चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानते है कि Jio phone में number को कैसे block करें? अक्सर हमारे मोबाइल पर काफी सारे बिना काम के कॉल और मैसेज आते रहते है। जिन्हें हम jio phone में number block करके उन कॉल्स को रोक सकते है।
किसी भी नंबर को ब्लॉक करने से हमे दोबारा उस फ़ोन नंबर से कॉल्स या मैसेज नही आते है। अगर आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपको एंड्राइड में काफी सारे फीचर्स मिल जाते है जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है। और प्लेस्टोर पर भी ढेर सारे एप्लीकेशन मिल जाते है।
लेकिन वहीं हम jio phone की बात करे तो इसके आपको कोई थर्ड पार्टी का ऐप नहीं मिलेगा जिसकी मदद से आप jio phone में नंबर को block कर सकें।
Jio phone में नंबर को ब्लॉक करने का कुछ ही तरीका है। आज मैं उन्ही तरीकों के बारे में बात करूँगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने jio phone में number को ब्लॉक्स करना सीख जाएंगे।
लेकिन चलिए उससे पहले हम ब्लॉक और ब्लैकलिस्ट के बारें में थोड़ा जान लेते है।
Table of Contents
जिओ फ़ोन में नंबर को कैसे ब्लाक करें?
नंबर ब्लॉक और ब्लैकलिस्ट में क्या अंतर है?
इन दोनों टर्म का इस्तेमाल हम अनवांटेड नंबर से मैसेज और कॉल को रोकने के लिए करते है।
अक्सर हमारे मोबाइल नंबर पर कंपनी कर काफी कॉल्स आते रहते है या अगर आपको कोई व्यक्ति कॉल करके परेशान कर रहा है तो आप उसके नंबर को ब्लॉक करके उसके काल को बंद कर सकते है।
ब्लॉक और ब्लैकलिस्ट में अंतर ज्यादा नहीं होता है। दोनों का ही इस्तेमाल हम किसी भी नंबर से आने वाले कॉल्स या मैसेज को रोकने के लिए करते है।
जब हम किसी भी नंबर को ब्लैकलिस्ट में डालते है तो ब्लैकलिस्ट में डाले गए नंबर्स से आपको मैसेज या कॉल प्राप्त नही होते हैं। जब भी उस नंबर से कॉल आता आएगा तो कॉल करने वाले व्यक्ति को व्यस्त बताकर फ़ोन कट जाएगा।
अगर आप उस नंबर पर कॉल या मैसेज करना चाहते है तो उससे पहले आपको उस नंबर को ब्लैक लिस्ट से हटाना पड़ेगा।
वहीं अगर हम नंबर ब्लॉक की बात करें तो नंबर ब्लॉक् करने से भी सामने वाला व्यक्ति आपको कॉल या मैसेज नही लगा पायेगा। जब वह फ़ोन लगाने की कोशिश करेगा तो कॉल कट जाएगा।
लेकिन आप उस व्यक्ति को कॉल या मैसेज भेज सकते है बिना नंबर को unblock किये।
अब आपको ब्लॉक और ब्लैकलिस्ट में अंतर समझ मे आ गया होगा। चलिए अब जानते है कि jio phone में number को कैसे block करे?
Jio phone me number block kaise kare?
आप अपने Jio phone में बस नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है।
Step 1. Jio phone में jio chat ऐप को ओपन कीजिये।
सबसे पहले आप अपने जिओ फ़ोन में मेनू में जाइये। और भी jio chat ऐप को ओपन कीजिये। अगर आपके जिओ फोन में जिओ चैट नही है तो आप प्ले स्टोर में जाकर जिओ चैट को डाउनलोड कर लीजिए।
Step 2. नीचे दाएं तरफ दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 3. इसके बाद आप सेटिंग के ऑप्शन में जाइये।
Step 4. उसके बाद आप security & privacy option पर क्लिक कीजिए।
Step 5. अब आपको block contact का ऑप्शन मिल जाएगा। ब्लॉक कांटेक्ट के ऑप्शन पर टैप कीजिये।
Step 6. Add के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस भी नंबर को ब्लॉक करना चाहते है उसे add कर लीजिये।
Number Block करने का फायदे क्या होता है?
- किसी भी नंबर को ब्लॉकलिस्ट में डालने या ब्लॉक करके से हमे आगे उस नंबर से कॉल नही आता है।
- ब्लॉक किये गए नंबर से हमें कॉल या मैसेज नही आता है।
- अक्सर हमारे मोबाइल नंबर पर कंपनी का कॉल आता है तो ऐसे में हम कंपनी के कॉल को रोक सकते है।
नंबर ब्लॉक करने के नुकसान
- नंबर को ब्लैकलिस्ट में डालने से हम भी उस व्यक्ति को कॉल नही कर पाते है। उसके लिए सबसे पहले हमें उस नंबर को ब्लैकलिस्ट से रिमूव करना होता है।
- कभी-कभी हमसे गलती से भी नंबर ब्लॉक हो जाता है। जिससे कि वह व्यक्ति हमे कॉल नही कर पाता है।
निष्कर्ष
तो इस आर्टिकल की मदद से हमने जाना कि जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक करना सीखा है। जिओ फ़ोन में हम जिओ चैट की मदद से नंबर को ब्लॉक कर सकते है।
मैं आशा करता हूँ कि आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने जिओ फ़ोन में नंबर को ब्लॉक करना सिख गए होंगे।
अगर आपको इस आर्टिकल “jio phone me number block kaise kare” से जुड़ा कोई भी कंफ्यूजन है तो आप हमसे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।