Top 5 Useful Apps For Android 2021

हैलो दोस्तों एक बार फिर से हमेश की तरह ले कर आया हूँ आप लोगों के लिए Top 5 Useful Apps For Android 2021 में जो हमेशा आपके लिए उपयोगी होने वाले हैं । इन सब ही Android Apps को आप Free में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Top 5 Useful Apps For Android 2021

Selection App:

Top 5 Useful Apps For Android 2021

Selection App: इस ऐप की मदद से आप किसी भी जगह से टेक्स्ट (text) को कॉपी करके अपने स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन पैनल में पेस्ट (paste) कर सकते हैं जो एक रिमाइंडर की तरह काम करेगा ।

सिलेक्शन की लिमिट फ्री 15 बार ही दी गई है, यानी कि किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करके नोटिफिकेशन पैनल में फ्री में आप 15 बार ही पेस्ट कर सकते हैं ।

साथ ही इस ऐप के अंदर किसी भी टेक्स्ट को लिखकर नोटिफिकेशन पैनल में एक रिमाइंडर की तरह लॉक कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है। जैसे के आपके पूरे दिन में जो भी जरूरी काम है, और उन काम को आप कहीं भूल ना जाएं इसके लिए आप इस ऐप की मदद से उन सभी काम को लिखकर नोटिफिकेशन पैनल में सेव कर सकते हैं।

जब भी आप नोटिफिकेशन पैनल नीचे करेंगे तो आपको लिखे हुए नोट आपको दिख जाएंगे।

Download


Top 5 Useful Apps For Android 2021

Personal DNS Filter App:

Top 5 Useful Apps For Android 2021

Personal DNS Filter App: यह App आपके स्मार्टफोन को हैक (Hack) होने से बचाता है और फालतू के ऐड को भी ब्लॉक करता है। दरअसल यह एक Personal DNS App है अगर आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर देते हैं तो ये App आपके स्मार्टफोन में आने वाले वायरस मैलवेयर को रोकता है ।

हम अपने स्मार्टफोन में बहुत सारे एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं और कई वेबसाइट पर भी जाते हैं एप्लीकेशन में और वेबसाइट में ऐसे बहुत सारे ट्रैकर्स (Trackers) होते हैं जो फालतू के हमें ऐड दिखाते हैं और कुछ ट्रैकर hackers लगाते हैं ताकि वह हमारी पर्सनल डाटा को चुरा सके सके और हमें फालतू के ऐड दिखा सकें।

ऐसे में हमारे स्मार्टफोन हैक होने का भी खतरा बना रहता है। लेकिन यह ऐसे फालतू के ट्रैकर को ब्लॉक कर देता है जिसके बाद कोई भी आपके स्मार्टफोन में वायरस मैलवेयर नहीं आ सकता और न ही स्मार्टफोन हैक हो सकता है

और जो थर्ड पार्टी एंड होते हैं उनको भी Personal DNS Filter App ब्लॉक कर देता है, यहां तक कि फेसबुक के ट्रैकर को भी ब्लॉक कर देता है और कई बार यह गूगल के ट्रैकर और ऐड को भी ब्लॉक कर देता है।

Download


Toon Me App:

Toon me app

Toon Me App: यह एक बहुत ही कमाल का App है, अगर आप सोशल मीडिया पर अपने फोटो को एडिट करके अपलोड करते रहते हैं तो मुझे उम्मीद है यह ऐप आपको भी बहुत पसंद आएगा। दरअसल इस ऐप के अंदर ऐसे काफी सारे इफेक्ट मिल जाते हैं जिन्हें एक ही क्लिक में आप अपने फोटो में डाल सकते हैं।

इस App में आप अपने नॉर्मल फोटो को कार्टून बना सकते हैं स्टीकर भी बना सकते हैं साथ ही आप अपने फोटो में Glossy Effect, Oily Effect, Exposure Effect, Panting Effect, मिल जाते हैं इसके अलावा और भी काफी सारे इफेक्ट मिल जाते हैं।

Toon Me App में Animated Effects भी मिल जाते हैं जो डेकघने में काफी कमाल के हैं जिसकी मदद से आप अपने नॉर्मल फोटो को Animated बना सकते हैं जो देखने में काफी कमाल का लगता है।

Download


Widgery App:

Top 5 Useful Apps For Android 2021

Widgery App: इस ऐप की मदद से आप किसी भी वेब पेज का विजिट बनाकर अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर लगा सकते हैं ।

यह ऐप अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग काम के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है, जैसे कि अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और बार-बार क्रिकेट स्कोर ही देखते हैं तो आपको बार-बार ब्राउज़र ओपन करना पड़ता होगा, लेकिन इस ऐप की मदद से आप उस क्रिकेट स्कोर वाले वेब पेज का विजिट बनाकर अपने स्मार्टफोन में लगा सकते हैं जिसके बाद आपको बार-बार ब्राउज़र ओपन करने की जरूरत नहीं होगी, और क्रिकेट स्कोर आपके स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर ही रहेगा।

इसके अलावा जिस वेब पेज को आप ज्यादा देखते हैं या इस्तेमाल करते हैं चाहे आपके एंटरटेन के लिए हो या फिर आपकी जॉब हो तो आप उस वेबपेज को भी अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर विजिट बनाकर लगा सकते जो काफी ज्यादा उपयोगी हो सकता है।

Download


GoCut App:

Top 5 Useful Apps For Android 2021

GoCut App: यह एप्लीकेशन भी उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा कमाल का और उपयोगी होने वाला है जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, और खासकर वह लोग जो Instagram Reels या Story पर वीडियो अपलोड या फोटो अपलोड करते रहते हैं।

इस ऐप की मदद से आप अपनी खुद की वीडियो में बॉर्डर में Neon Animated Outline Effect लगा सकते हैं अलग-अलग तरह की जो देखने में काफी कमाल का लगता है, साथी यहां पर Neon Animated Stickers मिल जाते हैं जिन्हे आप अपने फोटो में या विडिओ में लगा सकते हैं ।

और यहां पर ब्रोश मिल जाता है जिससे आप खुद कुछ भी लिख सकते हैं Neon Effect में या आप Outline भी बना सकते हैं।

और सबसे कमाल का फीचर है VFX जो आप सिर्फ वीडियो में ही नहीं आप किसी भी फोटो में लगा सकते हैं और उस फोटो को आप एनीमेटेड (Animated) बना सकते हैं, VFX में काफी सारे इफेक्ट मिल जाते हैं Neon Animated Outline Effects ।

Download

Leave a Comment