FAUG Game Kaise Khele, FAU-G गेम कैसे खेलें

हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे FAUG Game Kaise Khele?, FAU-G गेम कैसे खेलें? । जैस एकी आप सबही उजानते हैं FAU-G Game गणतंत्र दिवस यानि के 26 जनवरी को लॉन्च हो गया है ।

FAUG Game भारत में आज के दिन, यानी के गणतंत्र दिवस वाले दिन (26 जनवरी) लांच कर दिया गया है FAUG Game लांच की घोषणा अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है, साथ ही FAUG Game Download Link भी दिया है।

FAUG Game Kaise Khele, FAU-G गेम कैसे खेलें

FAUG Game Kaise Khele

FAUG Game लॉन्च होते ही Downloading की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, उम्मीद की जा रही है कि FAU-G Game जल्द ही एक नया रिकॉर्ड भी बना सकता है।

FAUG Game Download iOS, PC, Android

FAUG Game फिलहाल Android उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है, और एंड्राइड उपभोक्ता गूगल Play Store से FAUG Game Download कर सकते हैं डा।

iOS और PC उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है, iOS उपभोक्ताओं के लिए आने वाले एक-दो महीने में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन लॉन्च तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है ।

FAU-G Full Form In Hindi

FAU-G का मतलब Fearless And United-Guards है और यह FAUG शब्द का भी प्रतिनिधित्व करता है, जिसका हिंदी में अर्थ होता है मिलिट्री। जैसा कि गेम के टीज़र द्वारा सुझाया गया है, FAU-G उन घटनाओं को उजागर करेगा जो गैल्वेन वैली में हुई थीं। खेल के आधिकारिक टीज़र ने गैल्वेन वैली के नक्शे को भी चित्रित किया लेकिन वास्तविक गेमप्ले पर प्रकाश डालने में विफल रहे।

nCore Games ने Android और iOS के लिए FAUG Game का Pre Registration पहले ही शुरू कर दिया था इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी, लेकिन कुछ Android Device में Pre Registration नहीं हो पा रहा था, एक मैसेज दिख रहा था Your Device isn`t Complatible With this Version

इसका मतलब था की जो एंड्रॉयड वर्ज़न 9 और 8 से नीचे थे उन में Pre Registration नहीं हो पा रहा था । फिलहाल इस दिक्कत का हल nCore Games ने खोज निकाल और 24 जनवरी को ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी है ।

FAUG Game Kaise Khele?

FAU-G Game Download करने के बाद term and condition और privacy policy “except” करें उसके बाद Guest id बनाएं। Guest id बनाने के लिए आपको अपना नाम डालना है और अपने नाम के साथ कुछ नंबर डालें और FAU-G Game की ID बन जाएगी। इसके बाद आपको “Play” पर क्लिक करना है, अब आपको ट्रेनिंग दी जाएगी कि आपको FAU-G Game कैसे खेलना है।

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपका Game Play शुरू हो जाएगा। आपको एक मिशन दिया जाएगा जिस मिशन में आपको अपनी टीम को खोजना है, यानी कि आपके अपने साथी फौजियों को ढूंढना है। स्क्रीन पर आपको एक सिंबल दिखाई देगा जिसमें यह बताया जाएगा कि कितनी दूरी पर दुश्मन (enemy) है कितने मीटर की दूरी पर है ।

आपको जैस ही दुश्मन (enemy) दिखेंगे उन दुश्मन से आपको फाइट करनी है हाथ और पैर से, एक साथ कई दुश्मन भी आ सकते हैं ऐसे में कई दुश्मन के हाथों में कुछ हथियार (weapons) होंगे और वह हथियार बंदूक (gun) नहीं होगी बल्कि लकड़ी के हथियार होंगे। जैसे ही आप उस दुश्मन को मार डालेंगे तो उसका हथियार आप ले सकते हैं फिर आप हथियार से दुश्मनों को मारेंगे, और कुछ देर में आपका वह हथियार भी टूट जाएगा ।

इस ही तरह से आपको वह पूरी स्टोरी खत्म करना है, यानी कि मिशन कंप्लीट करना है और उस स्टोरी के दौरान FAU-G Game में बहुत डायलॉग भी हैं, और सभी डायलॉग हिंदी में हैं जो इस गेम का मनोरंजन और भी ज्यादा बढ़ाता है और साथ ही साथ एक देशभक्ति भी महसूस कराता है ।

FAU-G Game Skins Shop

FAU-G Game के में आप शॉपिंग भी कर सकते हैं जिसमे आप हथियार (weapons) और यूनिफॉर्म खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको लॉबी में आने के बाद दाएं तरफ ऊपर कोने में प्लस (+) पर क्लिक करना है

यहाँ आपको 3 फीचर्स दिखेंगे TOKENS, LOADOUT, ARSENAL, ये फीचर्स क्या हैं इनके बारे में जानें ।

