस्टेंट एप्लीकेशन है।  अगर आप इसको Default Phone App कर देते हैं तब आप इसको अपनी वॉइस (Voice) से एक्सेस कर सकते हैं एक असिस्टेंट की तरह। जैसे कि अगर आपको कोई इनकमिंग कॉल आता है तो आप बोलकर कमांड दे सकते हैं, जैसे के (Hello) और वह कॉल रिसीव हो जाएगी अगर आप कहेंगे (Hold) तो वह कॉल होल्ड पर हो जाएगी अगर आप कहेंगे (Speaker) तो आपकी कॉल स्पीकर मोड पर हो जाएगी।

Vani App में आपको स्क्रीन शेयरिंग (Screen Sharing) और गेमिंग (Gaming) का फीचर भी मिल जाता है। अगर आप किसी से कॉल कर रहे हैं उस दौरान अगर आप चाहते हैं अपने फोन की स्क्रीन को शेयर करना तो आप ऐसा भी कर सकते हैं, जो आप अपने फोन में एक्टिविटी करेंगे वही एक्टिविटी उसके फोन में भी होगी जिससे आप बात कर रहे हैं, और इस ही तरह से आप Game TicTic भी खेल सकते हैं बात करते दौरान।

WhatsApp Hide Dp Kaise Dekhe? जानें क्या क्या ये मुमकिन हैं? 

    Vani App:     

2. Action Blocks App:

Action Blocks App: ये एप्लीकेशन काफी ज्यादा मजेदार है, हाल ही में इस एप्लीकेशन को Google ने लॉन्च किया है जो कि Google Assistent के कमांड (Commands) को आप इस एप्लीकेशन में ऐड करके अपने स्मार्टफोन की होमस्क्रीन के विजिट में ऐड कर सकते हैं जिसको आप सिंगल टैप (Tap) में इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आपको अपनी मॉम को कॉल करना है तो आप सिंपली Call Mom, विजेट (Widget) को स्मार्टफोन की स्क्रीन पर लगा दीजिए और click करिए और आपकी मॉम को कॉल लग जाएगा।

इस ही तरह से आप व्हाट्सएप वीडियो कॉल या Dua वीडियो कॉल का एक विजिट बना सकते हैं जिसको आप सबसे ज्यादा कॉल करते हैं उसके नाम के कमांड के साथ और सिंगल टैप Tap में आप वीडियो कॉल कर सकते हैं Google Assistent की मदद से इस ही तरह से Google Assistent और भी कमांड को आप सिंगल Tap में यूज कर सकते हैं।

    Action Blocks App:    

3. Fazal App: 

Fazal App: इस एप्लीकेशन की मदद से आप हर प्रकार की Movies Download कर सकते हैं और आप चाहे तो Online Movies, Web Series को देख सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको हर कैटेगरी की Movies मिल जाएंगी जैसे की Tamil Movies Download, Bollywood New Movies download, Tamil Movies Hindi dubbed Download, Hollywood hindi Movies Download, Free Web Series Watch, All Web Series Download Free,Romance Movies, Action Movies, Bollywood Movies, Motivational Movies, Fantasy movies, Horror Movies, Punjabi Movies, Hollywood Hindi Movies,

आपकी जानकारी के लिए बता दूं इस तरह के एप्लीकेशन प्ले स्टोर में नहीं मिलते हैं। और क्यों नहीं मिलते हैं इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी यह वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं 

फिलहाल यह एप्लीकेशन अभी Google Plya Store पर है और यह कब Plya Store से हटा दिया जाए इसकी गारंटी हम नहीं ले सकते हैं। और जब तक Plya Store पर है तब तक आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं, और Plya Store से हटने के बाद यह एप्लीकेशन कितना सुरक्षित होगा कितना नहीं इसकी भी गारंटी हम नहीं ले सकते हैं। तो अपने रिस्क पर ही इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

   Fazal App:  

4. Smash App:

Smash App: यह एप्लीकेशन आज के वक्त में सबसे ज्यादा उपयोगी है, दरअसल यह एप्लीकेशन एक फाइल ट्रांसफर है। ये एप्लीकेशन हॉटस्पॉट और WiFi से कनेक्ट नहीं होता है, ये आपके इंटरनेट से कनेक्ट होता है  जिसकी मदद से आप कितनी भी दूरी से कहीं पर भी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं, चाहे वह Photos, Videos, Audio, Documents, किसी भी तरह की फाइल हो।

 

लॉकडाउन के समय में वर्क फ्रॉम होम Work From Home बहुत ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में कुछ फाइल्स इंपोर्टेंट होती है भेजना, और lockdown और  Covid-19 के चलते घर से बाहर निकलना कौन पसंद करेगा। ऐसे में इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी फाइल वीडियोस फोटो अपलोड करके आप कहीं पर भी किसी को भी भेज सकते हैं जो की लिमिट 1 फाइल 2gb तक की फ्री है।

    Smash App:   

5. Wavelet App:

Wavelet App: यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी होगा जो लोग हेडफोन लगाकर म्यूजिक ज्यादा सुनते हैं।  इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने म्यूजिक के साउंड को Customise कर सकते हैं। यहाँ पर आपको काफी सरे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे की Graphic Equalizer, AutoEq, और Effects में Bass  Booster, Virtalizer, Bass Tuner, और आपको यहाँ पर एक ऑप्शन मिलता है जिस से आप अपने हैडफ़ोन मॉडल को सेलेक्ट कर के Sound Customise कर सकते हैं ।

   Wavelet App:   

Download 


5 और हैं Powerful Android Apps देखें वीडियो  

5 thoughts on “5 Useful Android Apps For Daily Life June 2020: 5 उपयोगी एंड्रॉयड एप्लीकेशन”

Leave a Comment