WhatsApp Tricks, 12 WhatsApp Tricks

दोस्तों आज मैं लेकर आया हूं आप सभी के लिए WhatsApp Tricks, 12 WhatsApp Tricks जो बहुत ज्यादा उपयोगी होने वाली है 2021 में।

लेकिन इन सभी WhatsApp Tricks को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में Download करना होगा । और उस एक एप्लीकेशन मैं आपको 12 ऐसे फीचर मिलते हैं जो 12 WhatsApp Tricks हैं।

उस ऐप का नाम है वह WABox – Toolkit For WhatsApp इसको आप यहां क्लिक करके Download कर सकते हैं।

WhatsApp Tricks, 12 WhatsApp Tricks

WhatsApp Tricks

WABox Download करें

  1. पढ़ें: WhatsApp Hide DP कैसे देखें ?
  2. पढ़ें: क्या WhatsApp Call Record होती है?
  3. पढ़ें: WhatsApp Call Record करने वाला App
  4. पढ़ें: WhatsApp Top 20 Hidden Features

1 View Deleted Messages

इस ऐप में पहला फीचर मिलता है जो एक कमाल के ट्रिक का काम करता है View Deleted Messages इस फीचर की मदद से आप उन मैसेज को पढ़ सकते हैं, जब आपका दोस्त आपको मैसेज भेज कर Delete For Everyone करके उस मैसेज को डिलीट कर देता है।

ऐसे में यह उन Deleted Messages को रिकवर कर लेता है । और आप इस ऐप की मदद से, इस फीचर की मदद से यहां पर उन Deleted Messages को देख सकते हैं ।

2 Status Saver

WhatsApp में जब भी कोई दोस्त या फैमिली मेंबर Status लगाता है तो कई बार वह स्टेटस हमें बहुत पसंद आता है, तो वो स्टेटस हम उस व्यक्ति से मांगते हैं। लेकिन अगर यह ऐप आपके फोन में है तो आपको किसी से स्टेटस में लगे वीडियो या फोटो मांगने की जरूरत नहीं है।

बस सिंपली आपको उस स्टेटस को पूरा देख लेना है उसके बाद आप इस ऐप में जाकर Status Saver वाले फीचर को खोलेंगे तो आपको दिखेगा कि वह स्टेटस आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो चुका है।

WhatsApp Tricks,

3 WhatsApp Web

वैसे तो whatsapp-web के नाम से बहुत सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन यह फीचर भी आपको इस एक एप्लीकेशन में मिल जाता है तो आपको अलग से whatsapp-web के नाम के ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।

आप अपने दूसरे मोबाइल का WhatsApp इस ऐप में whatsapp-web की मदद से चला सकते हैं । अगर WhatsApp Web आपको नहीं पता है तो आपको बता दें।

इस ऐप के अंदर whatsapp-web खोलेंगे तो आपको एक qr-code दिखाई देगा अब आपको अपने दूसरे मोबाईल के WhatsApp में जाना है और दाएं तरफ 3 dot पर क्लिक कर के WhatsApp web खोलना है अब qr Code को स्कैन कर लीजिए, इसके बाद आप एक WhatsApp को दो मोबाइल में चला सकते हैं।

4 WhatsApp Cleaner

हमारे मोबाइल का स्टोरेज जल्दी फुल होने का कारण होता है हमारे WhatsApp में आई हुई ऐसी मीडिया फाइल्स जिसके बारे में हमें पता भी नहीं होता है।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको WhatsApp Cleaner फीचर मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप जान सकते हैं कि आपके WhatsApp में ऐसी कौन सी फालतू की मीडिया फाइल हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है, और आप अपने WhatsApp की ऐसी फालतू डाटा को डिलीट करके अपने फोन का स्टोरेज Clean कर सकते हैं ।

5 Walk & Chat

यह फीचर बहुत ही कमाल का है इसे WhatsApp Top Secret Tricks भी कहे सकते हैं। आजकल WhatsApp का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि चलते-चलते भी WhatsApp Chat करना आम बात हो चुकी है, हो सकता है उनमें से आप भी हों जो चलते चलते WhatsApp को इस्तेमाल करते हैं।

कई बार नीचे ईट पत्थर या गड्ढा भी हो सकता है जिससे ठोकर खाकर हम गिर सकते हैं या हमारा मोबाइल गिर कर टूट सकता है।

गर आप Walk & Chat फीचर चालू कर देंगे तो WhatsApp transparent हो जाएगा यानी कि आप WhatsApp में चैटिंग भी करते रहेंगे और मोबाइल के नीचे भी दिखता रहेगा की कहीं कोई पत्थर या कोई गड्ढा तो नहीं है। दरअसल Walk & Chat को इनेबल करने के बाद आपका बैक कैमरा खुल जाता है, जिसके बाद हल्की कैपेसिटी में WhatsApp दिखाई देता है और कैमरे के थ्रू मोबाइल के नीचे का दिखाई देता है ।

6 Fake Chat & Call

WhatsApp इस्तेमाल करने वाले दोस्त या गर्लफ्रेंड या फैमिली से हंसी मजाक और शरारत (Prank) तो जरूर करते ही होंगे तो इस ऐप के अंदर Fake Chat & Call फीचर मिल जाता है जहां पर आप एक फेक चैट बना सकते हैं किसी भी नाम से या किसी भी नंबर की Chat बना सकते हैं।

और और उस chat में Online स्टेटस, टाइपिंग स्टेटस, और मैसेज भेजने का टाइम, सब कुछ अपने हिसाब से लगा सकते हैं यहां तक कि आप किसी भी व्यक्ति की dp भी लगा सकते हैं । और किसी को भी वो fake Chat आप दिखाएंगे तो ऐसा लगेगा जैसे के उस व्यक्ति ने आपसे वाकई में Chat की है।

