Best Android Apps 2021 Hindi

Best Android Apps 2021 Hindi

हेलो दोस्तों हमेशा की तरह इस बार भी लेकर आया हूं आप सभी के लिए Best Android Apps 2021 जो बहुत ज्यादा उपयोगी होने वाले हैं। इन सभी Apps को आप प्ले स्टोर से Free में Download कर सकते हैं।

Best Android Apps 2021 Hindi

Disk Speed Test App:

Best Android Apps 2021 Hindi

Disk Speed Test App: इस App की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की हार्ड डिस्क (Hard Disk) की स्पीड चेक कर सकते हैं। Hard Disk? जैसे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क की स्पीड हम चेक करते हैं Reading Speed / Writing Speed उस ही तरह से आप अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज, और एक्सटर्नल स्टोरेज की Reading Speed / Writing Speed चेक कर सकते हैं ।

इससे यह पता चलता है कि आप इस स्मार्टफोन से, या कंप्यूटर से स्मार्ट फोन में USB कनेक्ट करके जो डाटा ट्रांसफर करते हैं तो वो कीटिनी स्पीड मे होती है और ये स्पीड फोन के Internal Storage पर निर्भर करती है,

इस ऐप की खास बात यह है कि आप Custom Speed भी चेक कर सकते हैं, यानी कि अपने फाइल मैनेजर से किसी भी एक फोल्डर को सिलेक्ट करके उसकी स्पीड चेक कर सकते हैं कि जिस फोल्डर में, या जिस फोल्डर से आप डाटा ट्रांसफर कर रहे हैं उस फोल्डर में स्पीड नॉर्मल है या नहीं है? कहीं उस फोल्डर में कोई दिक्कत तो नहीं है।

Download


Shake Light App:

Best Android Apps 2021 Hindi

Shake Light App: ये आपके स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट को इमरजेंसी में तुरंत ऑन/ऑफ करने की सुविधा देता है। वैसे तो फ्लैशलाइट हरी स्मार्टफोन में होती है ऑन/ऑफ करने के लिए भी, लेकिन वह थोड़ा समय ले लेता है ।

जैस ही ये App अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर देते हैं, उसके बाद आप जैसे ही अपने स्मार्टफोन को हीलाएंगे यानी के Shake करेंगे तो फ्लैशलाइट On हो जाएगी और दोबारा से Shake करेंगे तो स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट Off हो जाएगी।

तो कई बार लाइट चली जाती है किसी इमरजेंसी में है, तो आपको सिंपली अपने फोन को Shake करना है और लाइट फ्लैशलाइट ऑन/ऑफ कर सकते और Shake करने में आपका स्मार्टफोन वाइब्रेट भी होता है। काफी सिंपल है इस्तेमाल करना और इसका प्रीमियम वर्जन भी बहुत ही सस्ता है सिर्फ ₹15 में।

Download


EVA Facial Mouse App:

Best Android Apps 2021 Hindi

EVA Facial Mouse App: यह App बहुत ही पुराना है, लेकिन यह बहुत ही दमदार और कमाल का ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को इशारों में चला सकते हैं, बिना फोन को टच किए और बिना आवाज के, सिर्फ आपके आंखों के इशारों से आपका स्मार्टफोन चलेगा।

जैसे ही आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर देते हैं तो एक कंप्यूटर माउस की तरह यहां पर पॉइन्टर आ जाता है, और वह प्वाइंटर आप अपने चेहरे (Face) के इशारों से चल सकते हैं, पूरे फोन में कहीं पर भी लेफ्ट/राइट स्वाइप, और किसी भी जगह पर क्लिक करना है तो वहां पर आपको थोड़ा होल्ड करके रखना है और उस पर क्लिक कर देगा।

और आप अपने चेहरे के शहरों से टाइपिंग कर सकते हैं, चैटिंग भी कर सकते कर सकते हैं। इसमें एक नया फीचर भी जोड़ा गया है जो कि है Voice Command जिस से आप इशारों के साथ-साथ वॉइस कमांड दे कर भी अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download


