Top 5 Android Apps Aug 2020 – Hindi । हेलो दोस्तों देखते ही देखते 2020 का अगस्त का महीना आ गया है, और मैं भी हमेशा की तरह इस बार भी आप सभी के लिए ले कर आया हूं Top 5 Android Apps Aug 2020 जो काफी ज्यादा ही यूज़फुल हैं।
Table of Contents
1. Jazzy App:
और Jazzy App में एक कमाल का फीचर और भी है रिवॉर्ड (Rewards) जिसकी मदद से आप Coins को इकट्ठा कर सकते हैं और Coins को पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं। यहां पर ऐड देखने के भी Coins मिलते हैं, वीडियोस देखने के लिए भी आपको Coins मिलते हैं, और अगर आप वीडियो बनाकर पब्लिश करते हैं तब भी आपको Coins मिल जाते हैं और उन Coins को पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
Jazzy App:
2. MyWiFiLink App:
MyWiFiLink App: यह ऐप काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है इस ऐप की मदद से आप अपने Wi-Fi को शेयर कर सकते हैं इंक्रिप्ट कर के यानि के बिना पासवर्ड बताए। अगर आप किसी को भी अपने Wi-Fi नेटवर्क या Hotspot को शेयर करना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद से अपने Wi-Fi /Hotspot का QR-Code बना सकते हैं जिसको कोई भी स्कैन करेगा वह आपके Wi-Fi /Hotspot से कनेक्ट हो जाएगा।
इसके अलावा इस ऐप की मदद से एक लिंक भी बना सकते हैं और उस लिंक को शेयर कर सकते हैं WhatsApp या किसी भी तरह से, और उस लिंक पर क्लिक कर के कोई भी आपके Wi-Fi /Hotspot नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा। और इस ही तरह से अगर आप किसी को अपने स्मार्टफोन का Hotspot शेयर कर रहे हैं तो भी आप उसका QR-Code बना सकते हैं और एक लिंक बना कर शेयर कर सकते हैं किसी को भी बिना पासवर्ड बताएं।
MyWiFiLink App:
3. Transcribe App:
ऐसे में इस ऐप की मदद से उस वॉइस रिकॉर्डिंग (Voice Recording) को आप टेक्स्ट (Text) में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर वह (Voice Recording) किसी और भाषा में है, तब भी आप Voice Recording को टेक्स्ट (Text) में कन्वर्ट कर सकते हैं और आप चाहे अपनी भाषा में उसको ट्रांसलेट भी कर सकते हैं।
Transcribe App:
4. Instaclean App:
Instaclean App: यह App मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया है और उम्मीद है कि आपको भी पसंद आएगा। इस App की मदद से आप अपने ईमेल के इनबॉक्स में फिल्टर्स करके उनको बल्क में डिलीट (Bulk Delete) कर सकते हैं। जैसे कि कई ईमेल ऐसे आते हैं जो कि स्पैम होते हैं, उनको डिलीट कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
लेकिन इस ऐप की मदद से अपने इनबॉक्स में सभी ईमेल्स को फिल्टर कर सकते हैं, अलग-अलग कैटेगरी के मैसेज बल्क में डिलीट कर सकते हैं। और आप ने जिस वेबसाइट को सब्सक्राइब किया हुआ है और आपको नोटिफिकेशन आती है तो आप उनको भी अनसब्सक्राइब कर सकते हैं या उनको ब्लॉक भी कर सकते हैं जिसके बाद आपको कोई भी ईमेल पर नोटिफिकेशन नहीं आएगी Newsletter की ।
Instaclean App:
5. Mi Control Center App:
Mi Control Center App: यह App उन लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी होगा जो लोग अपने एंड्रॉयड फोन में नोटिफिकेशन पैनल को कस्टमाइजेशंस करना पसंद करते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन में MIUI 12 की तरह नोटिफिकेशन पैनल और टॉगल्स को आप कस्टमाइज कर सकते हैं।
और भी यहां पर काफी सारी कस्टमाइजेशंस मिल जाती हैं जहां पर आप टॉगल्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं, नोटिफिकेशन एरिया को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर लेफ्ट या राइट, बॉटम या टॉप, पर एक ट्रिगर अप्लाई कर सकते हैं जिसको स्वाइप करते ही आपका नोटिफिकेशन पैनल ओपन हो जाएगा और आप के फोन का लुक भी काफी यूनिक दिखने लगेगा ।
Mi Control Center App: