Top 5 Best Android Apps July 2020 Last Week । हेलो दोस्तों हमेशा की तरह इस बार भी जुलाई के आखिरी हफ्ते में आप सभी के लिए लेकर आया हूं Top 5 Best Android Apps जो काफी ज्यादा यूज़फुल हैं, और बिल्कुल नए एंड्रॉयड ऐप हैं जिनको यूज करके अपने स्मार्टफोन में कुछ नए फीचर्स ला सकते हैं।
Table of Contents
Top 5 Best Android Apps
1. Glan- Habit Tracker:
Glan- Habit Tracker: यह आज की लिस्ट का पहला App है जिसकी मदद से आप अपनी रोज की आदतों (Habit) को सुधार सकते हैं, जैसे की ऐसे बहुत से काम होते हैं जिनको हम हर रोज करते हैं लेकिन उनका कोई टाइम टेबल नहीं होता है इस ऐप की मदद से आप एक डुरैशन बना सकते हैं, कि, कौन सा काम कितने वक्त में आपको करना है।
जब भी आप कोई काम करने बैठते हैं चाहे वह काम आपके रोज की वॉकिंग हो, या रेसिंग हो, या योगा हो, या स्टडी हो, या कोई भी होमवर्क हो उस काम को करते समय इस App की मदद से आप एक टाइमर लगा सकते हैं और यहां पर आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं। टाइमर में आप एक म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं और इंडिग्रेटर भी लगा सकते हैं। साथ ही साथ आप यहां पूरे दिन का और पूरे हफ्ते का स्टेटस देख सकते हैं कि आपका प्रोग्रेस कैसा चल रहा है। Dil Bechara Full HD Movie [Download]
2. Remove Unwanted Object App:
Remove Unwanted Object App: यह एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा यूज़फुल है इस App की मदद से आप किसी भी फोटोस के अनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं। जैसे कि कई बार ऐसे पिक्चर हम क्लिक कर लेते हैं जिसके आसपास या बैकग्राउंड में कोई भी ऐसी चीज होती है जो पूरे पिक्चर को खराब कर देती है।
तो इस App की मदद से आप उस चीज को रिमूव कर सकते हैं, सिंपली आपको उस ऑब्जेक्ट पर ड्रॉ करना है, और रिमूव कर क्लिक करके उस ऑब्जेक्ट को रिमूव कर देना है। रिमूव होने के बाद देखने में ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि आपने उस फोटो से किसी चीज को रिमूव किया है।
Top 5 Best Android Apps July 2020 Last Week
3. Gymnos Smart Vault App:
Gymnos Smart Vault App: यह एप्लीकेशन भी बहुत ज्यादा यूज़फुल है। इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के PhotosVideos को छुपा (Hide) कर सकते हैं जिसको आप पेटट्रेन फिंगरप्रिंट या Passcode की मदद से App Lock कर सकते हैं। ये Vault App बाकि App से अलग है क्यों की ये एक Smart Vault App है।
इस App की खास बात ये है अगर आपके स्मार्टफोन में कोई भी न्यूड PhotosVideos हैं उनको ये ढूंढ कर आपको बता देगा की आपके स्मार्टफोन में ये ये प्राइवेट Photosvideos हैं जिनको आप चाहिए Hide कर सकते हैं अपने स्मार्टफोन से।
Gymnos Smart Vault App:
4. WhatsAuto App:
WhatsAuto App: यह ऐप स्पेशली WhatsApp यूजर्स के लिए है। इसकी मदद से आप अपने WhatsApp में Auto Reply का फीचर ला सकते हैं। जब इस ऐप की सेटिंग आप पूरी तरह से कर लेते हैं उसके बाद ये App आपके WhatsApp में ऑटोमेटिक रिप्लाई कर सकता है, अगर आप बिजी हैं, या सो रहे हैं तब भी, बस आपका नेट ऑन होना चाहिए।
इस ऐप में आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं आप यहां पर कस्टम ऑटो रिप्लाई भी ऐड कर सकते हैं जैसे कि कोई आपको Goodnight का मैसेज करे तो ऑटोमेटिक Goodnight to का रिप्लाई चला जाए, अगर कोई आपको I Love You का मैसेज करे तो ऑटोमेटिक I Love You Too का रिप्लाई चला जाए, साथ ही साथ इस App में और भी फीचर्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप ये डिसाइड कर सकते हैं ऑटो रिप्लाई किस किस को जाए, सिलेक्टेड कांटेक्ट को ही जाए, या ग्रुप में ना जाए। इसके अलावा और भी कई सारी कस्टमाइज मिल जाती हैं इस एप्लीकेशन में।
5. Exodus App:
Exodus App: यह App हर स्मार्टफोन यूजर्स को इस्तेमाल करना चाहिए। इस एप्लीकेशन की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में जितने भी बाकी एप्लीकेशन हैं वह एप्लीकेशन कौन-कौन सी परमिशन ले रहे हैं और उन एप्लीकेशन में कौन-कौन से ट्रैकर लगे हुए हैं।
इसके अलावा इस Exodus App की मदद से यह भी आप जान सकते हैं के कोई भी एप्लीकेशन को बनाने वाला मालिक कौन है और किस देश का App है। और यह सभी जानने के बाद आप आसानी से यह समझ सकते हैं कि जो एप्लीकेशन आप यूज कर रहे हैं वह प्राइवेसी के लिए और आपके डाटा सिक्योरिटी के लिए कितना ज्यादा सेफ है या नहीं। तो यह एप्लीकेशन मुझे लगता है हर स्मार्टफोन यूज़र को यूज करना चाहिए।