FAU-G Game Features Hindi

TOKENS: पर क्लिक कर खरीआप ऑकन (TOKENS) खरीद सकते हैं, और उन टोकन से आप शॉपिंग कर सकते हैं जैसे की हथियार और वर्दी खरीदना । लेकिन आप 5 टोकन फ्री में भी ले सकते हैं इसके लिए आपको पीले कलर के “Play” बटन पर क्लिक करके एक ऐड (Ad) देखना होगा ।

LOADOUT: इस में आप को, आप की शॉपिंग लिस्ट दिखाई जाती है कि आपने क्या-क्या आइटम खरीद कर के रखे हुई हैं ।

ARSENAL: इसमें आपको हथियार (weapons) की लिस्ट दिख जाती है कि कौन सा हथियार कितने टोकन का है। और सभी हथियार लकड़ी के हैं और उनके नाम भी हिंदी में भी हैं, और इंग्लिश में भी हैं, दरअसल यह हमारे देश के असली और पुराने हथियार हैं जो पुराने जमाने में हमारे पूर्वज इन हथियारों से लड़ा करते थे ।

FAU-G Game Weapons List Name

  • AAKROSH (CLUB)
  • PRATIKAR(CLUB)
  • PRATKRITI (CLUB)
  • TANDAV (AXE)
  • AGNI (AXE)
  • DEVRATH (AXE)
  • TANDAV (PIPE)
  • AGNI (PIPE)
  • DEVRATH (PIPE)

FAU-G Game Settings Hindi

लॉबी मे आने के बाद ऊपर Settings के आइकान पर क्लिक करें यहाँ से आप Graphics, Sensitivity, Audio, की settings कर सकते हैं बहुत ही आसानी से

FAU-G Game Graphics Settings

FAU-G Game की सेटिंग में आप FAU-G Game के ग्राफिक्स सेट कर सकते हैं अपने डिवाइस के हिसाब से। अगर आपका डिवाइस high-end स्मार्टफोन नहीं है तो आप “MEDIUM” कर सकते हैं अगर आपका स्मार्टफोन high-end Device है तो आप High, Very High, Ultra, Graphics भी सेट कर सकते हैं

और Sensitivity भी आप सेट कर सकते हैं अपने हिसाब से, और Audio वॉल्यूम को भी आप कस्टमाइज कर सकते हैं, बैकग्राउंड वॉल्यूम को भी कस्टमाइज कर सकते हैं धीमा या तेज ।

FAU-G Game Play Mode

FAU-G Game में तीन मोड उपलब्ध है जिसमें से फिलहाल एक ही मोड आप अभी खेल सकते हैं बाकी दो मोड़ Coming Soon हैं ।

  • 1 CAMPAIGN MODE
  • 2 TEAM DEATH MATCH MODE
  • 3 FREE FOR ALL MODE
  1. CAMPAIGN MODE पहला मोड़ है जिसे आप वर्तमान में खेल सकते हैं।
  2. दूसरा TEAM DEATH MATCH MODE है आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।
  3. और तीसरा FREE FOR ALL MODE यह ऐसा लगता है शायद यह एक बैटल रॉयल है जिसमें आपको मैप भी देखने को मिल सकता है और मल्टीप्लेयर भी खेल सकते हैं फिलहाल यह कब लॉन्च होंगे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही यह दोनों ही मोड़ लांच किए जा सकते हैं ।

क्या FAU-G Game Battle Royale Game है?

फिलहाल अभी यह एक Battle Royale Game नहीं है, यह एक वॉर गेम (War Game) है जो आप CAMPAIGN MODE में खेल सकते हैं । लेकिन उम्मीद की जा रही है आने वाले दिनों में FAU-G Game में और भी काफी सारे फीचर्स जोड़े जाएंगे जिसमे बैटल रॉयल भी आ सकता है और मल्टीप्लेयर भी खेल सकते हैं PUBG की ही तरह ।

FAUG Game vs PUBG

अगर आप FAU-G Game की तुलना PUBG से करते हैं तो ऐसा मेरा मानना है कि यह नादानी होगी, क्योंकि FAU-G Game अपने आप में एक अलग ही गेम है और FAU-G Game इंडिया का पहला ऐसा गेम है जो इतने अच्छे ग्राफिक्स के साथ इतनी अच्छी स्टोरी और इतने अच्छे हिंदी डायलॉग के साथ लांच किया गया है ।

इंडियन कंपनी nCore Games की एक अच्छी शुरुआत है, जब शुरुआत अच्छी है तो फिर आप सोच सकते हैं कि आने वाले दिनों में हमे कई ऐसे PUBG से भी ज्यादा अच्छे गेम देखने को मिलेंगे जिसके बाद हम विदेशी गेम खेलना ही शायद भूल जाएं । बाकी आपका क्या ख्याल है इस बारे में हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “FAUG Game Kaise Khele, FAU-G गेम कैसे खेलें”

  1. Hello! I’m at work surfing around your blog from my new
    iphone 3gs! Just wanted to say I love reading your blog and
    look forward to all your posts! Carry on the fantastic work!

    Reply

Leave a Comment