हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग? एक बार फिर से आप सभी के लिए ले कर आया हूं Top 5 Best Useful Android Apps और इन Apps में से कुछ Apps ऐसे हैं जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ प्रैंक Call कर सकते हैं और साथ ही साथ सब ही Apps काफी ज्यादा यूज़फुल भी हैं।
Table of Contents
1. InstaMoks App:
InstaMoks App: इस App की मदद से आप अपने Screenshot के Mokups डिजाइन कर सकते हैं जो देखने में काफी कमाल लगेंगे। यहां पर आपको हर Mobile Device के अलग-अलग फ्रेम मिल जाते हैं, जिसमें से कुछ Android Device भी हैं और कुछ iOS Device भी हैं और उन Device में आप किसी भी Screenshot को लगा सकते हैं।
ये भी देखें : Best Photo Editing Apps
और यहां पर आपको काफी सारी कस्टमाइजेशंस भी मिल जाती है आप बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं और लेआउट (Layout) भी बदल सकते हैं, और टेक्स्ट ऐड करने का फीचर भी मिल जाता है। तो इस App की मदद से आप Mokups डिजाइन कर सकते हैं, ब्रांडिंग कर सकते हैं और उनको आप इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।
2. DarkPix App:
DarkPix App: यह एक Wallpapers App है जहां पर आपको Dark Wallpapers मिल जाते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में Amoled Display है तो यहआपके फ़ोन की बैटरी की खपत कम तो करेगा ही, साथ ही साथ आपके स्मार्टफोन को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव भी बनाएगा।
यहां पर वॉलपेपर की बात करें तो काफी सारे डार्क वॉलपेपर मिल जाते हैं अलग-अलग कलेक्शन के साथ जैसे के Anime, Cars, Dope, Gaming, Minimal, Movies, nature, pattren, Space, और सबसे अच्छी बात ये है इस App में हर दिन नए नए Dark Wallpapers अपलोड किए जाते हैं।
Top 5 Best Useful Android Apps – Voice Changer App During Call
3. Time Arrow App:
इसके अलावा Count Down फीचर मिल जाता है जहां पर आप का कोई टारगेट वो ऐड कर सकते हैं और उसका Count Down भी शुरू हो जाएगा कि अब कितने दिन बचे हैं। इसके अलावा यहां पर Event Reminder मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी फेस्टिवल बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन का एक रिमाइंडर लगा सकते हैं। और भी काफी सारे रिमाइंडर से जुड़े फीचर मिल जाते हैं चाहे वह मेडिसन से जुड़े हो या फिर किसी इवेंट से जुड़े हैं।
4. Magic Call App:
अगर आप एक लड़की हैं तो आप अपनी फ्रेंड के साथ Male Voice में बात कर सकती हैं। इसके आलावा बैकग्राउंड नॉइज़ का भी फीचर्स मिल जाता है। लेकिन ध्यान रखिए इस App का Missuse ना करें,
और यहां पर आपको कुछ Credit फ्री मिलते हैं बाकी आपको कुछ Credit खरीदने होते हैं, या आप इस App को रेफर करने से भी Credit कमा सकते हैं और उन्हीं Credit से ही आप Voice Change कर के Call कर सकते हैं।
5. MyLuggage App:
MyLuggage App: दरअसल यह एक Packing Personalization App है। अगर आप कहीं ट्रैवल पर जाते हैं तो यह ऐप आपको रेकमेंड करेगा कि आपको वहां पर कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ सकती है, तो आप उसको भी अपने बैग में ऐड कर सकते हैं।
इसके अलावा कई बार क्या होता है अगर हम ट्रेवल पर जा रहे तो कुछ जरूरी चीजें ले जाना भूल जाते हैं तो ऐसे में यहां पर एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं कि आपको क्या-क्या चीज ले जाना चाहिए। बाकी यह App इतना ज्यादा स्मार्ट है अगर आप Train, Flight, Bus से जा रहे हो और कोई भी City या Country में जा रहे हो तो यह App आपको खुद रेकमेंड करेगा कि आपको क्या-क्या चीजें ले जाना चाहिए।