Top 5 Free Useful Android Apps 2020, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स

हेलो दोस्तों! हमेशा की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आया हूं Top 5 Free Useful Android Apps, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स जो बहुत ज्यादा उपयोगी हैं आप सभी लोगों के लिए।

ध्यान दें….  

इन सभी Android Apps को इंस्टॉल करने से पहले इन एप्लीकेशन्स के बारे में अच्छे से जान लीजिए यह पोस्ट पढ़कर।  इस पोस्ट में सभी एप्स के बारे में अच्छे से बताया गया है और उन सभी एप्स के फीचर्स के बारे में भी बताया गया है।

Top 5 Free Useful Android Apps 2020, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स

1. Power Shade App:

Top 5 Free Useful Android Apps 2020, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स
Power Shade App: यह एक नोटिफिकेशन पैनल कस्टमाइजर App है। इस ऐप की मदद से आप अपने नोटिफिकेशन पैनल को बहुत ही अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं, टाइल्स के शेप चेंज कर सकते हैं, टाइल्स कलर और बैकग्राउंड कलर भी बदल सकते हैं।

इस ऐप में एक और अच्छी बात है इसमें नोटिफिकेशन पैनल में म्यूजिक प्लेयर का लेआउट भी कमाल का दिया गया है जैसे के Android 11 का फीचर है। और भी काफी सारि चीज़ें कस्टमाइज कर सकते हैं जैसे के Battery Indicator, Show Power menu button, Show seconds in the clcok, etc.

Download

2. Thumbnail Maker App:

Top 5 Free Useful Android Apps 2020, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स

Thumbnail Maker App:  यह ऐप स्पेशली उन लोगों के लिए है जो लोग नए यूटूबर (New Youtuber) हैं और उनको फोटोशॉप बिल्कुल भी नहीं आता है।

तो इस ऐप की मदद से आप अपने यूट्यूब की वीडियोस के थंबनेल बना सकते हैं और युटुब चैनल आर्ट भी बना सकते हैं कुछ ही क्लिक्स में। इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे थंबनेल के लिए टेंपलेट्स मिल जाते हैं हर एक अलग अलग कैटेगरी के जैसे के Game Technology, Travel, Makeup, Food, Festival.

और इसके अलावा इस ऐप में काफी सारी टूल्स मिल जाती हैं जिससे आप अपने यूट्यूब वीडियो के थंबनेल और चैनल आर्ट को एडिट कर सकते हैं।

Download

Top 5 Free Useful Android Apps 2020, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स

3. Wide Launcher App:

Top 5 Free Useful Android Apps 2020, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स
 

Wide Launcher App: यह एक लांचर है और अब तक का यह मुझे काफी कमाल का लांचर लगा है। इस लांचर में आपको अलग-अलग तरह के होम स्क्रीन डिज़ाइन और काफी सारे विजेट मिलते हैं और एप्स ड्रॉल का भी लेआउट काफी यूनिक है 3D टाइप का।

इसके अलावा यहां पर पेट (Pet) का फीचर मिलता है जो कि एक एनीमेटेड स्टिकेर्स हैं जो आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर चलते रहेंगे।

होमस्क्रीन की बात करें तो आप अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन में ऐप डिजाइन, विजेट डिजाइन, होमस्क्रीन के डिजाइन, कर सकते हैं। और आप अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन को डिजाइन कर सकते हैं जिसमें आप अपने गैलरी से फोटो भी लगा सकते हैं एप्लीकेशन भी लगा सकते हैं एनिमेटेड स्टिकेर्स भी लगा सकते हैं।

Download

4. Family Link App:

Top 5 Free Useful Android Apps 2020, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स

Family Link App: यह ऐप एक पैरेंटल कंट्रोल ऐप है जो गूगल ने ही बनाया है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं की आपके बच्चे अपने स्मार्टफोन में क्या क्या कर रहे हैं।

साथ ही आप एक रिमोट की तरह अपने स्मार्टफोन से अपने बच्चे के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं, और हर एप में टाइम लिमिट लगा सकते हैं। और उनकी Live Location भी ट्रैक कर सकते हैं, इसके अलावा आप हर एक छोटी छोटी एक्टिविटी पर अपने बच्चों के स्मार्टफोन में नजर रख सकते हैं।

Family Link App कैसे इस्तेमाल करें ?

पहले आपको Family Link For Parents App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा और Gmail से अकाउंट लॉगिन करें कुछ प्रॉसेस के बाद आपको एक कोड (Code)  दिखेगा।

अब अपने बच्चे के फ़ोन में Family Link For Chidren App इनस्टॉल करें और और अपने बच्चे के Gmail या नए Gmail से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद यहाँ पर आपसे एक कोड (Code) माँगा जायगा अब यहाँ पर वो ही कोड डालिए जो आपको Parents App में दिखा था।

इतना करने के बाद कुछ परमिशन देना होंगी और फिर आप अपने बच्चे के स्मार्टफोन का कण्ट्रोल अपने फ़ोन से कर सकते हैं।

Download

 5. StoryArt App:

Top 5 Free Useful Android Apps 2020, ५ फ्री उपयोगी एंड्राइड एप्लीकेशन्स
 

StoryArt App: यह एप स्पेशली इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप यूजर्स के लिए है। इस एप्लीकेशन में आपको इंस्टाग्राम स्टोरी टेंपलेट्स और इंस्टाग्राम पोस्ट टेंपलेट्स और हाइलाइट्स कवर मिल जाते हैं साथी आपको और भी काफी सारी एनीमेटेड स्टोरी मिल जाती है जिनको आप व्हाट्सएप स्टेटस में भी यूज कर सकते हैं।

इस एप में काफी सारे टेम्पलेट्स का कलेक्शन मिल जाता है जैसे कि Minimal, Film, Black Friday, Fashion, paper,  Holiday, Filter, Text, Birthady, Business, fitness, Food, Magazine,  Travel, Love, Wedding, baby, Mother, father, Pet, ASummer Puzzle, Neon.

लेकिन ज्यादातर टेंपलेट्स प्रीमियम है जिनको यूज करने के लिए आपको प्रीमियम मेंबरशिप लेनी होगी लेकिन कुछ फ्री भी है आप फ्री वाले टेंपलेट्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download

Leave a Comment