हेलो मेरे प्रिय पाठक, आज हमने आपके लिए कुछ खास और अलग टॉपिक लाए हैं, जिनको जानकर आपको बहुत खुस हो जाएंगे। दरअसल इस लेख में हमने Top 5 Best Android Apps । 5 ऐसे ऐप्स ढूंढकर लाए है, ये ऐप्स औरों से कुछ अलग और इनके Performence भी अच्छी है।
हर एक ऐप्स अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है, सभी ऐप्स की खासियत और उनके बारे में आपको नीचे क्रमवध बताया गया है। इसलिए अगर एक स्मार्टफोन User है तो एक बार अपने मोबाइल इसे जरूर Try करके देखे। ये बहुत ही Usable ऐप्स है जिनकी शायद आपको इनकी आदत भी लग जायेगी, और सबसे अच्छी बात तो ये है इन सभी Particular एप्प्स को डाउनलोड करने के लिए इनके Direct Download Links दे दिए गए जिससे आप एक ही क्लिक में सभी को आसानी से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है ।
Table of Contents
Top 5 Android Apps | 5 ऐसे कमाल के एप्प्स जो मोबाइल में होने ही चाहिए –
सो चलिए आइए आपको बताते हैं इन 5 दमदार ऐप्स जो आपको Use करना चाहिए।
1- MicCheck- Record and Organize-
अगर आप अपने स्मार्टफोन में एक अच्छा Mic वाला एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो ये एप्प आपके लिए सबसे मस्त रहेगा । दरअसल इस एप्प Mic से संबधित अन्य ढेर सारे फीचर्स दिए हुए है जो आपको बहुत पसंद आयेगे । ये एक आधुनिक Mic है जो आपको Recording फीचर्स भी Provide करता है ।
इस एप्प की खास बात ये है की ये सबके काम आने वाला है, मतलब इसका इस्तेमाल Students, Musicians और अन्य सभी लोग अपने विशेष कार्यों के लिए इसका उपयोग कर सकते है ।
तो चलिए जानते है की ये सबके किन प्रकार कार्यों को करने में सक्षम होता है ।
For Students ’s Usages- –
Students के lectures व्याख्यान रिकॉर्ड करें और याद रखें कि आपके प्रोफेसर विशिष्ट विषयों पर स्पर्श करने के लिए टाइमस्टैम्प का उपयोग कहाँ करते हैं।
वैकल्पिक रूप से, आप अपने अनेक प्रस्तुति को अलग-अलग रिकॉर्डिंग में विभाजित करके और उन्हें एक समूह में संयोजित करने के लिए ट्रिम के रूप में उनका उपयोग कर सकते हैं।
For Content Creators-
अगर आप Content Creator हैं , विडिओ मे voice over करते हैं या Podcast करते हैं किसी audio प्लेटफॉर्म पर तो इस App में अलग अलग ग्रुप बना कर उसमे अपनी voice over रख सकते हैं, और जो भी आपकी रेकॉर्डिंग्स हैं उनको आप अच्छे से Categorize कर सकते हैं।
For Everyone’s Usages-
MicCheck की सबसे बड़ा फीचर इसकी खोज सुविधा है जो आपके अपनी रिकॉर्डिंग सुचारू रूप से Store कर देती है जिसे आप उन्हें फिर कभी न खोएं, जो आपको अपने समूह, रिकॉर्डिंग और टाइमस्टैम्प खोजने के लिए दिनांक, दिनांक या नाम के आधार पर खोज करने देती है।
Direct Download Link- MicCheck- Record and Organize
2- Do For Me App-
अगर आप चाहते हैं कि जब आप कोचिंग जाएं तो उस लोकेशन पर आपका फोन ऑटोमेटिक साइलेंस (Silent) या वाइब्रेट (Vibrate) मोड़ पर हो जाए, और वापस घर पर आयें तो ऑटोमेटिक आपका फोन नॉर्मल मोड़ (Normal Mode) पर हो जाए। तो ये App आप के लिए है।
DoForMe App आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा। इस ऐप में लॉग इन करने के बाद आप उस लोकेशन को पिन (Pin) कर सकते हैं Map के जरिए और मीटर रेंज को भी आप बढ़ा सकते हैं कि कितने एरिया को आप कवर करना चाहते हैं, उसके बाद आप उस एरिया का नाम डालकर और वाइब्रेट, या साइलेंट, जो भी आप करना चाहते हैं वह सेलेक्ट कर लीजिए।
उसके बाद Place कर दीजिए अब आप जब भी उस लोकेशन पर जाएंगे तो आपका फोन ऑटोमेटिक वाइब्रेट या साइलेंट हो जाएगा जो भी आपने चुना होगा वो हो जायगा, और जब वापस घर पर जाएंगे तो फिर से ऑटोमेटिक नॉर्मल मोड़ पर हो जाएगा।
Direct Download Link- DoForMe App
3- ASCII Converter- Text Encoder-
दोस्तों ये प्रकार का बहुत ही अदभुत एप्प है दरअसल आप इस सुविधाजनक एप्प की मदद से अपने किसी भी text को बड़े ही आसानी से उसे आप ASCII Code के साथ साथ उन्हें decimal, base64, binary code, octal code, hexadecimal code में convert कर सकते है ।
