Top 5 Useful Latest Android Apps List – Hindi हेलो दोस्तों जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं मैं हमेशा की तरह आप लोगों के लिए ले कर आता ही रहता हूं।
Top 5 Useful Latest Android Apps List जो आपके लिए काफी ज्यादा यूज़फुल भी होते हैं, और कई बार कुछ Apps काफी ज्यादा मजेदार भी होते हैं और आज की इस लिस्ट में कुछ Apps मजेदार भी हैं और कुछ बहुत ही ज्यादा Useful Android Apps भी है।
Table of Contents
1. SquareBlend App:
SquareBlend App: इस App में आप किसी भी साइज के फोटो को DP के साइज में बदल सकते हैं साथ ही उस में आप काफी सारे फिल्टर्स भी ऐड कर सकते हैं। लेकिन इस ऐप की खास बात यह है यहां पर आपको काफी सारे इफेक्ट मिल जाते हैं जो कि 3D इफेक्ट हैं और इस आपका इंटरफेस काफी आसान है।
सिंपली आपको उस इफेक्ट पर क्लिक करना है जो इफेक्ट आप अपने फोटो में डालना चाहते हैं उसके बाद आप अपनी गैलरी से वह इमेज सेलेक्ट करिए जिसमें आप फिल्टर ऐड करना चाहते हैं, उसके बाद आपको कुछ भी नहीं करना है क्यूंकि यह ऐप ऑटोमेटिक आपके इमेज को क्रॉप कर के उसमें वह फिल्टर ऐड कर देगा।
2. Crisper App:
Crisper App: यह एक वॉलपेपर App है और सच बताऊँ तो आज तक का यह मुझे सबसे कमाल का और यूनिक वॉलपेपर एप लगा। यहां पर आपको बिलियंस वॉलपेपर मिल जाते हैं और सभी वॉलपेपर यूनिक हैं, और वॉलपेपर का कलेक्शन भी यहां पर मिल जाता है जो मुझे लगता है हंड्रेड से भी ज्यादा कलेक्शन मिल जाते हैं जैसे की Halloween, Basketball, patient, Covid-19, Watercolor, Festive Moments, Mobile, Darm And Moody, etc.
यहां पर काफी क्रिएटिव वॉलपेपर मिल जाते हैं और उन सभी वॉलपेपर को आप एडिट भी कर सकते हैं डिग्री बाय क्रॉप कर सकते हैं, टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं, और काफी सारे फिल्टर्स भी ऐड कर सकते हैं और जो फिल्टर यहाँ पर मिलते हैं वह भी काफी कमाल के हैं।
Top 5 Useful Latest Android Apps List – Hindi
3. Venlow App:
Venlow App: यह App उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा यूज़फुल होगा जो लोग हमेशा WhatsApp पर स्टेटस लगाते रहते हैं लेकिन कई स्टेटस लैंडस्केप में होते हैं जो व्हाट्सएप स्टेटस में ज्यादा अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन इस ऐप के थ्रू आप किसी भी लैंडस्केप वीडियो को पोट्रेट में बदल सकते हैं ओरिजिनल क्वालिटी में।
अगर वो वीडियो वो वीडियो हाई क्वालिटी में है तो आप हाई क्वालिटी में ही उस लैंडस्केप्ड वीडियो को पोट्रेट मॉड में बदल सकते हैं और उसको आप आसानी से व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं। आसान भाषा में कहूं तो आप फुल स्क्रीन स्टेटस पर वह वीडियो लगा सकते हैं।
4. LitePass App:
LitePass App: इस App की क्या तारीफ करूं? जैसा इस App का नाम है वैसा ही इस App का काम है। अगर आपके स्मार्ट फोन में स्टोरेज और रैम कम है जिसकी वजह से आप अपने स्मार्टफोन में ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं कर पाते हैं तो यह एप्प आपकी मदद करेगा। इस App में आपको उन सभी एप्लीकेशन के लाइट वर्जन मिल जाते हैं जिनको आप हमेशा इस्तेमाल करते हैं जैसे के Facebook Messanger, Facebook App, Files Files By Google, Maps, Google Photo, Youtube, Uber, etc.
इन जैसे सभी पॉपुलर ऐप के लाइट वर्जन प्ले स्टोर में अवेलेबल है लेकिन शायद आपको नहीं पता है तो यह एप आपको खुद ही वह ऐप लाकर दे देता है, यहाँ पर क्लिक करके रीडायरेक्ट प्ले स्टोर पर हो जाएंगे और आप लाइट वर्जन को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।
5. All Tools Appp:
All Tools Appp: यह App मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया और यह सच में बहुत ज्यादा यूज़फुल भी है क्योंकि इस App में आपको 60+ से ज्यादा वो टूल्स मिल जाती हैं जिनको आप रोज़ इस्तेमाल करते हैं, और इस App का साइज सिर्फ 5 से 6 MB है।
और इस App में जितनी भी टूल्स मिलती है वह आपके रोजमर्रा की जिंदगी में काफी ज्यादा यूज़फुल होती हैं जैसे के Torch, जिसमे एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं, Reminder, Black Cam जिससे आप किसी भी व्यक्ति का फोटो खींच सकते हैं बिना मोबाइल पर कैमरा ऑन किए, Walkie Talkie, Music Group, cctv, Control Phones, Wifi Calls, जैसे 60+ से ज्यादा यहां पर टूल्स फीचर्स या एप्लीकेशन भी कह सकते हैं। यहां पर जितनी भी टूल्स हैं वह काफी ज्यादा कमाल की है और बहुत ज्यादा यूज़फुल भी।
हमारी Youtube विदेओभी देखें