इसके अलावा आप Fake Call बना सकते हैं किसी भी नंबर या किसी भी नाम से, और कॉल डुरैशन, टाइमिंग, अपने हिसाब से लगा सकते हैं और अगर किसी को भी यह Fake calls और Fake Chat दिखाएंगे तो वह सच में यकीन कर लेगा कि उस व्यक्ति ने आपके साथ कॉल पर बात की है और चैटिंग की है, ऐसे में यह Prank आपको थोड़ा महंगा भी पड़ सकता है इसलिए थोड़ा सोच समझकर और अपने रिस्क पर ही करिएगा।

7 Ascil Faces

इस ऐप में यह भी कमाल का फीचर है Ascil Faces जहां पर आपको काफी सारे Ascil इमोजी मिल जाते हैं, और हर तरह के फेस मिल जाते हैं Angry, Happy और other।

और काफी मजेदार डिजाइन और काफी कमाल की क्रिएटिविटी मिल जाती है। एक तरह की ये इमोजी होती हैं जिन्हें आप कॉपी कर सकते हैं या डायरेक्ट WhatsApp पर शेयर भी कर सकते हैं।

8 Direct Chat

आजकल WhatsApp पर Direct Message Sent करने के स्पेसिफिक एप्लीकेशन प्ले स्टोर में मौजूद हैं, अगर आप भी ऐसा कोई ऐप इस्तेमाल करते हैं तो उसे डिलीट कर दीजिए, क्योंकि वह फीचर इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाता है।

कई बार हमें किसी ऐसे व्यक्ति को WhatsApp पर कुछ पिक्चर भेजनी होती हैं या कोई मैसेज भेजना होता है जो कि अस्थायी होता है, अब इतनी से काम के लिए उस व्यक्ति का हमें नंबर सेव करना होता है। अगर आप चाहते हैं कि उस व्यक्ति का नंबर सेव ना करना पड़े और आप Direct उसको मैसेज कर सकें, तो इस इस एप में Direct Chat फीचर में उस व्यक्ति का नंबर डालिए और अपना मैसेज टाइप करिए और डायरेक्ट उसको मैसेज भेज दीजिए।

वैसे यह काम आप बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से भी कर सकते हैं कुछ इस तरह का लिंक बना कर https://wa.me/1XXXXXXXXXX।

9 Text Repeater

अगर आपको WhatsApp पर किसी बंदी या बंदे को इम्प्रेस करना है या उसे गुस्सा दिलाना है तो आप दोनों ही काम कर सकते हैं Text Repeater की मदद सेजहां पर आप टेक्स्ट को रिपीट कर सकते हजार बार।

जैसे के किसी को इम्प्रेस करना है या प्रपोज करना है तो एक बार आप लिख दीजिए i Love You और Repeat पर क्लिक कर दीजिए तो वो i Love You हजार बार लिख जाएगा और उसको आप कॉपी भी कर सकते हैं और डायरेक्ट WhatsApp पर शेयर भी कर सकते हैं ।

10 Text To Emoji

यह फीचर भी कमाल है अगर किसी को प्रपोज करना चाहते हैं किसी को खुश करना चाहते हैं Text To Emoji से लार सकते हैं । आप इमोजी से कुछ भी लिख सकते हैं या किसी का नाम लिख सकते या फिर कोई भी स्पेशल मैसेज लिख सकते हैं ।

सिंपली इस ऐप में जाकर और Text To Emoji फीचर पर क्लिक करके आपको अपना स्पेशल मैसेज लिख देना उसके बाद आप कोई भी एक Emoji चुन लीजिए जो आपको पसंद आती है, उसके बाद Transform पर क्लिक कर दीजिए अब आप देखेंगे वह Message, Emoji में लिख चुका है अब इसको कॉपी करके या डायरेक्ट शेयर करके WhatsApp पर उस बंदे को भेज सकते हैं। उसके बाद पक्का वह मान जाएगी या फिर मान जाएगा! मेरा मतलब है आपके प्यार में ।

11 Shake To Open

यह फीचर तो वाकई में बहुत ही ज्यादा कमाल का और उपयोगी है, अगर आपके स्मार्टफोन का लॉक खुला है तो जब भी आप अपने WhatsApp को खोलना चाहते हैं तो बस आपको अपने स्मार्टफोन को Shake करना होगा।

हिंदी में कहूं तो बस अपने स्मार्टफोन को थोड़ा सा हीलाना है, और ऑटोमेटिक आपका WhatsApp खुल जाएगा। जी हां दोस्तों है ना कमाल का फीचर, या आप इसको एक WhatsApp Trick भी कह सकते हैं।

12 Gallery

नाम से ही पता चलता है Gallery लेकिन यह स्पेसिफिक WhatsApp Gallery है, जहां पर बहुत ही अच्छी तरह से फोटो और वीडियो की अलग-अलग Gallery है यहाँ WhatsApp में भेजी गई वीडियो को देख सकते हैं और उसी तरह से WhatsApp में आई हुई फोटो को भी देख सकते हैं कुछ फीचर्स भी मिल जाते हैं जहां से आप वीडियो या फोटो को शेयर भी कर सकते हैं और आप चाहे डिलीट भी कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थे WhatsApp Tricks, 12 WhatsApp Tricks जो बहुत ही ज्यादा कमाल की हैं और उपयोगी हैं, और उम्मीद है आपको पसंद आई होंगी, मुझे कमेंट करके जरूर बताएं ।

8 thoughts on “WhatsApp Tricks, 12 WhatsApp Tricks”

  1. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

    Bhut hi jaaaandaaar app btaya h bhaijaaan

    🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

    Reply

Leave a Comment