हेलो दोस्तों, आज हम आपको एक बहुत ही खास और रुचिकर बात बताने वाले हैं, किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?, जिसे आप जानकर बहुत ही खुश हो जायेंगे और ये आपके भविष्य में काम भी आ सकता है।
दरअसल आज के इस नए आर्टिकल में हम हम जानेगे की कैसे आप किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल (Call Details) कैसे निकाले बहुत ही आसानी और साधारण माध्यम से निकाल सकते है। तो चलिए जानते है उस जानकारी के बारे में बिना किसी देरी के, जिसके द्वारा आप उस नंबर की कॉल डिटेल (Call Details) निकाल सके।
Table of Contents
किसी भी नंबर किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
दोस्तों आपको तो ये पता ही होगा इन्टरनेट (Internet) सुविधा आज किसी भी प्रकार के कार्य को असंभव से संभव में बदल कर रख दिया है, इन्टरनेट के उपयोग से तमाम प्रकार के काम को बहुत सरलता और कम समय में किया सकता हैं। यही इन्टरनेट के द्वारा आप अगर चाहे तो किसी की कोई भी सहायता या उसकी जासूसी भी कर सकते हैं, जो बहुत ही आसान है।
आज आपको हम इसी के ऊपर जानकारी देने वाले है की कैसे आप अगर चाहे तो किसी भी व्यक्ति के किसी भी नंबर किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल यु चुटकियो में पा सकते हैं I
किकिसी भी नंबर किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल (Call Details) कैसे निकाले?
ये जानकर आपको कितना अजीब लग रहा होगा, आपको बता दे की किसी भी नंबर की कॉल विवरण (Call Details) पाना बहुत ही कठिन सकता है, और वो भी उस मोबाइल नंबर उपयोगकर्ता के उसके बिना जाने, परन्तु ये अब बिल्कुल संभव हो गया है।
इन्टरनेट जोन के मार्केट में उपलब्ध एक ऐसा अनोखा मोबाइल एप्प आपको मिल जायेगा जिसकी मदद से आप किसी भी अपने चहेते के मोबाइल नंबर की पूरी कॉल विवरण (Call Details) आप बहुत ही आसानी से Access कर सकते हैं। जिसका एप्प का नाम (Mubble App) है।
इस एप्प की खास बात हम आपको बता दे की इसे उपयोग में लाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा-वैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा इसके साथ साथ आपको ये गूगल प्ले स्टोर भी आपको आसानी से मिल जायेगा।
ये भी पढ़ें: किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें
ये भी पढ़ें: Creator Ka Matlab Kya Hota Hai?
ये भी पढ़ें: WhatsApp के About में क्या लिखें ?
किसी भी नंबर के कॉल विवरण (Call Details) को कैसे Access करें?
(Mubble App) की खास बातें –
दोस्तों एक और महत्वपूर्ण बात आपको बता दू की अगर आप किसी भी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल (Call Details) को निकालना चाहते है तो आपको बता दू की ये एप्प आपको Prepaid और Postpaid दोनों प्रकार के सिम कार्ड श्रेणियों के कॉल डिटेल (Call Details) निकालने की सुविधा देता है और हाँ इस एप्प की माध्यम से आप केवल। ही महीने तक (Upto 30 Days) का किसी भी दूसरे के नंबर का कॉल डिटेल (Call Details) निकाल सकते हैं।
दोस्तों आपको बता दे आप यदि किसी दूसरे की उसकी कॉल डिटेल (Call Details) को निकालना चाह रहे है तो केवल उसके नंबर की Outgoing Calls ( उस नंबर से करी गए काल्स ) की ही उसकी कॉल डिटेल (Call Details) को निकाल सकते है।
ये एप्प Incoming Calls ( उस नंबर पर आने वाले काल्स ) का कॉल विवरण (Call Details) को निकालने Access नही देता है, मतलब साफ है, आप इस एप्प के द्वारा केवल उसके नंबर की Outgoing Calls ( उस नंबर से करी गए काल्स ) की ही उसकी कॉल डिटेल (Call Details) को निकाल सकते है I
Mubble App कैसे काम करता है?
“Mubble” एक भारतीय एप्प है, इसे भारत में रह रहे लोगो को नज़र में रखकर इसे Develop किया गया है, ये एक मेड इन इंडिया एप्प है, आप इसे गूगल प्ले स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प को पचास लाख से ज्यादा बार इसे डाउनलोड किया जा चूका है, इसके साथ इसे उपयोगकर्ता द्वारा अच्छी रेटिंग भी मिली है।
इस एप्प के उपयोग से आप अपने नंबर के मोबाइल रिचार्ज और अपने मोबाइल रिचार्ज के बेस्ट प्लान्स भी जान सकते हैं। साथ ही इसके द्वारा आप किसी भी नंबर के उसकी 30 दिन के भीतर की Outgoing Calls ( उस नंबर से करी गए काल्स ) का कॉल डिटेल (Call Details) को निकाल सकते है।
आप को इस एप्प में साइन अप (Sign Up) करने के लिए आपको एक Email ID की जरुरत पड़ती है, जिससे आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल (Call Details) को से निकाल सके।
ये भी पढ़े: android secret codes
Mubble App से कॉल डिटेल (Call Details) कैसे निकालें ?
