Best Top 5 Useful Free Android Apps  – Useful Android Applications

हेलो दोस्तों हमेशा की तरह इस बार भी ले कर आया हूँ  Best Top 5 Useful Free Android Apps लेकिन आज की इस लिस्ट में जितने भी एप्लीकेशन हैं वह सभी पुराने हैं मतलब कि ओल्ड हैं। जैसे की कहते हैं ना ओल्ड इस गोल्ड तो यह सभी एप्लीकेशन, सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होंगे। 

1. Screen Lock -TimePassword App:

Screen Lock -TimePassword App:
 

Screen Lock -TimePassword App: इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के नॉर्मल स्क्रीन लॉक को बदलकर अलग-अलग तरह के एडवांस और स्मार्ट लॉक लगा सकते हैं।  यहां पर Security Type  मिलता है जहां पर आप Current Time  को अपना पासवर्ड बना सकते हैं, इसके अलावा PIN + Current Time, PIN+Hour,  PIN +  Minute, PIN Omly, PIN + Day, इस तरह के आप पासवर्ड बना सकते हैं। 

यह App उनके लिए ज्यादा यूस्फुल होगा जिनके घर में बच्चे हैं या फिर जो लोग बार-बार अपने स्मार्टफोन का पासवर्ड चेंज करते रहते हैं, इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको खुद पासवर्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह एप ऑटोमेटिक Time To Time, DayToDay  चेंज होता रहेगा। और इस ऐप में आपको Vault भी मिल जाता है जहां पर आप अपने प्राइवेट फोटोस और वीडियोस को भी हाइड करके रख सकते हैं। 

Download

 

2. Narrator`s Voice App:

Narrator`s Voice App:

Narrator`s Voice App: यह ऐप उनके लिए बहुत यूज़फुल होगा जो लोग टेक्स्ट से वॉइस और वॉइस से टेक्स्ट में कन्वर्ट करना चाहते हैं। इस ऐप की खास बात यह है यहां पर आप किसी भी Image से और PDF, Doc से टेक्स्ट को वॉइस में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

और उन वॉइसेस को सुन भी सकते हैं और आप चाहें उस वॉइस को किसी और को भी भेज सकते हैं। इसके अलावा यहां पर काफी सारी लैंग्वेज भी मिल जाती हैं और आप अपने हिसाब से इसका भी सेलेक्शन कर सकते हैं क्योंकि यहां पर काफी सारे वॉइस इफेक्ट और वॉइस मॉडल मिल जाते हैं, और यह एप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरह से वर्क करता है। 

Download

3. Fake GBS App:

Fake GBS App:

Fake GBS App: सबसे पहले तो मैं यह कहूंगा कि मुझे नहीं पता इस ऐप को बनाने का परपज क्या है, लेकिन  इतना जरूर कहूंगा कि यह आप बहुत ज्यादा यूज़फुल है। इस ऐप की मदद से आप अपनी जीपीएस लोकेशन को बदल सकते हैं यानी कि किसी को भी आप फेक लोकेशन दिखा सकते हैं। 

सिर्फ आपको इस ऐप की सेटिंग करनी होगी,  फोन की Settings में जाकर Developer Option में Mock Location पर क्लिक कर के Fake GPS ऐप को सिलेक्ट कर लेना है। उसके बाद आप पूरी दुनिया की किसी भी लोकेशन को पिन कर सकते हैं और लोगों को वही लोकेशन दिखेगी जो आपने पिन की है। अगर आप किसी को लाइव लोकेशन भी शेयर करते हैं तब भी फेक लोकेशन दिखाई देगी।

Download Mirzapur Season 2 All Episodes 

Download

 

4. WardenCam App: 

WardenCam App:

WardenCam App: यह ऐप भी बहुत ज्यादा यूज़फुल है इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी फोन को सीसीटीवी कैमरा बना सकते हैं।  

इसके लिए आपको दो मोबाइल चाहिए होंगे दोनों में ही WardenCam App, इनस्टॉल कर लेना है, एक मोबाइल में Camera Mode और दूसरे मोबाइल में Viewer Mode इनेबल कर लीजिए, और दोनों ही मोबाइल में सेम ईमेल आईडी से लॉगिन कर लीजिए। 

उसके बाद आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए, और अपना Camera Mode वाला मोबाइल अपने ऑफिस या बेडरूम में ऐसी जगह रख दीजिए जहां पर दिखाई ना दे। उसके बाद आप अपने दूसरे  फोन से उसके कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। 

और Motion Detection भी फीचर मिल जाता है, अगर कोई भी कैमरे के आगे से निकलता है तो उसकी वीडियो तुरंत आपके पास भेज दी जाएगी।  इसके आलावा Cloud का भी ऑप्शन मिल जाता है Google Drive और  Dropbox इस में ऑटोमेटिक रिकॉर्डिंग क्लाउड होती रहेगी। 

Download

 

5. Anti Theft App:

Anti Theft App:

Anti Theft App: इस एक एप्लीकेशन में आपको काफी सारे फीचर्स और टूल्स मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को बाहर के लोगों से सुरक्षित रख सकते हैं। जैसे कि नाम से ही पता चलता है एंटी थेफ्टइ स  एप्लीकेशन में पॉकेट मोड, और चार्जर मोड टूल्स मिल जाते हैं। 

पॉकेट मॉल टूल को अगर इनेबल कर के मोबाइल को पॉकेट में  रख कर अगर आप कहीं बाहर जाते हैं और आपकी पॉकेट से कोई मोबाइल निकालने की कोशिश करता है तो एक जोरदार अलार्म बज जाएगा,  और तब तक वह अलार्म बचता रहेगा जब तक आप सीक्रेट PIN नहीं डालेंगे। 

इस ही तरह से चार्जिंग मोड टूल मिल जाती है,  जैसे ही आप फोन को चार्जिंग पर लगा देंगे और इस फीचर को इनेबल करेंगे, उसके बाद कोई भी आपका फोन आपके पीछे चार्जिंग से निकालता है तो एक जोरदार अलार्म बज जाएगा,  जिसको ऑफ करने के लिए फिर से सीक्रेट PIN चाहिए होगा। 

इसी तरह से काफी सारे फीचर मिल जाते हैं जैसे कि आपके पीठ पीछे कोई आपके स्मार्टफोन का पैटर्न खोलने की कोशिश करता है तब भी अलार्म बजेगा और उस व्यक्ति का फोटो खींचकर आपके मेल पर भेज देगा। 

Download

 

1 thought on “Best Top 5 Useful Free Android Apps  – Useful Android Applications”

Leave a Comment