Bitcoin Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me In 2021

हैलो दोस्तों तो आप लोग कैसे है? मै अपने पिछले दो आर्टिकल में cryptocurrency क्या है? और Bitcoin क्या है? इसमे बारें में पूरी जानकारी दिया हूँ। अगर आप भी bitcoin या cryptocurrency के बारें में जानकारी लेना चाहते है तो उस आर्टिकल को जरूर पढ़िएगा। उस आर्टिकल में अपको cryptocurrency के बारें में पूरे डीटेल में बताया गया है?

आज का ये आर्टिकल केवल question से रिलेटेड ही होने वाला है। मतलब कि इस आर्टिकल में मै आपको cryptocurrency और bitcoin से रिलेटेड सभी question का उत्तर दिया हूँ।

अगर अपने मेरे क्रिप्टो और बिटकोइन वाले आर्टिकल को पढ़ने के बाद इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे।

तो चलिए बिना समय बर्बाद किये इस आर्टिकल “bitcoin ke bare me puri jankari hindi me” को शुरू करते है।

बिटकॉइन कैसे खरीदा जाता है?

Bitcoin Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me In 2021

बिटकॉइन को खरीदना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कोई भी बेस्ट ट्रैडिंग app को download करना पड़ेगा। जैसे कि kuber coinswitch, Warirx, Uncoin, Zebpay, LocalBitcoin, etc. जैसे पापुलर app। इन app की मदद से आप bitcoin को बहुत ही आसानी से खरीद और बेच सकते है।

बिटकॉइन खरीदने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, एक मोबाईल नंबर होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके पास ये सारी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप इसके जगह अपने मम्मी, पापा, या किसी बड़े फेमिली मेम्बर का डॉक्युमेंट्स use कर सकते है।

इसके बाद ऊपर बतायें गए किसी भी app को download करके अपना एक न्यू अकाउंट बनाए और अपना फोटो, डॉक्युमेंट्स देकर Full KYC कर लें।

ध्यान डिगिएगा Full KYC होने के बाद ही आप cryptocurrency को खरीद या बेच सकते है।

फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?

अगर आप भी फ्री में बिटकॉइन को कमाना चाहते है तो आप ऊपर दिये गए app पर अकाउंट बनायें और अपनी पूरी KYC करने के बाद referral ऑप्शन पर जाकर referral लिंक को कॉपी कर लें। और फिर उस referral लिंक को अपने व्हाट्सप्प, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलेग्राम, अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है तो उस पर शेयर करें।

जब भी कोई users आपकी शेयर किये गए लिंक के जरिए अपना उस app पर अकाउंट बनाता है तो जब वह user फर्स्ट टाइम उस app में ट्रैन्सैक्शन करेगा तो उसका 50% commision आपको मिलेगा।

और आप उस पैसे से बिटकोइन खरीद कर उसमे इन्वेस्ट कर सकते है।

बिटकॉइन की शुरुआती कीमत कितनी थी?

बिटकॉइन को फर्स्ट टाइम 2009 में सतोषी नाकामोटो इंजीनियर द्वारा बनाया गया था। जिसकी शुरुआती कीमत $0.01 थी। जो कि न के बराबर थी। लेकिन आज इसकी महंगाई आसमान छु रही है।

बिटकॉइन के दाम

2009 और 2010 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?

2009 और 2010 में Bitcoin की प्राइस $0.01 से भी काम था। जो कि भारतीय रुपये में 6 पैसे से भी कम था।

2011 में बिटकॉइन की क्या कीमत थी?

अप्रैल 2011 में एक बिटकॉइन कीमत $1 थी जो भी नवंबर 2011 में $2 हुई।

2021 में बिटकॉइन की क्या कीमत थी?

अगर हम 2021 में एक बिटकॉइन की बात करें तो अप्रैल 2021 में एक बिटकोइन की प्राइस 48 लाख रुपये तक पहुँच गई थी। लेकिन लास्ट मई 2021 में इसका प्राइस 30 लाख रुपये पर अअ गया था। इसका रियल टाइम एक बिटकोइन का प्राइस 25 लाख रुपये है।

क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार की होती है?

क्रिप्टो करेंसी कई प्रकार की होती है जैसे कि

1. Bitcoin (BTC)
2. Litecoin
3. Ehtereum
4. Ripple
5. Dogecoin
6. Binance Coin
7. Cardano
8. Tether
9. XRP
10. USDC

डीटेल में पढ़ने के लिए यह पर क्लिक करें।

क्या क्रिप्टो करेंसी भारत में वैध है?

हा, भारत में क्रिप्टो करेंसी वैध है। मतलब की अभी भी आप भारत में क्रिप्टो करेंसी का use कर सकते है। हालांकि कि अभी कुछ समय पहले यह भारत में अवैध था। लेकिन करंट टाइम यह भारत में पूरी तरह से इस्टेमाल करना वैध है।

सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

अभी इस समय सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी ये है,
– SHIBA INU (SHIB) – $0.0000076
– WINk (WINk) – $ 0.00046
– BitTorrent (Bittorrent) – $ 0.0029
– Dent (DENT) – $ 0.0030
– Holo (HOLO) – $ 0.0071

तो दोस्तों ये top 5 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी है।

2017 में एक बिटकॉइन की कीमत क्या थी?

2017 में एक bitcoin का प्राइस $ 5,013 डॉलर था। जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 3 लाख 71 हजार रुपये था।

एथेरेयम कहाँ की करेंसी है?

एथेरेयम एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है। यह एक समय सबसे ज्यादा पापुलर होने वाले क्रिप्टोकरेंसी में से एक है। अभी इस समय एक एथेरेयम की कीमत 1 लाख 58 हजार रुपये है। जो भी बहुत ही ज्यादा है।

आज आपने क्या जाना?

इस आर्टिकल में हमने bitcoin और cryptocurrency से जुड़े कुछ सवालों का उत्तर दिया हूँ। मुझे आशा है कि इस आर्टिकल “bitcoin ke bare me puri jankari hindi me” को पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे।

Leave a Comment