5 Best Android Apps List 2020, 5 उपयोगी एंड्राइड एप्स लिस्ट

5 Best Android Apps List 2020, 5 उपयोगी एंड्राइड एप्स लिस्ट नवंबर डाउनलोड करें।

हेलो दोस्तों वैसे तो Play Store में हजारों एप्लीकेशन मौजूद है, लेकिन उनमें से बेस्ट उपयोगी एंड्राइड एप्स ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं हमेशा आपके लिए बड़ी मेहनत से ढूंढ कर लाता हूं 5 Best Android Apps List और इस बार भी यह एप्स बहुत ज्यादा उपयोगी हैं।

1. Oto Music Player App:

5 Best Android Apps List 2020, 5 उपयोगी एंड्राइड एप्स लिस्ट

Oto Music Player App: यह एक बहुत ही सिंपल और लाइट Music Player है, इस में आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं। इस ऐप में सबसे कमाल का फीचर है आप खुद से किसी भी गाने की लिरिक्स एड कर सकते हैं।

एक और कमाल का फीचर मिल जाता है स्लीपर मोड जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से टाइमर लगा सकते हैं, या आप चाहते हैं कि यह गाना खत्म होने के बाद म्यूजिक प्लेयर ऑटोमेटिक ऑफ हो जाए तो आप यह भी कर सकते हैं। z

इसके अलावा और भी काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे के इक्वलाइज़र (Equalizer) जहां पर आप काफी सारे साउंड कस्टमाइजेशंस कर सकते हैं।

2. WearAmask App:

5 Best Android Apps List 2020, 5 उपयोगी एंड्राइड एप्स लिस्ट

WearAmask App: जैसे के आप सभी जानते हैं Covid-19 का दौर चल रहा है जिसके चलते मास्क लगाना और हाथ सेनीटाइज करना बहुत जरूरी हो गया। कई बार हम ऐसी जगह पर जाते हैं जो सेफ जोन नहीं है जहां पर मास्क लगाना अनिवार्य है, ऐसी जगह पर यह ऐप बहुत ज्यादा उपयोगी होगा।

जब भी आप किसी भी Covid-19 हॉटस्पॉट वाले इलाके में जाएंगे तो यह एप आपको नोटिफाई करेगा कि आपको मास्क लगा लेना चाहिए। यह ऐप लोकेशन के हिसाब से काम करता है और इसे एप को पता है कि कौन सी लोकेशन सेफ जोन में है और कौन सी लोकेशन रेड जोन में है।

तो जब भी आप कहीं दूसरी लोकेशन पर जाते हैं तो यह अप आपको आपकी सेफ्टी के लिए रिमाइंड करता रहेगा।

Download 

3. DirectChat App:

5 Best Android Apps List 2020, 5 उपयोगी एंड्राइड एप्स लिस्ट

DirectChat App: यह ऐप उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा जो लोग Messanger, WhatsApp, Instagram, जैसे मैसेजिंग ऐप ज्यादा यूज करते हैं। बेसिकली इस ऐप की मदद से आपकी चैटिंग बहुत ही आसान हो जाएगी।

जब यह ऐप आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लेंगे उसके और सभी परमिशन इस ऐप को दे देंगे, उसके बाद व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर कोई भी आपको मैसेज करता है तो बिना व्हाट्सएप ओपन किए आप उसकी चैट को देख सकते हैं और उसको पढ़ सकते हैं रिप्लाई भी कर सकते हैं।

यानी के बिना व्हाट्सएप ऑन किए क्विकली चैटिंग कर सकते हैं, क्योंकि जब भी आपको कोई मैसेज करेगा आपके स्मार्टफोन में एक बब्बल आ जाएगा,  उस बबल पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आप उस व्यक्ति से चैट कर सकते हैं और व्हाट्सएप पर आप ऑनलाइन शो नहीं होंगे और ना ही आपका लास्ट सीन बदलेगा होगा।

Download

4. FriendsPire App:

5 Best Android Apps List 2020, 5 उपयोगी एंड्राइड एप्स लिस्ट

FriendsPire App: बेसिकली यह ऐप आपको आपके ही पसंद की Movies, TV Shows, Food, Drinks, Books, प्रोवाइड करता है सिंपली आपको इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना होगा और इस एप्लीकेशन को अपनी पसंद बतानी होगी,  उसके बाद आपको यह रेकमेंड करेगा आपके ही पसंद की मूवीस, टीवी, शोज, ड्रिंक।

आप अपने हिसाब से अपनी फेवरेट लिस्ट तैयार कर सकते हो और अपने हिसाब से किसी भी मूवीस, ड्रिंक, फूड,  या बुक्स, को रेटिंग दे सकते हैं। अगर आपको यह समझ नहीं आता कि यह किस काम का ऐप है? तो मैं आपको बता दूं,।
अगर आपका कभी मूवी देखने का मूड बनता है, या खाना खाने का मूड बनता है, और आप कंफ्यूज हैं कि कौन सी मूवी देखें, या कौन सा खाना खाएं जो खाना खाने में आपका पैसा बर्बाद ना हो, और मूवी देखने में आपका टाइम बर्बाद ना हो। ऐसे में यह कंफ्यूजन दूर करता है ये एप। आपके ही पसंद की मूवीस, बुक, और खाना, आपको प्रोवाइड करता है।

5. Digital Compass App: 

5 Best Android Apps List 2020, 5 उपयोगी एंड्राइड एप्स लिस्ट

Digital Compass App: यह एक कंपास एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप साउथ, नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, की डायरेक्शन आसानी से अपने मोबाइल से पता कर सकते हैं।

यहां पर अलग-अलग तरह के थीम मिल जाते हैं साथ ही आप मैप ओपन करके कंपास को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर लोकेशन का ऑप्शन मिलता है जहां पर आप कंपास के हिसाब से लोकेशन सेव कर सकते हैं और कॉपी भी कर सकते हैं।

यहाँ पर आप को सेंसर भी मिलता है जिससे आप ये भी देख सकते हैं ग्रेविटी कैसे काम कर रही है और प्रेशर कैसे काम कर रहा है और मैग्नेटिक फील्ड का सेंसर भी देख सकते हैं। 

Download

Leave a Comment