Top 5 Latest Android Apps August This Week 2020 । हेलो दोस्तों हर रोज न जाने कितने नई नई एंड्राइड एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर आती हैं जो कुछ बेकार की होती हैं और कुछ बहुत ज़ादा यूज़फुल और मज़ेदार भी होती हैं।
लेकिन ऐसी एप्लीकेशन को ढूंढ़ना आसान नहीं होता है हर किसी की बस की बात नहीं होती है। इसलिए मैं हमेशा Top 5 Latest Android Apps आपके लिए ले कर आता रहता हूँ YouTube Channel पर और इस वेबसाइट पर भी। तो चलिए जानते हैं आज की लिस्ट में कौन कौन से एप्लीकेशन हैं।
Table of Contents
Top 5 Latest Android Apps August This Week 2020
1. Stylish App:
Stylish App: इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने नेविगेशन बार (Navigation Bar) को कस्टमाइज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको नेविगेशन बार में लगाने के लिए अलग-अलग तरह के वॉलपेपर्स मिल जाते हैं, और काफी सारे डिजाइन भी मिल जाते हैं, साथ ही साथ आप Navigation Bar के बटन के डिजाइन भी चेंज कर सकते हैं अलग-अलग कलर में।
इसके अलावा और भी काफी सारी कस्टमाइजेशंस मिल जाती हैं, साथ ही साथ इस एप्लीकेशन में आपको विजेट (Widgets) स्टाइल भी मिलते हैं, और उन विजेट (Widgets) में आप अपनी लोकेशन ऐड कर सकते हैं और वह विजेट अगर आप अपने स्मार्टफोन में अप्लाई कर देते हैं तो देखने में काफी ज्यादा कमाल के लगते हैं।
2. Logo Maker App:
Logo Maker App: यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी कंपनी के लिए, या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल, के लिए एक प्रोफेशनल लोगो (Logo) बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन में Logo बनाने के लिए काफी सारे टेंपलेट्स भी मिल जाते हैं जिनको एडिट करके आप अपनी कंपनी का, या चैनल वेबसाइट का नाम डालकर एक अच्छा प्रोफेशनल Logo बना सकते हैं।
ये गज़ब के Apps मिस मत करना अभी करें Download
इसके अलावा Logo Maker App पर आप खुद से अपना लोगो डिजाइन भी कर सकते हैं और डिजाइन करने के लिए वह सभी टूल्स (Tools) मिल जाती हैं जो आपके Logo को प्रोफेशनल बनाने में काफी ज्यादा मदद करेंगीं।
3. Shortcut Maker App:
Shortcut Maker App: यह एप्लीकेशन अगर आप यूज़ करते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन को एक अलग ही तरह का लुक दे सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के सभी सेटिंग्स, या एप्लीकेशंस, या वेबसाइट किसी भी चीज का एक शॉर्टकट बनाकर अपने स्मार्टफोन में अप्लाई कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं किसी भी URL यानी वेबसाइट का एक शॉर्टकट बना सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं व्हाट्सएप चैट या व्हाट्सएप वॉइस कॉल किसी एक का कांटेक्ट का शॉर्टकट बनाना तो आप वह भी बना सकते हैं, इसके अलावा आप रोजमर्रा में जो स्मार्टफोन में सेटिंग्स इस्तेमाल करते हैं उनका भी आप एक शॉर्टकट बना सकते हैं, और यह एप्लीकेशन में सब ही फीचर्स पूरी तरह से फ्री है।
4. MyWallApp App:
MyWallApp App: यह एप्लीकेशन एक Wallpaper App है जहां पर आपको Wallpaper के काफी सारे कलेक्शन मिल जाते हैं जो काफी यूनिक हैं। इस Wallpaper App की खास बात यह है की यहां पर आपको ड्राइंग टाइप के काफी सारे Wallpaperमिल जाते हैं।
Pattern, Drawings, Black And white, Minimal, Photography, Kids Drawings जैसी और इसके आलावा काफी सारे Wallpapers का का एक अच्छा कलेक्शन मिल जाता है। जितने भी Wallpapers है वह काफी ज्यादा लेटेस्ट है और काफी अट्रैक्टिव भी है, जिनको आप अपने स्मार्टफोन में अप्लाई करने के बाद अपने स्मार्टफोन के लुक को काफी अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
5. Mug Life App
Mug Life App: यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है और काफी ज्यादा मजेदार भी है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने किसी भी फोटो में जान डाल सकते हैं, जान यानी के सचमुच में वह फोटो शरारत/मूविंग करने लगेगा।
इस एप्लीकेशन में एक ऐसा UI सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को GIF बना सकते हैं अलग-अलग तरह के और उन GIF को देखने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि यह एक JPG फोटो था, बल्कि ऐसा लगता है कि यह एक शॉट वीडियो है और आपने खुद ही यह एक्टिंग की है। और बहुत ही फनी फोटो बना सकते हैं जिसे देखने के बाद शयद आप अपनी हसी भी न रोक पाएं। इस एप्लीकेशन को जब आप ट्राई करेंगे तो उम्मीद है आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा।