Facebook Par Like kaise badhaye 2022 me

फेसबुक (Facebook) जिसे अब “Meta” के नाम से जाना जाता है। पर आजकल यह ज्यादा सुनने को मिलता है कि हम अपने facebook photo par like kaise badhaye या फिर facebook पोस्ट पर like बढ़ाने का तरीका क्या है?

क्योंकि आजकल के नौजवान पुरुष, महिलाएं इत्यादि सब दिन के आधा समय तक फेसबुक पर एक्टिव (Active) रहना पसंद कर रहे हैं चुकी फेसबुक पर एक्टिव (Active) रहने पर उन्हें तमाम प्रकार के न्यूज, फैक्ट्स, किसी प्रकार की जानकारी इत्यादि कई सारे अपडेट मिलते रहते हैं।

Facebook एक प्रकार के Social Sites का बहुत अच्छा के साथ साथ बहुत बड़ा प्लेटफार्म भी है, जहाँ पे लोग अपना निजी जानकारी, क्रियाकलापों, Photos, Video को शेयर करते रहते हैं। जब कोई उनका फेसबुक फ्रेंड उनकी पोस्ट को देखता है तो वह अपनी उस पोस्ट के प्रति अपने Reactions देता हैं I

Facebook Par Like kaise badhaye?

Facebook Par Like kaise badhaye 2022 me

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की जब आप कोई भी जानकारी, क्रियाकलापों, Photos, Video को शेयर करते है तो उसपर लाइक्स बहुत ही कम मात्रा में आते हैं। अब लाइक्स कम आने की वजह से आपके दोस्त या साथी आपका मजाक उड़ाते हैं। जिससे फेसबुक उजर्स को बहुत बुरा लगता है और वह अपने आप को अन्य के मुकाबले एक छोटा और कमतर समझने लगता है I

Facebook पर like कैसे बढ़ाया जाता है?

ऐसे में ज्यादातर फेसबुक उजर्स अपना Reputation और अपने साथियो के सामने अपने Impression का दबदबा बनाये रखने के लिए अलग अलग फेसबुक पोस्ट्स को लाइक्स के बढ़ाने की लिए तमाम विधियों का प्रयोग करते रहते हैं। इसलिए आज हम आपको इस विशेष लेख में इसी विषय के बारे में बताने वाला हैं कि Facebook photo like badhane ka tarika 2022 का।

Legal तरीके से Facebook par like कैसे बढ़ाएँ?

इस माध्यम से अपने फेसबुक के किसी भी प्रकार के पोस्ट्स के लाइक्स को बढ़ाने के लिए आपको किसी अन्य प्रकार किसी थर्ड पार्टी एप्प या वेबसाइट की सहायता नही लेनी होगी I आप इसे अपने मर्ज़ी के अनुसार कर या नही भी कर सकते हैं। लेकिन हम आपको इस बात का आश्वासन दिलाते हैं की आप इस विधियों के उपयोग से अपने फेसबुक के पोस्ट्स के ढेर सारे लाइक्स को आसानी से बढ़ा सकते हैं।

Facebook पर दोस्तों को tag करके like कैसे बढ़ाएँ?

अगर आप फेसबुक के लाइक्स को Improve करना चाह रहे हैं तो ये विधि अन्य विधियों में से सबसे अच्छी एवं खास है ये विधि आपके फेसबुक पोस्ट्स के लाइक्स को बढ़ाने में काफी हेल्प प्रोवाइड करेगी। इस विधि के उपयोग से आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स को टैग कर उनके प्रोफाइल पर अपना पोस्ट शो करवा सकते हैं। जिससे आपकी पोस्ट तुरंत उन्हें शो होगी और आप जितने ज्यादा लोगो को टैग करेंगे उतने ही ज्यादा आपके पोस्ट पर लाइक्स आने के Chance बढ़ जायेंगे।

फेसबुक (Facebook) पर लाइक्स बढ़ाने के लिए अपना Bio लिखें

अभी भी ज्यादातर लोग इस बात से अनजान से होंगे की वे अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना Bio लिखकर भी अपने फेसबुक के लाइक्स को बढ़ा सकते हैं। बस आप अपना Bio लिखते समय उसे बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन अंदाज़ में लिखे ताकि अगर कोई अन्य फेसबुक उजर आपका Bio पढ़े तो वो आकर्षित होने लगे। आपके Bio से आकर्षित होकर हर उजर्स आपके हर एक पोस्ट को लाइक्स करते चले जायेंगे और इस तरह से आपका लाइक्स बराबर बढता रहेगा।