Guardians App:

Best Android Apps 2021 Hindi

Guardians App: यह App आज के वक्त में हर किसी को इस्तेमाल करना चाहिए खास करके महिलाओं को। हम सभी जानते आजकल हमारे देश का माहौल बहुत ही ज्यादा खराब है बच्चों के लिए और महिलाओं के लिए, ऐसे में हमारे परिवार वालों को भी चिंता होती जब भी उनकी बेटी है उनका बच्चा बाहर जाता है।

लेकिन यह App आप अपने स्मार्टफोन में और अपने परिवार के फोन में इंस्टॉल कर देते हैं तब आपके परिवार वाले आपको लाइव ट्रैक करते रहेंगे। आप इस App में दिए गए ऑप्शन “Watch over me” को इनेबल कर दीजिए उसके बाद आपके परिवार वाले आपकी रियल टाइम लाइव लोकेशन देखते रहेंगे।

अगर आप काही बाहर हैं और आपको लगता है कि आप सुरक्षित नहीं हैं या कोई इमरजेंसी है तो आप “I Need help!” पर क्लिक करेंगे, और अगर वह आप तक आ रहे हैं तो आप उनकी भी रियल टाइम लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं, यानी के दोनों ही लोग एक दूसरे की लाइव लोकेशन देख सकते हैं ।

और इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करिए और अपने मम्मी पापा के नंबर से उनको इनवाइट करके जोड़ लीजिए।

Download


Crono App:

Best Android Apps 2021 Hindi

Crono App: यह App उनके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है जो लोग सारा सारा दिन कंप्यूटर पर बैठ कर काम करते हैं, और स्मार्ट फोन में कुछ इंपोर्टेंट नोटिफिकेशन भी आती हैं ऐसे में बार-बार स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन चेक करना भारी पड़ जाता है क्योंकि हमारा फोकस काम पर से हट जाता है ।

इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की सभी नोटिफिकेशन कंप्यूटर पर देख सकते हैं, यहां तक कि आप उन नोटिफिकेशन पर एक्शन भी अपने कंप्यूटर से ले सकते किसी SMS का रिप्लाई करना, या Email का रिप्लाई करना, WhatsApp का रिप्लाई करना ये सब आप अपने कंप्यूटर पर ही कर सकते हैं चाहे वह किसी भी ऐप की नोटिफिकेशन या किसी ब्राउज़र की हो।

और इस App की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की फाइल्स को भी बहुत ही आसानी से कंप्यूटर में शेयर कर सकते हैं, और एक और कमाल का फीचर मिल जाता है, यहां पर आप Clipboard भी शेयर कर सकते हैं, यानी कि किसी भी Text को कॉपी पेस्ट करते हैं मोबाइल से तो उस Text को आप कंप्यूटर में भी भेज सकते हैं, और कंप्यूटर में कॉपी पेस्ट करेंगे तो वह आप मोबाइल में देख सकते हैं ।

फ्री वर्जन में कुछ लिमिट है और प्रीमियम वर्जन में फुल एक्सेस मिल जाता है। लेकिन कुछ ऑफर चल रहे जिसके तहत आप एक-दो दिन या 3 दिन तक फ्री में प्रीमियम वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download

8 thoughts on “Best Android Apps 2021 Hindi”

  1. Excellent post. I was checking continuously
    this blog and I am impressed! Extremely useful information.
    I care for such information a lot. I was looking forr this certain information for a very long time.Thhank you aand good
    luck.

    Reply
  2. Hello all, here every person is sharing such know-how,
    so it’s pleasant to read this website, and I used too go to see
    this website daily.

    Reply
  3. Hello! Do you use Twitter? I’d like to folllow you if that
    would be okay. I’m definitely enjoying your blog and look forward ttoo new articles.

    Reply

Leave a Comment