Top 5 best android app in hindi (June 2021)

आज के आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप अपनी चिंता और बोरींग समय से छुटकारा पा सकते है। और इसी के साथ कुछ और बेहतरीन ऐप के बारें में इस आर्टिकल में बताया हूँ।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छे और काम के ऐप्स के बारे में बताने वाला हूँ।

Fluid Simulation Free App

fluid

क्या आपको भी बात बात पर गुस्सा आ जाता है? या आप हमेशा बोर होते रहते है? तो ये ऍप्लिकेशन आपके लिए काफी खास होने वाला है। हमारे फर्स्ट नंबर पर Fluid Simulation Free app है। इस आप को Pavel Dobryakov कंपनी द्वारा 18 मई 2017 को लांच किया गया था।

यह एप्प को खासकर एंटरटेनिंग purpose के लिए बनाया गया है। इस एप्प की मदद से आप बोर और चिंता से कुछ समय के लिए दूर कर सकते सकते है। यह ऍप्लिकेश एक गेम की तरह है। आप जिस तरह अपने फिंगर को इस एप्प में मूव करेगे ठीक उसी प्रकार से फ्लूइड का एक चित्र बनता है। जो कि बहुत ही कलरफूल होता है। देखने में काफी अच्छा लगता है।

जो आकृति बनती है उसे देखकर आपको काफी रिलैक्स फील होगा। इस ऐप में ऊपर साइड एक छोटा-सा सर्कल दिखेगा। आप उस पर क्लिक करके Fluid Simulation Free app की setting को customize कर सकते है। जैसे कि फ्लूइड के रेडियस को, ब्राइटनेस, कलर, इत्यादि।

इस आप को अब एक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। और इसकी रेटिंग 5 मे से 4.6 है। जो कि बहुत ही बढ़िया है। इस आप का यूज करके आप काफी एन्जॉय कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

ClipDrop – Product Photo Without a Photo Studio App

clipdrop

अगर आप बिना किसी फ़ोटो स्टूडियो के बहुत ही कम टाइम में किसी फ़ोटो के बैक ग्राउंड को रिमूव करके एक बढ़िया बैक ग्राउंड लगाना चाहते है तो ये ClipDrop – Product Photo Without a Photo Studio app आपके लिए काफी बेस्ट रहने वाला है।

क्योंकि आप बिना किसी फ़ोटो स्टूडियो के मदद से किसी भी तस्वीर के बैक ग्राउंड को रिमूव करके एक सुंदर बैक ग्राउण्ड लगा सकते सकते है।

हालांकि यह एक पेड एप्लीकेशन है। लेकिन ट्रायल के लिए आपको 10 क्लिप्स फ्री में दिए जाते है। 10 free क्लिक्स को क्लेम करने के लिए आपको इस ऐप में अपने जीमेल एकाउंट, फेसबुक एकाउंट या ईमेल आईडी और पासवर्ड से sign in करना पड़ता है। Sign in करते ही आपको 10 free click claim हो जाएंगे।

इसके बाद आप डिटेक्ट किसी भी चीज की फ़ोटो क्लिक करके उसके बैक ग्राउंड को रिमूव कर सकते है। अगर आप अपने गैलरी में से किसी इमेज के बैक ग्राउंड को रिमूव करना चाहते है तो राइट साइड में ऊपर 3-dot पर क्लिक करें। उसके बाद आपको एक इम्पोर्ट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके फ़ोटो को इम्पोर्ट कर सकते है।

और import के साथ आपको काफी सारे option मिल जाते है जैसे कि गैलरी, import, ट्यूटोरियल, हेल्प & सपोर्ट, setting इत्यादि।

इंस्टेंट बैक ग्राउंड इरेज करने के लिए काफी अच्छा एप्लीकेशन है। आप इस ऍप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

InstaClean – Organise Your Inbox App

instaclean

क्या आपके भी ईमेल आईडी पर ढेर सारे जंक्स, अनवांटेड इमेल्स आते है। आप उन्हें डिलीट करके थक चुके हो। तो आप इस एप का इस्तेमाल करके देखिए।

हमारे लिस्ट में अगले नंबर पर InstaClean – Organise Your Inbox App। अगर मैं इस ऐप के बारें में शार्ट में बताऊ तो इस InstaClean – Organise Your Inbox App की मदद से अनवांटेड इमेल्स को चुटकियो में डिलीट कर सकते है।

