Jio Meet App Kaise Download Kare। Jio Meet HD Video Calling App Lockdown के बाद वीडियो कॉलिंग की संख्या काफी तेजी से बढ़ चुकी है। जैसे कि Zoom App कुछ दिनों में ही बहुत पॉपुलर हो गया।
लेकिन असुरक्षा के कारणों से वह विवादों में भी गिर गया। उसके बाद Google, और WhatsApp जैसे एप में Video Calling की लिमिट को बढ़ाकर 4 से 8 कर दिया गया। इसके बाद लगातार कंपनियां Video Calling की सर्विस लाने के बारे में बात कर रही हैं। और Relience Jio ने भी JioMeet का अनाउंसमेंट कर दिया है।
Table of Contents
Jio Meet App Kaise Download Kare
JioMeet App क्या है ?
Jio Meet, Reliance Jio द्वारा डेवलॅप किया गया एक Video Conferencing App है। यह आपको इंटरनेट पर HD Video Call करने की अनुमति देता है, जो मोबाइल और टैबलेट पर काम करता है। बिलकुल सरल फीचर्स हैं और सिंपल सा इंटरफ़ेस है। एक मुफ्त यूजर के रूप में, आप 5 लोगों को कॉल कर सकते हैं।
JioMeet App के सब ही फीचर्स
Jio’s eHealth platform
JioMeet App ग्रुप वीडियो कॉल
Jio Meet में ग्रुप बनाने की भी सुविधा मिलती है, जहां पर ग्रुप बनाकर चैटिंग भी की जा सकती है और ग्रुप Video Call भी। और उस ग्रुप का कंट्रोल होस्ट के पास ही होगा जो उस ग्रुप को बनाता है।
JioMeet App डिजिटल क्लासरूम
टीचर और स्टूडेंट के लिए यहां पर Online Digital Classroom की भी सुविधा दी जाएगी। जिसकी मदद से ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते हैं यहां पर। और इससे जुड़े काफी सारे फीचर्स यहां पर दिए जाएंगे जैसे के टीचर होमवर्क की एक फिक्स डेट लिख सकते हैं जो सभी स्टूडेंट को दिखाई देगी।
और स्टूडेंट को भी एक प्राइवेट कमेंट का फीचर मिलता है जिसके जरिए अपना होमवर्क उस प्राइवेट कमेंट में टीचर को सबमिट कर सकते हैं ताकि कोई दूसरा स्टूडेंट उसको कॉपी ना कर सके।
JioMeet App ग्रुप इनविटेशन
Jio Meet, Group Video Calling App है जहां पर आप एक लिंक के द्वारा लोगों को इनवाइट कर सकते हैं। ईमेल, व्हाट्सएप, फेसबुक, जैसे प्लेटफार्म पर लिंक शेयर करके लोगों को Group Video Call में जोड़ सकते हैं। और आपको Audio Call की सुविधा भी मिल जाती है।
JioMeet App अन्य फीचर्स
इसके अलावा जिओ मीट में सभी नॉर्मल फीचर्स मिल जाते हैं जैसे के, Chat, Photos/Videos भेजना रिसीव करना, और वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग करना।
JioMeet App कैसे इनस्टॉल करें ?
Jio Meet का पुराना वर्जन Play Store से फिलहाल रिमूव कर दिया गया है। कुछ ही दिनों में Play Store पर नए वर्जन के साथ रिलीज किया जाएगा।
लेकिन नीचे दिए गए लिंक से आप Jio Meet APK डाउनलोड कर सकते हैं जो कि पुराना वर्जन है। याद रखें इस जी Jio Meet APK में Google Protect Service नहीं होगी, इसलिए इस APK को अपने रिस्क पर ही इंस्टॉल करें।