47 Apps Banned In India List Name – 47 Chinese Banned Apps के नाम क्या है?

भारत सर्कार ने 15 June 2020 को 59 Chinese Apps को बैन किया था जिसके पीछे का कारण राष्ट्रीय सुरक्षा था जो की एक बहुत अच्छा कदम था।

 
आज यानि के 27 July 2020 की सुबह 47 Chinese Apps को बैन कर दिया है, जिसको एक बार फिर से बड़ी बड़ी न्यूज़ वेबसाइट Digital Strike बता रही हैं। लेकिन मैं कहूंगा इस तरह की Digital Strike बोल-बोल कर Strike का और भारतय सेना का अपमान करना है। लेकिन हाँ! ये एक अच्छा कदम है ऐसे Apps को बैन करने का जिस से हमारे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो। 
 
इन 47 Apps List Name में से कुछ Apps सामने आये हैं जो की 59 Banned Chinese Apps के ही क्लोन (Clone) ही थे जैसे की TikTok Lite, Hello Lite, Bigo Live, Ludo Lite, SHAREit Lite, फ़िलहाल अभी तक इन ही Apps के नाम सामने नहीं आए हैं, जैसे ही सर्कार इन 47 Banned Apps की List जारी करेगी हम आपको ज़रूर बताएँगे।

PUBG Mobile Game भी भारत में होगा बैन ?

आपको बता दें PUBG Mobile Game के ऊपर भी खतरों के बादल मंडला रहे हैं, क्यों की भारत सर्कार ने लघबघ 275 Chinese Apps की List तैयार की है बैन करने के लिए इस List में PUBG Mobile Game, Resso,  Xiaomi की तरफ से लांच हुआ Zili Appऔर Cinese दिग्गज कंपनी Alibaba की E-Commerce Aliexpress App भी शामिल हैं, हो सकता है ये सब ही Apps या इन में से कुछ Apps भारत में बैन कर दिए जाएँ । 

 
हलाकि इन 275 Apps की जाँच की जा रही अगर इन Apps में किसी भी App में राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा दिखा, या यूज़र्स की प्राइवेसी का खतरा दिखा, और कोई भी App यूज़र की प्राइवेसी का उलंधन करता दिखा, तो उन Apps को तुरंत भारत में बैन किया जा सकता है जिसमे PUBG Mobile Game भी शामिल है।

क्या PUBG Mobile चाइनीज़ है ?  

अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें PUBG mobile Game Chinese भी है दरअसल PUBG PC यानि के  Playe rUnknown’s Battlegrounds Game जो की PC के लिए जो साउथ कोरियन कंपनी Bluehole ने बनाया था। इसके बाद एक Chinese Video Game बनाने वाली कंपनी Tencent ने Bluehole से पार्टनरशिप की और PUBG PC का Mobile Version बनाना शुर कर दिया।


PUBG Mobile Game को बनाने वाले सब ही डेवलपर चीनी (Chinese) थे और China में ही PUBG Mobile Game को बनाया गया था Tencent कंपनी द्वारा, और 2018 में PUBG Mobile Game को Android और iOS के लिए लांच कर दिया गया। 



और आपको बता दें चाइनीज़ कंपनी Tencent का 10% शेयर Stake कोरियन कंपनी Bluehole में है यानि के आप जो भी कुछ PUBG Mobile में खरीदते हैं Skins वैगरा उसका 10% चीन को भी जाता है। और PUBG Mobile को पॉवर्ड चाइनीज़ कंपनी Tencent करती है PUBG Mobile Game का मैन सर्वर चाईना में है। 



वैसे हर देश में PUBG Mobile का सर्वर बनाया है और भारत में भी है लेकिन फिर भी एक शक जाता है की इंडियन यूज़र्स की डाटा थोड़ी बहुत चाईना के सर्वर पर जाती होगी। और चाईना की सर्कार चाईना की सब ही कम्पनियों के सर्वर पर नज़र रखती है। बस ये ही एक कारण है की PUBG Mobile Ban हो सकता है भारत में। 
अब देखना ये है की PUBG Mobile Game India में बैन होता है या नहीं। 

Leave a Comment