Top 5 Android Apps May 2020: 5 नए एंड्राइड एप्लीकेशन मई –

Top 5 Android Apps May 2020। आपके  Android स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बनाने का काम Android Apps का होता है। लेकिन सवाल  है नए नए Android Apps लाएं कहाँ से। तो हमेशा मैं हर हफ्ते Top 5 Android Apps ले कर  हूँ जो बिलकुल Latest होते हैं और बहुत जायदा उपयोगी भी।

1. Facebook Gaming App:

Facebook Gaming App: इस App को फेसबुक  ने ही लॉन्च किया है स्पेशली गेमर्स के लिए। इस App में फेसबुक अकाउंट लॉगिन करके आप किसी भी गेम को अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं चाहे वह PUBG गेम Free Fire, Ludo Club, Racing Game, Bubble Shooter Puzzles, जैसे गेम और साथ ही साथ आप इस App की मदद से फेसबुक पर किसी भी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। चाहे कोई छोटा गेम हो या PUBG जैसा बड़ा गेम।

  Facebook Gaming App:  

2. Dolby on App:

Dolby on App: ये एक ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग App है जो कि बिल्कुल नया है, इस App की मदद से आप प्रोफेशनल ऑडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अगर आप सिंगिंग करते हैं और आप कोई ऐसा ऐप की तलाश में है जिसकी मदद से आप अच्छी हाई क्वालिटी में रिकॉर्डिंग कर सके तो आप इस ऐप को ट्राई कर सकते हैं।

यहां पर आप वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं इसकी खास बात यह है यहां पर आप जो भी रिकॉर्डिंग करेंगे उस रिकॉर्डिंग को यह App ऑटोमेटिक की एडिट कर देता है जिसकी मदद से बैकग्राउंड के नॉइस को रिमूव कर देता है, साथी साथ यहां पर ऑडियो क्वालिटी के लिए एडिटिंग में आपको काफी सारे फीचर मिलते हैं जो आप खुद से कस्टमाइज भी कर सकते हैं और प्रोफेशनल वॉइस क्वालिटी में आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

  Dolby on App:   

3. Chat Translator App: 

Chat Translator App: यह App स्पेशली उन लोगों के लिए है जो लोग WhatsApp Instagram पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस App की मदद से आप चैटिंग के साथ-साथ उस चैटिंग को ट्रांसलेट भी कर सकते हैं अपनी किसी भी भाषा में। सिंपली इस ऐप को ओपन करना है ओवरले की परमिशन दे देनी है।

उसके बाद आप जब भी किसी से भी चैट करेंगे तब आपकी चैट स्क्रीन पर एक आइकन आ जाएगा, जैसे ही आप उस आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपका चैटिंग वाला पेज पूरा ट्रांसलेट हो जाएगा आपकी भाषा में।  और जो मैसेज आप टाइप करेंगे भेजने के लिए उस मैसेज की ट्रांसलेशन भी यह App दिखा देता है मैसेज भेजने से पहले एक पॉपअप स्क्रीन में, अगर ट्रांसलेशन सही है तो सेंड कर दें, नहीं तो कैंसिल का भी ऑप्शन मिल जता है ।

   Chat Translator App:  

4. One Shade App: 

One Shade App: इस App की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन पैनल को कस्टमाइज कर सकते हैं। जितने भी आपके नोटिफिकेशन पैनल में टाइल्स हैं उनको भी आप एडिट कर सकते हैं और उनका कलर चेंज कर सकते हैं, और टाइल्स के आइकन का शेप भी बदल सकते हैं।

इसके अलावा Volume Slider का भी कलर चेंज कर सकते हैं और नोटिफिकेशन एरिया भी, और जितने भी एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन आपको मिलेंगे, वो हर एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन अलग-अलग कलर में आपको देखने को मिलेगी, जो देखने में काफी कूल लगता है।

    One Shade App:    

5. Unique Launcher:

Unique Launcher: यह एक Launcher है जिसको अप्लाई करने के बाद आपका स्मार्टफोन का लुक एक दम ही बदल जाएगा, देखने में काफी यूनिक और कूल लगेगा। साथ ही साथ आप इस लॉन्चर के बैकग्राउंड का वॉलपेपर भी चेंज कर सकते हैं जिसमें आप खुद की गैलरी से फोटो भी लगा सकते हैं होम स्क्रीन पर।

आपके स्मार्टफोन के सब ही Apps को बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं  ABCD की मदद से। और मैन होम स्क्रीन पर काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप फेसबुक यूट्यूब जैसी ऐप कोआसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

Download
   हमारी YouTube वीडियो भी देखें   

Leave a Comment