Best daily usages android app in Hindi in 2021

इस Whatsapp ऐप को लेकर काफी अफवाहें चल रही है कि whatsapp हमारे डेटा को लीक कर रहा है। ऐसे में सभी यूज़र्स को डर-सा लगने लग गया कि कही व्हाट्सएप्प android app उनके डेटा को लीक न करें।

अभी फिलहाल whatsapp ऐप में नई privacy policy को लेकर एक notification आया था। इसलिए यूज़र्स व्हाट्सएप्प के alternative ऐप के बारें में सर्च कर रहा है।

अगर मैं आपसे कहूँ कि एक ऐसा ऐप जिसकी मदद से आप किसी से भी secretly मैसेज कर सकते है। ओर उस ऐप में एकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का डेटा (mobile number, email id, इत्यादि) नहीं देना पड़ता है।

जी हाँ अपने सही सुना। आज का यह आर्टिकल बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको whatapp app का alternative और इसी के साथ दूसरे top 4 best daily usage android apps के बारें में बताऊंगा।

Session – Private Messenger Android App

Price :- Free

Best daily usages android app in Hindi in 2021

हमारे पहले नंबर पर Session – Private Messenger आता है। आप इसे व्हाट्सप्प का alternative भी कह सकते है। हालांकि इस एप में व्हाट्सप्प इतना फीचर्स नहीं दिया गया है। लेकिन सिक्युरिटी के मामले में व्हाट्सप्प से बहुत ही secure है। यह एक private messenger एप है। जिसका सर्वर पूरे विश्व तक फ़ैला हुआ है।

Session – Private Messenger पर अकाउंट बनाने वक्त आपको किसी भी प्रकार का कोई mobile number, email id, कोई भी identity की जरूरत नहीं पड़ती है।

जब आप इस एप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करते है तो आपको एक session id मिलता है। आप उसी सेशन आईडी की मदद से अपने दोस्त, फॅमिली, या किसी को भी मैसेज भेज सकते है।

जब आप इस एप की मदद से किसी को कोई भी मैसेज भेजते है तो सामने वाला को आपका कोई भी डीटेल नहीं show होगा। उसे बस आपकी सेशन आईडी और आपका नाम दिखेगा।

ऐसा इसलिए कि यह एप एक प्राइवेट मैसेज प्लेटफॉर्म है। और इस एप पर आप अकाउंट बनाने वक्त किसी भी प्रकार का अपना कोई डाटा नहीं दिया था।

इस प्राइवेट android app में आपको एक closed group का फीचर्स मिलता है जिसमे आप अपने फ़्रेंड्स, फॅमिली, इत्यादि को ऐड कर सकते है। आप इस ग्रुप में 100 लोगों को ऐड कर सकते है।

अगर आप किसी को इस private messenger android app में किसी को invite करना चाहते है तो सिम्प्ली आप उसे अपनी सेशन id दे दें। सेशन id की मदद से आप किसी से भी बात कर सकते है, बिना उसका कान्टैक्ट नंबर save किये। इस आप को आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़ें: FM WhatsApp क्या है और कैसे Download करें?

Download

Battery Sound Notification Android App

Price :- Free

Best daily usages android app in Hindi in 2021

हमारे top 5 android app list में अगले नंबर पर Battery Sound Notification Android App है। मैंने अपने लिस्ट में इस एप को इसलिए ऐड किया है क्योंकि उसेर्स को सबसे ज्यादा प्यार अपने स्मार्टफोन से ही होता है। ऐसे में battery हर स्मार्टफोन की जान की तरह होता है।

ज्यादातर लोग अपने मोबाईल को चार्जर मे ही लगाकर भूल जाते है। और उनकी मोबाईल कई घंटों चार्ज होती रहती है। ऐसे में बैटरी के खराब होने का chance बढ़ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ प्रॉब्लेम होता है तो ये android app आपके लिए best रहेगा।

इस आप में आपको battery full, battery low, battery charging, battery plugged, battery unplugged जैसे notification आपको मिल जाएगा। काफी लोग अपने मोबाईल को रात में चार्ज में लगाकर भूल जाते है। ऐसे में ये एप आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। जब आपकी बैटरी full charge हो जाएगी, तो आपके मोबाईल पर ring बजना स्टार्ट हो जाएगी।

इसके कुछ फीचर्स मुझे काफी अच्छे लगे है। जैसे कि, आप कस्टम साउन्ड notification लगा सकते है, अपने अपने battery के percentage को सेट कर सकते है कि कब रिंग बजेगा, और यह android app background मे अच्छे से रन करता है।