सही समय पर facebook पर post publish करें।

आप इस विधि के माध्यम से भी अपने फेसबुक के पोस्ट को ढेर सारे लाइक्स दे सकते हैं, परन्तु इस बात को भी गौर रखना पडता हैं की टाइमिंग सही होनी चाहिए। आप अपने हिसाब से कोई एक उचित समय सेट कर दीजिए उसके मुताबिक आपका पोस्ट अपने आप उस टाइम पे फेसबुक पर उपलोड हो जायेगा। अगर आपको इस माध्यम से लाइक्स को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको टाइमिंग का ध्यान रखना होगा। इसलिए आप एक टाइम देख लीजिए की कब ज्यादा से ज्यादा लोग फेसबुक पर ऑनलाइन रहते हैं, इसके बाद आप अपने पोस्ट्स को उसी टाइम पर पोस्ट करेंगे तो पक्का आपके लाइक्स बढ़ाने लग जायेंगे।   

फेसबुक (Facebook) पर लाइक्स बढ़ाये के लिए Unofficial ट्रिक्स

अगर आप फेसबुक के पोस्ट्स के लाइक्स को बढ़ाने की कोशिश में हैं तो इस माध्यम से आपको एक प्रकार किसी थर्ड पार्टी एप्प या वेबसाइट की सहायता लेनी होगी। इसे ऑटो लाइकर (Auto Liker) के नाम से भी जाना जाता है। जिसके जरिये आप उसके उपयोग से अपने फेसबुक के पोस्ट्स के लाइक्स को आसानी से एकदम फ्री में बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको अपने फेसबुक ID के लोगिन Credentials इनको साझा करना होता है।

वेबसाइट के माध्यम से फेसबुक (Facebook) पर लाइक्स कैसे बढ़ाएं?

वैसे तो मार्केट में बहुत प्रकार के फेसबुक लाइकर आते हैं लेकिन हम आपको केवल एक ही एक विशेष वेबसाइट के बारे में बताएँगे, जिसके उपयोग से आप अपने फेसबुक के लाइक्स को आसानी से एकदम फ्री में बढ़ा सकते हैं। आप इसे अपने मोबाइल या अपने कम्प्युटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह प्रयोग करने में बहुत ही आसान एवं अन्य ऑटो लाइकर से अच्छा हैं। इसके साथ ये एकदम फ्री में उपलब्ध है। अगर आप फेसबुक के पोस्ट्स के लाइक्स को बढ़ाने की सोच रहे हैं तो बने रहिये हमारे साथ क्युकी  ये तरीका आपके लिए बहुत ही बेस्ट होने वाला है।

Facebook Auto Liker Website

इस माध्यम से आप अपने फेसबुक के पोस्ट्स के बहुत सारे लाइक्स एक झटके में बढ़ा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपने किसी भी फेसबुक के पोस्ट्स को सैकड़ों लाइक्स के झटके में बढ़ा सकते हैं। तो अगर आपके भी फेसबुक के पोस्ट्स के लाइक्स कम आते हैं तो आप इस विधि को अपने फेसबुक के पोस्ट्स के लाइक बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

Facebook पर auto liker की मदद से likes कैसे बढ़ाएँ।

इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए कुछ टिप्स एवं कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं, जिन्हें आपको जानना बेहद जरुरी होता है। अगर आप किसी भी ऑटो लाइकर का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप इन बातों को जरुर ध्यान में रखकर इनका इस्तेमाल करें।

ऑटो लाइकर इस्तेमाल करने से पहले कुछ जरुरी जानकारियां

  1. अपना कभी भी असली फेसबुक अकाउंट कभी भी इसमें लोगिन करने की गलती ना करें, बल्कि भौकाल या इम्प्रेसन बनाये रखने के लिए एक अपना दूसरा फेक फेसबुक अकाउंट बनाले और फिर इसे अपने लाइक्स को बढ़ाने के लिए इसको अपने प्रयोग में लायें।
  1. फेसबुक के Security और Privacy के अनुसार  ज्यादा लाइक्स बढ़ाने के चक्कर में मार्केट में उपलब्ध कई प्रकार के ऑटोलाइकर को प्रयोग करने लगते हैं, ऐसा काम फेसबुक Allow नही करता,  क्युकी ऐसा करने पर फेसबुक आपका अकाउंट ब्लाक भी कर सकता है।
  1. अगर आप अपना रियल फेसबुक अकाउंट लोगिन करके उसपे अपलोड सारी पोस्ट्स के लाइक्स को बढ़ाते हैं तो बेसक बढाइये किन्तु लाइक्स बढ़ाने के बाद तुरंत अपने रियल फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को बदल दें, ऐसा न करने पर आपका फेसबुक अकाउंट हैक भी हो सकता है।

Autolike Website या App कैसे काम करता है?

