Top 5 Useful Android Apps 2021 In Hindi – New Android Apps

कैसे हो दोस्तों? देखते ही देखते 21 साल अगया ऊंनीड है इस साल मे कुछ अच्छा और कुछ नया होगा । लेकिन ये साल जाने से पहले आपके लिए ले कर आया हूँ Top 5 Useful Android Apps 2021 In Hindi, जो 2020 में लॉन्च हुए थे लेकिन 2021 के लिए भी बहुत Useful होंगे ।

चलिए आइए जानते हैं वह कौन से Top 5 Top 5 Useful Android Apps 2021 In Hindi, हैं जो आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होने वाले हैं


DigiBoxx App:

Top 5 Useful Android Apps 2021 In Hindi

DigiBoxx App: यह भारत की पहली Cloud Storage सर्विस है, जिसे 22 दिसंबर 2020 को भारत में लॉन्च किया गया था, और इसकी घोषणा NITI आयोग के CEO अमिताभ कांत ने की थी । DigiBoxx, Google Drive का अल्टरनेटिव है और Google Drive से बेहतर परफॉर्म कर सकता है ।

DigiBoxx App Android और iOS दोनों के लिए ही मौजूद है । DigiBoxx में आप अपने फोटोस, वीडियोस, डाक्यूमेंट्स, फाइल्स, को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं और उनको Google Drive की तरह शेयर भी कर सकते हैं

DigiBoxx पर्सनल उपयोग और छोटे फ्रीलैन्स (Freelancer) के लिए फ्री प्लान है, और कुछ प्लान के लिए आपको पैसे भी देने होंगे ।

ये भी पढ़ें: DgiBoxx क्या है और DigiBoxx पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

Download


Funsta App

Top 5 Useful Android Apps 2021 In Hindi

Funsta App: दोस्तों यह एक बहुत ही मजेदार App है, इस ऐप की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ बहुत मजेदार प्रैंक कर सकते हैं ।

दरअसल इस ऐप में आप Instagram का एक फेक अकाउंट बना सकते हैं, इतना ही नहीं इस ऐप में आप अपनी इंस्टाग्राम ID में ढेर सारे नकली फॉलोअर्स लगा सकते हैं और वेरफाइड बैज (Verified Badge) भी लगा सकते हैं इसके अलावा अपनी पोस्ट बनाकर उसमें अपनी मर्जी से लाखों नकली लाइक लगा सकते हैं ।

साथ ही आप यह भी दिखा सकते हैं कि आपकी पोस्ट को किस सेलिब्रिटी ने लाइक किया है और दोस्तों इतना ही नहीं इस ऐप में आप नकली स्टोरी डाल सकते हैं और नकली चैट भी बना सकते हैं जिस चैट में आप किसी भी सेलिब्रेट का नाम या इंस्टा आईडी बना सकते हैं और वेरीफाइड भेज भी लगा सकते हैं ।

नकली चैट में आपको ही दोनों तरफ के मेसेजेस लिखने होंगे, और उसके बाद जिसे भी आप दिखाएंगे उसको यही लगेगा कि आपने सच में इस सेलिब्रिटी से बात की है, और आपके सच में इंस्टाग्राम पर इतने सारे फॉलोअर्स हैं । बहुत ही कमाल का यह App है प्रैंक करने के लिए ।

Download

Top 5 Useful Android Apps 2021 In Hindi


CamScaner App

Camscanner app

CamScaner App: दोस्तों यह एक एक स्केनर है जिसे थोड़ा बहुत कैमस्कैनर का अल्टरनेटिव कह सकते हैं । इस ऐप की मदद से आप किसी भी डॉक्युमेंट्स या इमेज को स्कैन करके उसको पीडीएफ (pdf) में कन्वर्ट कर सकते हैं । और थोड़ी बहुत एडिटिंग के लिए टूल्स मिल जाती हैं जहां पर आप कलर कस्टमाइज कर सकते हैं ग्रे, ब्लैक, या कलर।

साथी इस ऐप में आपको काफी सारे स्कैन करने के टूल्स मिल जाते हैं जैसे के id Card Scan, Doc Scan. Pssport, Barcode, QR Code, OCR, Payment Card, स्कैन कर सकते हैं और फिर उसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं या अड्रेस कॉपी कर सकते हैं ।

Download


Zwart – Black Icon Pack App

Top 5 Useful Android Apps 2021 In Hindi

Zwart – Black Icon Pack App: Android फोन में Customization करना सभी लोगों को पसंद है लेकिन Android Customization के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है Icons Pack लेकिन ज्यादातर Icons Pack फ्री में नहीं मिलते हैं इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं ।

Play Store में भी ऐसे बहुत सारे Apps Icons Pack के लिए हैं लेकिन वो जदातार फ्री नहीं है । लेकिन यह ऐप आपको अनलिमिटेड Android Apps के Icons देता है ।

इस ऐप की खास बात यह है इस ऐप में जितने भी Icons हैं वह ब्लैक हैं और यूनिक है अगर आपको अपने स्मार्टफोन का इंटरफेस बिल्कुल लाइट आसान सिंपल सा चाहिए है और आप कुछ यूनिक कस्टमाइजेशन चाहते हैं तो Icons एक बार जरूर ट्राई करिएगा । लेकिन ध्यान रखें! इस के लिए अलग से लांचर स्टॉल करना होता है ।

Download


Bluetooth Audio Widget App

Bluetooth audio widget app

Bluetooth Audio Widget App: दोस्तों यह वाला ऐप भी आपको बहुत पसंद आने वाला है और बहुत यूज़फुल है। अगर आप ब्लूटूथ डिवाइस इस्तेमाल करते हैं अपने मोबाईल से कनेक्ट करके, जैसे के हेडफोन या ब्लूटूथ स्पीकर। तो यह App आपके बहुत काम आएगा ।

जैसे के नाम से ही पता चलता है Bluetooth Audio Widget यह इस App की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन में एक विजेट (Widget) लगा सकते हैं, जो कि एक शॉर्टकट होगा आपके ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट करने का, सिर्फ एक ही क्लिक में आप अपने डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं ।

साथ ही इस विजेट (Widget) में मल्टीपल ऑप्शन दिए गए हैं जिन्हें आप एक ही क्लिक में इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके अलावा इसका एक और फायदा है जब भी आप इस विजेट (Widget) पर क्लिक करके अपने हेडफोन को कनेक्ट करते हैं तो ऑटोमेटिक ही आपका फेवरेट म्यूजिक प्लेटफार्म खुल जाए, लेकिन इसके लिए आपको इस ऐप की सेटिंग में जाकर अपना फेवरेट म्यूजिक प्लेटफॉर्म या म्यूजिक प्लेयर सिलेक्ट करना होगा ।

Download

1 thought on “Top 5 Useful Android Apps 2021 In Hindi – New Android Apps”

Leave a Comment