दोस्तों अगर आप किसी अपने विशेष व्यक्ति का उसके मोबाइल के कॉल डिटेल (Call Details) को जानना चाहते हैं या उसकी जासूसी करना चाहते हैं तो यही एप्प के मदद से ये काम बड़े ही सरलता और आसानी से कर सकते हैं, अब हम आपको इस एप्प को कहा से डाउनलोड करने के साथ साथ आपको इसको कैसे Use करना है और अन्य इससे सम्बंधित सभी Process को बताने वाला हू I सो कृपया इसे ध्यान से पढ़े और निचे लिखे गए सभी स्टेप्स को अच्छे से Follow करें।
स्टेप 1- ये एप्प आपको बड़े ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर पे मिल जायेगा, इसका साइज बहुत कम हैं इसलिए ये बहुत तेजी से आपको मोबाइल में इंस्टाल हो जायेगा।
स्टेप 2 – अब जब आप इस एप्प को खोलेंगे तो ये आपसे आपके “Local Language” को चुनने के लिए कहेगा, इसके बाद आपको अपनी मन पसंद भाषा को चुन लेना है।
स्तेप 3 – अब आपको ये एक मोबाइल नंबर डालने को बोलेगा जिस नंबर का आप कॉल डिटेल (Call Details) को निकालना चाहते, उसके बाद उस नंबर पर एक One Time Password (OTP) को भेजा जायेगा।
स्टेप 4 – यहाँ आपको उस One Time Password (OTP) को वेरीफाई करके आपको एक फिर “Email ID” डालनी है, ध्यान दे आप जो भी “Email ID” दर्ज करेंगे उसी पर उस नंबर की सारी कॉल विवरण (Call Details) भेज दी जायेगी।
स्टेप 5- आपको बता दे की इसके बाद आपको इस एप्प की “Balance Checker” को Enable करना होता है। जिसके बाद आपको एक नया आप्शन “Bill Button” दिखाई देगा जिसपे आपको क्लिक कर देना हैं ।
स्टेप 6- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको उस नंबर की कितने दिन तक का उसका कॉल डिटेल (Call Details) चाहिए, तब आप इसे अपने अनुसार प्राप्त करने के “Get Bill” आप्शन पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 7 – अब आपके पहले से दिए गए Email ID पर उतने दिन का उस मोबाइल नंबर की सारी कॉल डिटेल (Call Details) भेज दी जायेगी जिसे आप आसानी से सुन सकते है।
लोगो ने ये भी पूछा-
कॉल डिटेल कितने दिन तक का निकल सकती है ?
जैसा की हमने आपको बताया की आप इस एप्प के माध्यम आप केवल किसी भी मोबाइल नंबर का 7 दिन से 30 दिन तक का उसका कॉल डिटेल (Call Details) निकाल सकते है।
कॉल रिकॉर्डिंग एप्प कौन अच्छा है ?
वैसे तो मार्केट में बहुत से कॉल रिकार्डिग एप्प उपलब्ध लेकिन Cube ACR एक बेस्ट कॉल रिकॉर्डर एप्प है ऐसा इसलिए क्योकि इसके द्वारा आप WhatsApp, Skype की भी Voice Calls को रिकॉर्ड कर सकते है।
1 साल पुरानी कॉल विवरण (Call Details) कैसे निकालें ?
दरअसल हम आपको बता दे की मार्केट में ऐसा कोई भी उपाय नही है जिससे आप किसी भी नंबर की उसकी पिछले एक साल तक का कॉल विवरण (Call Details) निकाल पाए, आप केवल इस एप्प के माध्यम से किसी भी मोबाइल नंबर का उसका 30 दिन तक कॉल विवरण (Call Details) निकाल सकते है।
क्या कॉल रिकॉर्ड करना कोई अपराध है ?
हाँ बिल्कुल, आप उस विशेष व्यक्ति के अनुमति के बगैर आपको उसकी कॉल रिकॉर्डिंग करने का कोई अधिकार नही है ऐसा करना भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 का उलंघन करना है।
WhatsApp की कॉल विवरण (Call Details) कैसे प्राप्त करें?
इसके लिए आपने WhatsApp एप्प को डाउनलोड करके उसे Open कर लेना है, इसके बाद आपने मोबाइल नंबर से Sign In करना है, फिर आपको आपने Google Drive की मदद से WhatsApp एप्प का Backup ले सकते है।
निष्कर्ष-
मेरे दोस्तों, हमे उम्मीद हैं कि आपको ये आर्टिक्ल बहुत अच्छा लगा होगा, इस आर्टिक्ल मे हमने आपको किसी भी मोबाइल नंबर के उसके कॉल डिटेल (Call Details) को निकालने के बारे में लिख कर बताया है जिससे आपकी परेशानी खत्म हो जायेगी, और इसके साथ ही हमने इसके संबन्धित सभी प्रकार के सवालो का उत्तर बहुत ही आसानी और संक्षिप्त रूप मे आपको बताए हैं जिससे बिना किसी अड़चन के आपको अच्छे से समझ मे आ सके।
हमें उम्मीद है कि अगर आप इस सम्पूर्ण आर्टिक्ल ध्यान से पढ़ ले तो आपको इस विषय के सभी जानकारीया प्राप्त हो जाएगी।