ऑटो लाइकर वेबसाइट  से फेसबुक पर लाइक्स कैसे बढ़ाएं?

अब हम आपको बताएँगे की आप ऑटो लाइकर वेबसाइट के प्रयोग से कैसे एक झटके में अपने फेसबुक के पोस्ट्स के लाइक्स को बढ़ा सकते हैं, निचे लिखे गए कुछ सिम्पल स्टेप्स को अपनाकर और इसके इस्तेमाल कर लाइक्स को बढ़ा सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर खोले और www.fbvip.de लिखकर सर्च करें, ( या आप Auto Liker App/Website लिखकर भी सर्च कर सकते हैं ) इसके बाद इसे ओपन करके New आप्शन पर क्लिक करदे।

स्टेप 2- अब आपको अपने फेसबुक लोगिन करने के लिए कहेगा, फिर आप अपना फेसबुक अकाउंट का User ID और Password इंटर करके “Get Token” आप्शन पर क्लीक करें।

स्टेप 3- इसके बाद आपको एक Token प्रोवाइड होगा जिसे आपको कॉपी करके रख लेना है 

स्टेप 4  अब आप वेबसाइट के मुख्य पेज पर आ जायेगे, यहाँ आपको कॉपी किये गए Token को पेस्ट करना है और फिर सिम्पल कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ें।

स्टेप 5 अब आपका फेसबुक अकाउंट इस ऑटो लाइकर वेबसाइट में लोगिन हो जायेगा।

स्टेप 6 आगे आपको कई फेसबुक से जुड़ी और अन्य सेवाए देखने को मिलेगी जिससे आप अपने फेसबुक पोस्ट के लाइक बढ़ाने के साथ साथ Auto Follower, Auto Request का भी एकदम फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 7 आपको अपने फेसबुक एल्बम को ओपन करके उसमे उपयुक्त अपने किसी भी पोस्ट्स को सेलेक्ट कीजिये जिसके आप लाइक्स या कमेंट्स को बढ़ाना चाहते हैं उसके बाद आप सिम्पली “Send Reactions” आप्शन पर क्लिक कर दें आप इसके इस्तेमाल से लगभग 1 घंटे मे 1800 लाइक पा सकते हैं।

स्टेप 8- अब आप देखेंगे की जो भी पोस्ट्स को आपने उसपर लाइक्स बढ़ाने के लिए सेलेक्ट किया था उनके लाइक्स तुरंत ही बढ़ गए होंगे, अगर आप चाहे तो इसे अपना फेसबुक एप्प को खोलकर चेक भी कर सकते हैं।

लोगों ने यह भी पूछा-

फेसबुक क्या है?

फेसबुक एक प्रकार का बहुत बड़ा Social Media Site जहाँ पे लोग अपना अपने Activities को दर्शाते हैं। इसके अलावा इससे हमें Events, News, Updates etc मिलते रहते हैं।

फेसबुक कहाँ की कम्पनी है?

यह एक अमेरकी कम्पनी है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है इसके मालिक का नाम “मार्क जुकरबर्ग” है।

क्या फेसबुक का कोई पुराना नाम है?

दरअसल फेसबुक को ही अब इसके नाम को बदलकर इसका “मेटा” नाम रख दिया गया है, यह संसोधन अभी जल्द ही किया गया है।

फेसबुक कब से शुरुवात हुआ था?

यह सबसे पहले अमेरिका में सन 2004 में लांच हुआ था।

निष्कर्ष

अतः अब हमें यह उम्मीद है की आपको ये लेख बहुत जानकारीयुक्त रहा होगा इसके साथ बताये गए रास्ते आपको पसंद आये होंगे, अगर आप इस लेख को एक बार अच्छे से शुरू से अंत तक पढ़ ले तो हम 100% गारंटी देते है की आप जरुर अपने या अपने की दोस्त, साथी का फेसबुक पोस्ट के लाइक्स को एक ही झटके में बढ़ा सकेंगे, जिससे वो एक समय के लिए चौक जायेंगे।

Leave a Comment