जब आप इस ऐप को फर्स्ट टाइम ओपन करते यही तो यह आपको ईमेल डालने के लिए बिल जाएगा। आप जिस भी ईमेल में जंक मेल को डिलीट करना चाहते है उसी ईमेल से को भर करके continue पर click कर दें। इसके बाद email आईडी और पासवर्ड की मदद से इस एप्प में log in कर लें। उसके बाद enable एंड generate पर क्लिक कर दें।

यह ऐप बड़े बड़े ईमेल सर्विस प्रोवाइडर को सपोर्ट करता है। InstaClean की मदद से आप subscription और newsletters emails को unsubscribe कर सकते है। और यही ही नही आप इस एप्प की मदद से sender, size, label, etc. के जरिये इमेल्स को बल्क में डिलीट कर सकते है।

और यह ऐप एक सेफ और सिक्योर ऐप है। क्योंकि यह InstaClean एप्प आपके किसी भी डेटा को दूसरे थर्ड पार्टी के साथ शेयर नही करता है।

DOWNLOAD NOW

Auto Message – Auto Reply text call SMS Sender app

auto message

क्या आपके पास डेली काफी सारे कॉल्स आते है? और आप उन सभी कॉल को अटेंड नहीं कर पाते है। तो इस Auto Message – Auto Reply text call SMS Sender app का इस्तेमाल आप कर सकते है।

इस ऐप में हमे ढेरों सारे फीचर्स देखने को मिलते है। चलिए एक एक करके इन सभी फ़ीचर्स के बारे में जानते है।

Auto Message app एक शेड्यूलिंग एप्प है। मतलब की इस ऐप की मदद से जिसको भी मैसेज भेजना चाहते है उसको मैसेज लिखकर टाइम को सेट कर दें। जैसे कि आप किसी को ठीक 12 AM पर मैसेज भेजना चाहते है तो इस आप में आप उस व्यक्ति का नंबर, मैसेज और टाइम सेट करके रख दें। इसके बाद उस समय पर वह मैसेज उस व्यक्ति को आटोमेटिक चला जायेगा।

और अगर आप किसी के कॉल्स को मिस्ड कर देते है या किसी के इनकमिंग काल को रिजेक्ट कर देते है। तो उस व्यक्ति को एक आटोमेटिक मैसेज चला जायेगा। आप उस मैसेज में जो भी लिखना चाहते है वो लिख सकते है।

और इतना ही नही इस ऐप की मदद से आप किस को भी बल्क या schedule सेट करके इमेल्स को सेंड कर सकते है।

अभी तक इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 1 लाख से ज्यादा बार use किया जा चुका है। औऱ इस एप्प की रेटिंग 5 में से 3.9 star है। जो की काफी बढ़िया है। और इस एप्प पर आप अपने टास्क भी सेट कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

Clubhouse App

IMG 20210606 WA0017

हमारे लिस्ट का सबसे बेहतरीन ऐप Clubhouse App है। यह एप्प इस समय काफी चर्चे में है। यह एक वॉइस चैटिंग एप्प है। इस Clubhouse App के बारें में मैं डिटेल्ड हिंदी और इंग्लिश में आर्टिकल लिख चुका हूं।

हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

इस एप्प को अप्रैल 2020 में ही लांच कर दिया गया था। इस आप को केवल iPhone यूज़र्स के लिए ही लांच किया था। लेकिन 20 मई 2021 को एंड्राइड यूज़र्स के किये किया लांच किया गया।

इस एप्प पर एकाउंट बनाने के लिए आपको किसी clubhouse एक्टिव यूज़र्स के इनविटेशन लिंक की जरूरत पड़ेगी। अगर आप clubhouse app का invitation लिंक पाना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Clubhouse App पर आप लोगो को फॉलो कर सकते है। इस एप में दूसरे सोशल मीडिया की ही तरह फॉलो का फीचर्स दिया गया है। इस एप की मदद से आप बड़े-बड़े बिसनेस मेन से बात कर सकते है। इसमें आप तीन तरह से रूम्स (open, social, closed) बना सकते है। आपको इस पर बहुत सारे टॉपिक पर रूम्स मिल जाएंगे। इसमे आप वॉयस चैट मीटिंग भी कर सकते है। आप पाँच दोस्तों को इसमे इन्वाइट कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

तो आप लोगो को इन सभी एप्प्स में से सबसे अच्छा ऐप कौन सा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment