Top 5 Best Android Applications March 2020 Hindi | 5 बेहतरीन एंड्राइड ऍप्लिकेशन्स। ये है 5 एंड्राइड एप्लीकेशन जो हमेशा आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।
Table of Contents
1. BlockerX App
ये App सभी एडल्ट कंटेंट ब्लॉक कर देता है, जैसे की किसी तरह का कोई एडल्ट ऐप, या फिर किसी भी तरह की कोई एडल्ट वेबसाइट। आप जो भी ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे हैं उस ब्राउज़र से अगर कोई भी पोर्न वेबसाइट को सर्च करेगा, तो वह वेबसाइट नहीं खुलेगी। इसके अलावा आप चाहते हैं आपके ब्राउज़र से कोई फोटो या वीडियो सर्च ना करे तो वो भी आप ब्लॉक कर सकते हैं।
जैसे के किसी ने या आपने अपने ब्राउज़र से किसी भी तरह की कोई फोटो या वीडियो सर्च की तो वो भी सर्चनहीं होपाएगी एक पॉपअप पेज सामने अजयगा जिसमे लिखा होगा BLOCKERX Back To Home, ये आप अपने बच्चों की सेफ्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
BlockerX App में आपको 7 फीचर्स मिलते हैं जिसमें से 4 फीचर्स प्रीमियम है और 3 फ्री हैं।
BlockerX App
2. Selvi App
यह ऐप उन लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी होगा जो लोग TikTok पर वीडियो बनाते हैं, या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर सेल्फी कैमरे से वीडियो शूट करते हैं, और वो बार-बार अपनी स्क्रिप्ट भूल जाते हैं, या फिर आपको किसी भी तरह की कोई स्पीच देनी है सेल्फी कैमरे के आगे। तो आप Selvi App की मदद से एक टेक्स्ट फाइल को बना सकते हैं अपनी पूरी स्पीच यहां पर लिख सकते हैं।
और उसके बाद जब आप कैमरा ओपन करेंगे वीडियो शूट करने के लिए तब वह स्क्रिप्ट आपके स्क्रीन पर ही सामने होगी। उस वक्त आप वीडियो रिकॉर्डिंग भी करते रहेंगे और उस स्क्रिप्ट को भी पढ़ते रहेंगे और ऐसे में आपकी नजरें इधर-उधर भी नहीं होंगी तो इस ऐप को जरूर ट्राई करिएगा।
Selvi App:
3. Fake Screen App
इस ऐप की मदद से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Fake Screen तुरंत लांच कर सकते हैं एक ही क्लिक में। जैसे कि आप व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं प्राइवेट चैटिंग कर रहे हैं किसी भी पर्सन से। ऐसे में कोई शख्स आपके पास आ जाता है तब आपको वो पेज हटाना पड़ता है होम बटन दबाकर। लेकिन इस App की मदद से आपकी होम स्क्रीन पर एक बटन मिलेगा।
आप उस बटन को टच करेंगे और वो व्हाट्सएप की जगह पर एक दूसरी फेक स्क्रीन आ जाएगी। और फेक स्क्रीन के लिए आप कोई भी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में उस सामने वाले इंसान को यह लगेगा कि आप व्हाट्सएप नहीं कुछ और ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
Fake Screen Aapp:
4. 3D Live Wallpapers
दरअसल ये एक लाइव 3D वॉलपेपर एप है जहां पर आपको ज्यादा नहीं थोड़े से लाइव वॉलपेपर मिलते हैं। लेकिन इस में 3D और लाइव वॉलपेपर का जो मिक्सर है वो बहुत ही यूनिक और कमाल का है। अगर आप इन में से कोई भी वॉलपेपर अपने स्मार्टफोन पर लगा देते हैं। उसके बाद अगर आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कहीं पर भी टच करेंगे तो उसका जो रिएक्शन है वह कुछ अलग ही होगा।
इस के अलावा अगर आप अपने फोन को थोड़ा सा हिलाते हैं तब भी वह वॉलपेपर काफी अच्छे से रिएक्शन यानी के हिलता रहता है। अगर आपके फोन में अमोलेड डिस्प्ले हैं तब आपके मज़े ही मज़े हैं कियूं की, इस ऐप में कुछ डार्क वॉलपेपर दिए हैं जो काफी ज्यादा यूनिक हैं।
3D Live Wallpapers:
5. Movee App
इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी एक फोटो में एनिमेटेड का इफेक्ट दे सकते हैं। यानी कि वह फोटो आपका 10 से 15 सेकंड तक का एक वीडियो फाइल बन जाएगा, जो किएक GIF फाइल की तरह ही होगा। और उस फोटो में ढेर सारे Glitch Effects.
और वह फोटो इन्हीं इफेक्ट के साथ मूव करती रहेगी 10 से 15 सेकंड तक एक एनिमेटेड की तरह। और अगर आप यही फोटोज इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाते हैं तो आज के वक्त में यह बिलकुल यूनिक होगा।