Best Android Apps Of The May 2020 Hindi: Android के लिए 5 बेहतरीन Apps मई 2020

Best Android Apps Of The May 2020 Hindi। आज की पोस्ट मे बताएं हैं आपको Best Android Apps Of The May 2020 Hindi: Android के लिए 5 बेहतरीन Apps मई 2020।

1. Brightness Manager App: 

Brightness Manager इस App की मदद से आप अपने मोबाइल के सभी एप्लीकेशन में ब्राइटनेस को मैनेज कर सकते हैं। जैसे कि अगर आप चाहते हैं WhatsApp में ब्राइटनेस धीमी ही हमेशा 10% से 20% Brightness रहे, और PUBG Mobile गेम में Brightness  हाई लेवल पर हो 90%से  100% तो आप  ऐसा  सेट कर सकते हैं सभी एप्लीकेशन में। जो काफी ज्यादा उपयोगी होगा,  ब्राइटनेस लेवल ज्यादा से ज्यादा 255% तक बढ़ा सकते हैं और इस ऐप में आपको डार्क थीम का फीचर भी मिल जाता है।

 Brightness Manager App:   

2. YASAN Launcher  

YASAN Launcher मिनिमल लांचर है अगर आप इस Launcher को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अप्लाई कर देते हैं तब आपका स्मार्टफोन कुछ अलग ही दिखेगा। इस Launcher को अप्लाई करने के बाद आपके स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर एक छोटा सा विंडो मिल जाता है, जिससे आप सभी एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Launcher  का फायदा ये है की यह काफी ज्यादा लाइट है जिससे आपके फोन में लोड कम पड़ता है, और आपकी बैटरी को भी बहुत ही कम खर्च करता है। इसके अलावा अगर आपके स्मार्टफोन में Amoled Display हैं तब यह बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होगा जिससे आपकी बैटरी भी काफी कम खर्च होगी,औरस्मार्टफोन भी काफी स्मूद चलेगा।

    YASAN Launcher:   

3. Visualay App 

Visualay App ये एक म्यूजिक इफेक्ट एप्लीकेशन है जब भी आप अपने मोबाइल में किसी भी तरह का कोई म्यूजिक प्ले करते हैं तब यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर एक म्यूजिकल इफेक्ट डालता हैस्मार्टफोन के चारो तरफ और कॉर्नर में।

और यहां पर काफी सारे विजु म्यूजिकल इफेक्ट लाइट मिल जाती हैं। आप अपने मोबाइल में कुछ भी इस्तेमाल कर रहे हो व्हाट्सएप, फेसबुक, के अलावा कुछ भी और म्यूजिक अगर चल रहा है तो आपके होम स्क्रीन पर वह इफेक्ट म्यूजिक के साथ-साथ मूविंग करते रहेंगे, और चाहे किसी भी तरह का म्यूजिक चलता हो चाहे वह यूट्यूब का म्यूजिक हो, चाहे वह आपकी कॉल आने पर रिंग हो, या नोटिफिकेशन हो, या फिर आपका कोई म्यूजिक प्लेयर एप।

   Visualay App:   

4. Calculator Vault App 

Calculator Vault App: दरअसल यह एक Calculator नहीं है यह एक Vaulty App है जिसकी मदद से आप अपने प्राइवेट Pictures, Videos, Music, Files, को छुपा (Hide) कर  सकते हैं। इस App का इंटरफ़ेस बिल्कुल Calculator की तरह है।

यहां पर आपको एक पासवर्ड बना लेना है। और जब आप वो पासवर्ड डालकर = पर क्लिक करेंगे, उसके बाद Vault ओपन हो जाएगा जहां पर आप अपने प्राइवेट Pictures, Videos, Music, Files(Hide) छुपा करके रख सकते हैं। और सबसे खास  बात यह है आपको यहां पर एक प्राइवेट ब्राउजर भी मिल जाता है।

   Calculator Vault App:   

5. Diffuse App: 

Diffuse App यह एक Live Wallpaper है जो आपके म्यूजिक के हिसाब से ही ये Wallpaper मूविंग करता है आपके होम स्क्रीन पर जैसे के Apple Music Live Wallpaper। सिंपली इस App को ओपन करना है और Wallpaper को सेट कर देना है।

जब तक आप म्यूजिक को प्ले नहीं करेंगे तब तक यह Wallpaper नॉर्मल ही रहेगा बहुत ही धीमा धीमा चलेगा। लेकिन जब कोई म्यूजिक सुनते हैं तो उस म्यूजिक की धुन पर यह Wallpaper मूविंग करता है जो देखने में काफी कमाल का लगता है। औरउस ही दौरान इस App जाएंगे तो आपको दिखेगा Sync Album Art इस पर क्लिक करने से Live Wallpaper का कलर बदलता रहेगा जो काफी कूल लगता है।  इस App को ज़रूर इस्तेमाल करिएगा।

   Diffuse App:   

उम्मीद है आपको ये सब ही Apps पसंद आएं होंगे।

  हमारी YouTube Video भी देखें    

Leave a Comment