5 Useful Android Apps April 2020 Under Life Lockdown हिंदी

5 Useful Android Apps April 2020 Under Life Lockdown। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 Android Useful Apps जिनको आप Lockdown के दौरान घरइस्तेमाल कर सकते हैं। और इस लिस्ट में Movie Downloader App भी शामिल है जिसकी मदद से आप एक ही Click में Movie डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Tech2Secure App 

Tech2Secure App की मदद से आप एक Ethical Hacker बन सकते हैं। पूरे भारत में कोरोना वायरस की वजह से Lockdown है जिसके चलते सभी लोग अपने घर में बैठे हैं। और आपको अगर टेक्नोलॉजी में ज्यादा दिलचस्पी है तो फिर आप इस एप्लिकेशन की मदद से काफी सारे कोर्स कर सकते हैं जिसमें Ethical Hacking, Android Hacking & Security Course, Linux Basic, Kali Linux, Linux Bash, Linux Advance, Javascript for Penetration, और Python for Penetration कोर्स शामिल हैं।

और इन सभी कोर्स की कीमत सिर्फ ₹399 है, आप जो भी कोर्स करेंगे उस कोर्स में आपको 3 महीने में परीक्षा देनी होगी, और पास होने के बाद आपको गवर्नमेंट द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। और याद रखें यह ऐप और इसकी वेबसाइट गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त है।

5 Useful Android Apps April 2020 Under Life Lockdown

  Tech2Secure App:  

2. InternetGuard App

InternetGuard App यह एप्लिकेशन काफी ज्यादा उपयोगी हो सकता है। पूरे भारत में Lockdown की वजह से सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट पर ट्रैफिक काफी हद तक बढ़ चुका है जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड काफी ज्यादा धीमी हो गई है। अगर आपको भी स्पीड धीमी मिलती है, तो कोई भी ऐसी ट्रिक नहीं है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकें। लेकिन इस एप की मदद से आप थोड़ी स्पीड बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें WhatsApp ने किया बड़ा बदलाव यूज़र्स को लगा झटका, जाने पूरी वजह। 

इसके लिए आपको इस एप्लिकेशन को ओपन करना है उसके बाद इस एप से अपने फोन के उन सभी एप्लीकेशन का इंटरनेट बंद कर सकते हैं जिनको आप उस वक्त इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। और सिर्फ उस ही एप का इंटरनेट ऑन रखें जिस ऐप को आप उस वक्त इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे में जो आपको इंटरनेट की स्पीड मिल रही है वो पूरी स्पीड उस ही एप को मिलेगी जिसका इंटरनेट ऑन है। बाकि ऍप्स का इंटरनेट ऑफ होगा तो इंटरनेट की स्पीड डिवाइड नहीं होगी, और आप आसानी से काम कर सकते हैं ।

  InternetGuard App:  

3. Zoom App

Zoom App इस एप ने भारत में बीते कुछ दिनों में व्हाट्सएप और टिकटोक को पीछे छोड़ दिया है डाउनलोडिंग के मुकाबले में। अब ये Play Store में भारत में व्हाट्सएप और टिकटोक से ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन चुका है।
दरअसल इस ऐप का काम है वीडियो कॉल कांफ्रेंस, और इस ऐप को भारत में Lockdown के बाद वर्क फ्रॉम होम के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।

वीडियो कॉल कांफ्रेंस के मदद से मीटिंग की जा रही हैं। और इस ऐप को एंड्रॉयड फोन एप्पल इसके अलावा डेस्कटॉप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप में काफी सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं, और इस ऐप को अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए भी काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। और इस एप खासियत ये है, इस ऐप में एक बार में 100 लोग वीडियो कॉल पर जोड़े जा सकते हैं।

  Zoom App:  

4. MoStory App

MoStory App नाम से ही पता चलता है यह ऐप स्टोरी क्रिएटर एप्लिकेशन है। यहां पर आपको काफी सारे स्टोरी टेंपलेट्स मिल जाते हैं इंस्टाग्राम के लिए अगर आप घर पर बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं और इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप स्टेटस पर तरह-तरह की स्टोरी अपलोड करते हैं।

तो इस एप्लिकेशन में आपको प्रोफेशनल स्टोरी टेंपलेट्स मिल जाते हैं। यहां पर आपको सिर्फ अपने फोटोस को सिलेक्ट करके लगा देना है और एकदम प्रोफेशनल स्टोरी आपकी तैयार हो जाएगी, जिसको आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं, या आप चाहे व्हाट्सएप पर भी इसको लगा सकते हैं। याद रखें इस एप्लिकेशन में कुछ टेंपलेट्स प्रीमियम है और कुछ फ्री हैं।

  MoStory App:   

5. HwTV App

HwTV App यह एप्लिकेशन काफी लोगों को पसंद आने वाला है, और कमाल की बात यह है कि ये अभी तक Play Store में उपलब्ध है। इस एप्लिकेशन में बिल्कुल लेटेस्ट मूवी आपको मिल जाती हैं जिसमे हिंदी हॉलीवुड, और गुजराती, पंजाबी, तमिल, के आलावा वेब सीरीज और TV Show, भी यहां पर मिल जाती हैं।

ये भी पढ़ें: Internet Slow क्यों  चलता है ? और कैसे स्पीड बढ़ाएं 

ये भी पढ़ें:Tiger 3D View In Your Space Not Show Problem Fix 


आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं इस एप्लिकेशन में, इसके अलावा आप चाहे डाउनलोड करना तो सिर्फ एक क्लिक में आप किसी भी मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं। याद रखें यह एप्लिकेशन कभी भी प्ले स्टोर से हटा दिया जा सकता है और उसके बाद इस एप्लिकेशन की गारंटी नहीं रहेगी कि यह ऐप सिक्योर होगा या नहीं होगा। इसीलिए इस ऐप को इंस्टॉल अपने रिस्क पर ही करें।

ये भी देखें, अब तक के सब से जबरदस्त ANDROID Apps 

  HwTV App:  

2 thoughts on “5 Useful Android Apps April 2020 Under Life Lockdown हिंदी”

Leave a Comment