Download

Notagendra – Notes & Calendar & Task & Alarm Android App

Price :- Free

Best daily usages android app in Hindi in 2021

यह एप खास कर स्टूडेंट्स और उन लोगों के लिए बढ़िया रहेगा जो अपने काम को timetable के अनुसार करते है। या तो अगर आप किसी tour या किसी चीज को करने की planning बना रहे है तो आप इस एप का यूज कर सकते है।

आपको इस एक Notagendra android app में चार Notes & Calendar & Task & Alarm के फीचर्स देखने को मिलते है। अगर आपको इन चारों Notes & Calendar & Task & Alarm android app की जरूरत है और अगर आप इन सभी apps को कम storage में यूज करना चाहते है तो इस एप को डाउनलोड कर सकते है।

और आप इस एप की मदद से अपने notes, calendar मे passwords भी लगा सकते है। जिसके की आपकी personal information को कोई दूसरा व्यक्ति न सके।

इस एप में आप अपने नोट्स के इंटरफेस को personally manage कर सकते है। जैसे कि notes को अलग-अलग कलर में कर सकते है, नोट्स के fonts को चेंज कर सकते है।

इस आप में ads देखने को मिलते है। अगर आप इन ads को नहीं देखना चाहते है तो आप इस app के premium version को purchase कर सकते है। इसके आप केवल एक बार purchase करने life time तक use कर सकते है।

इसका free वर्ज़न भी काफी बढ़िया है। आप free वर्ज़न को भी बिना किसी परेशानी को यज कर सकते है।

Download

Wombo: Make Your Selfie Sing Android app

Price :- Free

Best daily usages android app in Hindi in 2021

मुझे यह एप काफी अच्छा लगा। आप इस एप की मदद से किसी भी फोटो ऐसे बना सकते है जैसे कि वो फोटो कोई गाना या lisping करती लग रही हो।

आप अपने किसी एक selfie की मदद से एक video बना सकते है। एक सिंगल फोटो से विडिओ बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस एप को नीचे दिए गए download link से download करना होगा।

फिर उसके आप इस एप को ओपन करें और इस एप में एक selfie को add करें, और लिस्ट में से किसी एक गाने को चुन लें। इसके बाद आपको Wombo Android app का magic देखने को मिल जाएगा।

Video बहुत ही funny, entertaining, hilarious रहेगा। आप अपनी विडिओ बनाकर अपने दोस्तों को चौंका सकते है। तो बिना किसी देर किये नीचे download बटन पर click करके इस एप को download कर लें।

Download

2ndLine – US Phone Number

Price :- Free

Best daily usages android app in Hindi in 2021

यह आप एक VOIP (Voice Over Internet Protocol) service provide करता है। जिसकी मदद से आप free में USA, Canada, जैसी foreign जैसी कन्ट्री में आप किसी से free में unlimited call और text message कर सकते है।

अक्सर लोग इस android app का इस्तेमाल fake whatsapp account बनाने के लिए use करते है। इस एप्प में आपको USA, कनाडा का नंबर मिलता है। आप उस नंबर से बहुत ही आसानी से whatapp account create कर सकते है।

अगर आप भी अपना एक fake whatsapp एकाउंट बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए steps को carefully follow करें।

How to create a fake whatsapp in hindi?

Step 1. इसके लिए आपको इस application की जरूरत पड़ेगी। आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से इस एप्प को download कर ले।

Step 2. जब आप इस एप्प को फर्स्ट टाइम ओपन करेंगे को आपको अपना एक एकाउंट बनाना पड़ेगा। एकाउंट बनाने के लिए sign up option पर click करके अपने email id की मदद से account बना लीजिए।

Step 3. अब आप setup option पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे कुछ permission मांगेगा। आप सभी permission को allow कर दें।

Step 4. अब आपके सामने numbers की लिस्ट आ जाएगी। कोई भी number को select करने के बाद continue पर click कर दें।

Step 5. इसके बाद उस नंबर से अपने whatsapp app में एकाउंट बनाएं।

【ध्यान रहे कि आप व्हाट्सएप्प में USA or कनाडा के कंट्री कोड को यूज कीजियेगा.】

Step 6. इसके बाद आपके 2ndLine – US Phone Number पर OTP आएगा। उस OTP को verify कर लें।

अब आपका fake whatsapp account successfully बनकर तैयार हो जाएगा।

Download

अगर ये App आपके डिवाइस मे सुपोर्ट नहीं कर रहा है, तो इसके जैसा दूसरा App Download कर लिजीए ।

Download

Leave a Comment