Top 5 Latest Unique Android Apps This Week March 2020,
दोस्तों हम आप सभी के लिए हर हफ्ते लेकर आता हूं Top 5 Latest Unique Android Apps जिसका वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाता है और एक पोस्ट के माध्यम से इस वेबसाइट पर भी आपको बताया जाता है।
आज हम आपको बताने वाले हैं Top 5 Latest Unique Android Apps जो काफी ज्यादा यूज़फुल हैं और इन सभी Apps को आप डेली लाइफ में भी यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें WhatsApp के आने वाले कमाल के 10 फीचर्स
Table of Contents
1. LucidPix App:
LucidPix इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को 3D में कन्वर्ट कर सकते हैं। जैसे कि आपने देखा होगा फेसबुक पर 3D फोटो को अपलोड किया जाता है। जब भी आप अपने मोबाइल को हिलाते हैं तब वह फोटो 3D में हरकत करता है यानि के जब आप फ़ोन को लेफ्ट राइट ऊपर निचे हिलाएंगे तब तब वो 3D फोटो हिलता है।
तो आप इस App की मदद से किसी भी फोटो को 3D में कन्वर्ट कर सकते हैं। और इस App में आपको काफी सारे 3D इफेक्ट भी देखने को मिल जाते हैं। आप चाहे अपने किसी भी फोटो को 3D में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपनी गैलरी में सेव करके रख सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो और 3D फोटो को वीडियो फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस ही App से डायरेक्ट फेसबुक पर भी अपलोड कर सकते हैं।
2. Memorigi App:
Memorigi यह ऐप दोस्तों काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है। वैसे तो यह एक To-Do, App है लेकिन यह बाकी सभी से अलग है।
यहां पर आपको कैटेगरी के हिसाब से काफी सारी टास्क करने के लिए ऑप्शन दे दिए जाते हैं। जैसे कि आप ऐसे इंसान हैं जो दिन में काफी सारे काम करना है आपको और आप भूल जाते हैं, जैसे कि किसी को बर्थडे विश करना है, यह किसी से पेमेंट आनी है, या देनी है, या फिर आपकी मीटिंग है, या आपको कुछ लाना है, या फिर आपको कहीं जाना है।
तो वो सब यहां पर कैटेगरी के हिसाब से अपने रोज के Task ऐड कर सकते हैं, और एक रिमाइंडर भी लगा सकते हैं और रिमाइंडर की टाइम भी कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे के आपको 2 मिनट पहले रिमाइंडर लगाना है, या 15 मिनट पहले लगाना है। अगर आपको भूलने की आदत ज्यादा है तो जरूर ट्राई करिएगा इस App को।
3. Square Photo App:
Square Photo दोस्तों ये App स्पेशल यह उन लोगों के लिए जो लोग व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, इस्तेमाल करते हैं और अपनी Dp चेंज करते हैं, या फिर इंस्टाग्राम परडेली पिक्चर्स अपलोड करते रहते हैं।
तो इस ऐप की मदद से बिना ज्यादा मेहनत किए किसी भी फोटो साइज को डीपी के साइज में कन्वर्ट कर सकते हैं। यानी के जो फोटो आप व्हाट्सप्प Dp में लगाना चाहते हैं और वो फुल साइज का फोटो है, तो आप उसको चौकोर यानी कि जो डीपी के साइज में कन्वर्ट कर सकते हैं एक क्लिक में।
इसके आलावा यहां पर आपको काफी सारे फिल्टर भी मिल जाते हैं काफी सारे इफेक्ट भी मिल जाते हैं। आसानी से किसी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हहिं इसके साथ-साथ Multi Layer जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। शार्ट में कहा जाये तो बिना मेहनत किए हुए आप अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं और काफी सारे इफेक्ट भी लगा सकते कुछ ही सेकंड में।
4. Knobby Free app:
Knobby Free वैसे तो यह App एक वॉलीयम कंट्रोलर है लेकिन ये सभी से अलग है और बिल्कुल यूनिक है। यहां पर वॉल्यूम कंट्रोल का जो विजेट मिलता है वो एक दम क्लासिक टाइप का आपको मिलता है।
जैसे कि पहले रेडियो में आता था। और यहां पर काफी अलग अलग स्टाइल के विजेट भी आपको मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने म्यूजिक के साथ साथ कॉल, अलार्म, का वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं। जो देखने में काफी ज्यादा यूनिक लगता है और काफी अमेजिंग भी लगता है।
5. Typewise Keyboard App:
Typewise यह एक Keyboard है लेकिन इस Keyboard को हम Next Generration लेवल का Keyboard कह सकते हैं। क्योंकि यह Keyboard बाकी Keyboard से अलग है। हो सकता है आपको शुरू शुरू में टाइपिंग करने में थोड़ी सी दिक्कत हो। बस आपको थोड़ी सी आदत बनानी होगी इस Keyboard को इस्तेमाल करने की अगर आप आदत बना लेते हैं तो आप बाकी लोगों से ज्यादा फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं और काफी एडवांस लेवल में टाइपिंग कर सकते हैं।
यहां पर आपको कुछ इस तरह से इंटरफेस मिलता है जो नीचे फोटो में दिखाया गया। यहां पर आपको काफी सारे शॉर्टकट फीचर्स मिल जाते हैं स्वाइप लेफ्ट करने से टेक्स्ट डिलीट हो जाएंगे, और अगर आपने स्वाइप राइट किया तो जो डिलीट किए गए टेक्स्ट वह फिर से रिकवर हो जाएंगे।
इसके अलावा स्माल लेटर, कैपिटल लेटर, में अगर आप टाइपिंग करते हैं, तो इस ऐप की मदद से किसी भी एक लेटर पर टैप कर के स्वाइप उप करेंगे तो वह कैपिटल लेटर में हो जाएगा। इसके अलावा भी काफी सारे शॉर्टकट मिलते हैं जब आप इसको इस्तेमाल करेंगे तब आपको जरूर पसंद आएगा।
Koi bhe app download kise kre
Download Par Click Kar Ke