PDF Kaise Banate Hain | PDF कैसे बनाते हैं?

PDF Kaise Banate Hain | PDF कैसे बनाते हैं? हेलो दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएँगे की PDF फाइल क्या होती है, दरअसल PDF का पूरा नाम पोर्टेबल डोकोमेन्ट्स फॉर्मेट (Portable Documents Format) है, आपको बता दे की इसकी शुरुआत सन 1990 में हुई थी l 

इस फाइल प्रक्रिया के माध्यम से हम-आप किसी भी प्रकार की फोटो, डोकोमेन्ट्स, टेक्स्ट, आदि जरुरी दस्तावेजों (Documents) को कम से कम साइज से तैयार करके सुरक्षित रूप से कही भी सेव (Save) कर, इसे संसार के किसी भी कोने आसानी के साथ तुरंत भेज सकते हैं, साथ ही साथ मंगवा भी सकते हैं l

अब आप PDF के बारे में तो समझ ही गए होंगे, आइये अब जान लेते हैं की PDF FILE को किस तरह से बनाया जाता है 

PDF File कैसे बनाते हैं? 

PDF Kaise Banate Hain

जिस प्रकार से PDF File की पोपुलारिटी (Popularity) बहुत अधिक है, ठीक उसी प्रकार इसे बनाना भी उतना ही आसान है, अगर आपके के पास कोई लैपटॉप अथवा कम्प्यूटर है तो आप इसकी मदद से एक झटके में PDF File बनाकर तैयार कर सकते हैं, लेकिन सबके पास लैपटॉप अथवा कम्प्यूटर नही होता है, इसलिए हम आपको बताएँगे की आप अपने खुद के मोबाइल जरिये भी PDF File को तैयार कर, उसका प्रयोग हर जगह कर सकते हैं l

मोबाइल से PDF File कैसे बनाते हैं?

बढती तकनिकी के हिसाब से हर कोई अपना कम आसानी से करना चाह रहा है इसलिए PDF File की जरुरत हर जगह कभी न कभी पड़ती ही है, आप ये जानते ही होंगे की आज के समय में मोबाइल का प्रयोग हर कोई कर रहा है, किन्तु उन्हें ये नही जानते की वे अपने मोबाइल से भी एक अच्छा PDF File बना कर तैयार कर सकते हैं, तो चलिए आज मोबाइल से PDF File को बनाना जानते हैं l

मोबाइल से PDF File बनाना-

अगर आप अपने मोबाइल के जरिये किसी भी अन्य फाइल्स को PDF File बदलना अथवा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको एक बेहतरीन तरीका बताने वाले है जिसे आप अगर Step to Step सही से Follow करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार की PDF File को बनाकर तैयार कर सकते हैं, इसके लिए आप इस Article को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े l

स्टेप 1- इस स्टेप में आपको एक PDF File में बदलने वाले (PDF File Converter) एप्प्स अथवा वेबसाइट की जरुरत पड़ती है, जिसे आप बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं l

स्टेप 2- अब आपने  PDF File Converter एप्प को open कर उसमे दिए गए प्लस Icon पर क्लीक करके उसमे आप चाहे तो टेक्स्ट(Text) अथवा किसी भी फोटो फाइल को चुन (Select) सकते हैं l

स्टेप 3- इस स्टेप में आप के द्वारा चुने टेक्स्ट (Text) अथवा फोटो फाइल को एडिट (Edit) कर उसमे किसी भी तरह का कोई विशेष बदलाव कर सकते है l

स्टेप 4- ये आखिरी स्टेप होता हैं जिसमे आप अपने द्वारा लिए गए सभी क्रिया-कलापों (Actions) को एक PDF File के रूप किसी सुरक्षित स्थान पर सेव (Save) कर देते हैं, अब आप इस फाइल को किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं l

Google Drive से PDF File कैसे बनायें?

PDF Files बनाना आपके तमाम कार्य को सरल बनाता है, और इसे बनाना बेहद उतना आसान भी हो गया है,  वैसे तो PDF File बनाने के कई तरह के तरीके उपलब्ध हैं, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में Google Drive की मदद से PDF File में बदलना बतायेंगे l

आइये सबसे पहले ये जान लेते हैं की Google Drive क्या होता है l

Google Drive क्या होता है?

Google Drive एक प्रकार का फ्री क्लाउड आधारित स्टोरज प्लेटफार्म है, जिसमे आप किसी भी तरह का फोटो, पिक्चर, विडियो, ऑडियो, दस्तावेज इत्यादि को संग्रहित कर उसे सुरक्षित रख सकते हैं l

Google Drive की मदद से आप अपने किसी भी फाइल्स को शेयर भी कर सकते हैं, इसके साथ ही फाइल्स का बैकअप भी बहुत आसानी से ले सकते हैं, सबसे खास बात ये है की अगर आपके पर Google का अकाउंट है तो आपको पहले से ही Google Drive में 15GB का एकदम फ्री स्टोरेज मिल जाता हैं l

इन सबके अलावा आप Google Drive की मदद से PDF File को भी बना सकते हैं, तो आइये जानते हैंl

Google Drive से PDF कैसे बनायें?

इस सेक्सन में हम आपको बतायेगे की आप कैसे अपना मोबाइल का उपयोग करके Google Drive से PDF में Files को बदल सकते हैं l

यहाँ निचे दिए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक एवं अंत तक पढ़े l

स्टेप 1- अपने मोबाइल में ‘’Google Drive’’ नाम के अप्प्लिकेशन ( Application ) को ओपन करें l

स्टेप 2- ‘’Google Drive’’ को ओपन करने के बाद आपको निचे + ( Plus Icon ) पर क्लीक करें l

स्टेप 3- जैसे ही आप + ( Plus Icon ) पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने कई प्रकार के फाइल्स को अपलोड करने का आप्शन शो होगा जैसे स्कैन करना, गैलरी से फाइल लेना, फोल्डर इत्यादि कई आप्शन मिलेंगे l

स्टेप 4- इसमें आप किसी भी विधि से कोई एक फाइल को सेलेक्ट करेंगे जैसे स्कैन करके या गैलरी से चुनाव करके, फाइल सेलेक्ट करने के पश्चात निचे दिखाए गए सही के Icon पर क्लिक करेंगे l

स्टेप 5- अब आप अपने द्वारा लिए गए फाइल को एडिट कर सकते है जैसे रोटेट करना, क्रॉप करना, कलर करना आदि के बाद Save विकल्प पर करें, सेव करते समय आप अपने फाइल का जो भी नाम देना चाहते है उसे देकर अपने किसी विशेष फोल्डर (Particular Folder) में सेलेक्ट करके फाइल को सुरक्षित रूप से सेव कर दें, अब आपने जो भी फाइल सेव की होगी वह ऑटोमेटिक PDF फाइल में सेव हो जायेगी l

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल मे बात की PDF Kaise Banate Hain और Google Drive से PDF कैसे बनायें?। उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

Leave a Comment