जिसके परिणाम के इस्तेमाल आप अपने पढाई लिखाई, कोई रिसर्च, या किसी रहस्यमई बातों के conversations के उद्देश्य में इस्तेमाल कर सकते है । WhatsApp में भी प्राइवेट बातें करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इस खास एप्प की खास बात ये है की यह अपने सभी Alternative एप्प्स से थोडा हटके है । ये एप्प आपको light theme के साथ साथ dark theme भी provide कराता है, जिससे इसकी रौनक थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है आप इसका इस्तेमाल बेहद आसानी और सरलता से कर सकते है ।
इस एप्प का User Interface बहुत ही उत्तम है जिससे इसका इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नही होती है ।
अगर आप इस एप्प की मदद से अपने कोई भी text को किसी भी ASCII कोड भाषा में convert करना चाहते है तो आप बेझिझक सबसे पहले किसी भी Text को टाइप करके इसके बाद आप किस ASCII कोड भाषा में convert करना चाहते है उसे select कर लीजिए, Select करने के पश्चात आपका entered normal text तुरंत आपके selected ASCII कोड भाषा में convert हो जायेगा ।
Direct Download Link- ASCII Converter- Text Encoder
4- VLLO- Intuitive Video Editor-
हेलो दोस्तों ये एप्प काफी दमदार है दरअसल आप इस एप्प के मदद से कोई भी वीडियो का जबरदस्त एडिटिंग कर सकते है ये एप्प को प्रीमियम फीचर्स एकदम फ्री में provide करता है जिससे users को इसके इस्तेमाल करने में मज़ा आ जाता है अगर आप भी कोई वीडियो एडिटर की तलाश में है तो ये एप्प आपके लिए काफी मस्त है ।
लेकिन अब आपको ऐसा नही करना होगा आपको एक खास एप्प के बारे में बताने वाला हू जो इन सब कामो के लिए नंबर वन है उस एप्प का नाम VLLO Intuitive Video Editor है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है I
VLLO Intuitive Video Editor एप्प आपको आपके हिसाब से किसी विडियो के edit का आप्शन देता है जिससे आप किसी भी वीडियो की उचित समय से किसी भी तक उस वीडियो को काट सकते है I
VLLO Intuitive Video Editor एप्प की मदद से आप किसी भी विडियो में Transition effect आप्शन का प्रयोग करके एक अपने उस खास विडियो में चार चाँद लगा कर तैयार कर सकते है I
VLLO Intuitive Video Editor एप्प बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के चलता है और अगर आप इसके सभी फीचर्स को tryout करना चाहते है तो आप को Internet की जरुरत पड़ सकती है ।
VLLO Intuitive Video Editor एप्प द्वारा सेव किये गए विडियो में कोई भी वाटरमार्क देखने को नही मिलता है I
Direct Download Link- VLLO- Intuitive Video Editor-
5- Arcticons Dark- Icon Pack-
जैसा की नाम से पता चल रहा है की ये एप्प आपके स्मार्टफोन में Default एप्प के Icon interface को एक नया और तगड़ा लुक देने वाला है, तो क्या आप भी अपने स्मार्टफोन के वही पुराने किस्म के App Icon को देखने से बोर हो गए है, तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ, क्युकी हम आपके लिए एक बेस्ट Icon Pack एप्प के बारे में बताने वाले है, ये एकदम फ्री है, और आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है I
दरअसल Arcticons Dark- Icon Pack एप्प आपके स्मार्टफोन में Default एप्प के Icon को एकदम Black कलर में आसानी से बदल देता है जो की देखने में काफी किलर और attractive look देता है
इस खास एप्प में आपको एक दो नही बल्कि कई प्रकार के अतरंगी black icon pack themes मिल जाते है I
हम आपको बता दे Arcticons Dark- Icon Pack एप्प आपके पुराने एप्प को एक Unique और Masterpiece Creativity में convert कर देता है जो आपके Daily स्मार्टफोन Using अनुभव को Improve करता है और आप भी उसके दीवाने हो जाते है I
Arcticons Dark- Icon Pack एप्प आपको बेहद सरल और आसान using अनुभव देता है जिससे आपको इसके इस्तेमाल से काफी मज़ा आता है I
Direct Download Link- Arcticons Dark- Icon Pack-
उम्मीद है आपको हमारे बताए गए सभी Top 5 Best Android Apps पसंद आयें होंगे, इन्हे एक बार आप अपने फोन में जरूर इस्तेमाल करे और हमे नीचे कमेन्ट कर के बताए हैं की आपको कैसे लगे ये 5 Best Android Apps। धन्यवाद।