हैलो दोस्तों! आज की इस पोस्ट में आप लोगों के लिए ले कर आया हूँ Most Useful Android Apps In Daily Life जिन्हे आप आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, ये सब ही Android Apps रोजमर्रा की ज़िंदगी में बहुत ही उपयोगी होने वाले हैं ।
- PutMask:
- Screenie App:
- Mark App:
- MiniReview App:
- Visual Timer App:
Table of Contents
Most Useful Android Apps In Daily Life
PutMask:
PutMask: इस ऐप से आप किसी भी वीडियो में किसी भी व्यक्ति के चेहरे को छुपा सकते हैं, जैसे कि अगर आपने कोई वीडियो बनाई और उस वीडियो में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका चेहरा आप छुपाना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद से उसका चेहरा छुपा सकते हैं।
उसके चेहरे पर एक धुंधला प्रभाव आ जाएगा और ऐसा करना बहुत आसान है, इस ऐप की मदद से, बस इस ऐप में उस वीडियो को अपलोड करें और फेस ट्रैकिंग पर क्लिक करें, फिर उस चेहरे का चयन करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं। अब यह ऐप पूरे वीडियो में उस चेहरे को स्कैन करेगा और चेहरा अपने आप छिप जाएगा।
Screenie App:
Screenie App: अगर आपको अपने फोन में कस्टमाइज़ पसंद है तो यह ऐप आपको बहुत पसंद आएगा। इस ऐप के अंदर आपको काफी सारे स्क्रीन कस्टमाइज़शन मिल जाती हैं, साथी आपको बैकअप भी मिल जाता है जिसको डाउनलोड कर के आसानी से उस स्क्रीन को अपने फोन में अप्लाइ कर सकते हैं ।
इस ऐप में आपको ऐसी बहुत कैटिगरी मिल जाती हैं जैसे के Amoled, Anime, ColorFul, KLWP, Minimal, Random, Superheros, Zooper,.
आप इनमें से किसी भी एक स्क्रीन की तरह लुक अपने फोन की स्क्रीन में देना चाहते हैं, तो इस ऐप में आपको आइकान पैक (Icons Pack) और विजेट के डाउनलोड करने का लिंक दे दिया जाता है । साथ ही आपको प्रोफाइल, बैकअप डाउनलोड का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन में कुछ इस तरह की कस्टमाइजेशंस कर सकते हैं जो इस ऐप में डिजाइन दिए गए हैं ।
Mark App:
Mark App: यह आप सभी के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है | अगर आप अपने स्मार्टफोन में कुछ देर के लिए स्क्रीनशॉट लेते हैं और उसको डिलीट करना भूल जाते हैं जिसके कारण आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज भी जल्दी भर जाता है, ऐसे में यह एप मदद करेगा।
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब भी आप स्क्रीनशॉट लेंगे तो वह Screenshot ऑटोमेटिक 1 मिनट के बाद डिलीट हो जाएगा आपक फोन से, आप चाहें टाइम ड्यूरेशन चेंज कर सकते हैं 1 मिनट से 10 मिनट 20 मिनट या 1 घंटा भी कर सकते हैं, इसके बाद इतने ही टाइम के बाद स्क्रीनशॉट ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएंगे।
MiniReview App:
MiniReview App: यह एप उन लोगों को बहुत पसंद आएगा जो लोग नए-नए अलग-अलग तरह के गेम को खेलना पसंद करते हैं। दरअसल इस ऐप में आपको काफी हर तरह के गेम देखने को मिल जाएंगे जो यूजर की रेटिंग के आधार पर होते हैं ।
कई बार आप अपना डाटा खर्च करके प्ले स्टोर से जो गेम डाउनलोड करते हैं, लेकिन डाउनलोड करने के बाद पता चलता है कि वह गेम बहुत ही बेकार है, ऐसे में आप का टाइम और डाटा दोनों ही बेकार हो जाते हैं ।
इस ऐप में यूज गेम को रेटिंग देते हैं आप गेमप्ले भी देख सकते हैं और वह गेम फ्री है या पेड़ है यह भी देख सकते हैं, और उस ही ऐप में प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दिया जाता है। जिस गेम के बारे में आप नहीं जानते हैं वह गेम भी इस ऐप में मिल जाएंगे और डाउनलोड करने से पहले आप उस गेम की पूरी तरह से जानकारी ले सकते हैं और यूजर्स का एक्सपीरियंस भी देख सकते हैं डाउनलोड करने से पहले।
Visual Timer App:
Visual Timer App: यह एक टाइमर है नए जमाने के लिए थोड़ा सा अलग और नया टाइमर ऐप है। वैसे तो टाइमर आपके स्मार्टफोन में भी होगा और प्ले स्टोर में ऐसे बहुत ऐप भी मिल जाएंगे, लेकिन यह एक विजुअल टाइमर है और इसका इंटरफ़ेस भी काफी आसान है।
इसमें आप डिजिटल टाइमर को भी इनेबल कर सकते हैं, यानी के स्क्रीन में आपको एक विजुअल टाइमर और डिजिटल टाइमर दोनों ही देखने को मिलेंगे। या आप चाहे सिर्फ विजुअल टाइमर भी लगा सकते हैं सेकंड या मिनट में। इस ऐप की खास बात यही है कि इसका इंटरफ़ेस बहुत आसान है इसको इस्तेमाल करना भी आसान है और इसमें आपको काफी सारी सेटिंग्स कस्टमाइजेशंस भी मिल जाती हैं।