Top 10 WhatsApp Upcoming Features। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता ही रहता है, हां यह बात अलग है कि हर एक फीचर लाने में WhatsApp को काफी समय लग जाता है। आज हम बात करने वाले हैं Top 10 WhatsApp Upcoming Features के बारे में जो 2020 में आपको बहुत ही जल्द मिलने वाले हैं।
Table of Contents
1. Advance Search
Advance Search फीचर पर WhatsApp काम कर रहा है और उम्मीद की जा रही है यह फीचर बहुत ही जल्द WhatsApp Beta यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।
Advance Search की मदद से आपके WhatsApp में जो भी सर्च करेंगे वह काफी आसान हो जाएगा क्योंकि यहां पर आपको फिल्टर्स का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसके बाद आप सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं इसके अलावा आप किसी भी फोटो, वीडियोस, या लिंक को आसानी से सर्च करके उस तक पहुंच सकते हैं। जैसे कि अभी किसी भी टेक्स्ट को सर्च करके हम उस टैक्स तक पहुंच जाते हैं।
2. Animated Stickers
यह भी WhatsApp पर बहुत ही जल्द आ सकता है जिसके बाद आपके WhatsApp में काफी सारे Animated Stickers पैक डाउनलोड करने का भी ऑप्शन आपको मिलेगा, जैसे के GIF फाइल। और ऐसे स्टिकेर्स पहले से ही बाकी चैटिंग मैसेजिंग एप पर हैं जैसे के टेलीग्राम।
Top 10 WhatsApp Upcoming Features
3. QR Code Button
WhatsApp इस फीचर पर भी बहुत ही तेज काम कर रहा है और उम्मीद की जा रही है यह फीचर भी बहुत ही जल्द लांच हो सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर अपना बिना नंबर दिए किसी के भी WhatsApp से कनेक्ट हो सकते हैं सिर्फ उनको QR Code को स्कैन करना होगा। और यह QR Code का बटन यूजर की प्रोफाइल में दिखेगा।
4. Self Destructing Messages
यह फीचर काफी ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि WhatsApp ने कई बार अपने ब्लॉग पर लिखकर बताया है कि वह इस पर काम कर रहे हैं। यह फीचर उम्मीद की जा रही है इस महीने में या फिर अप्रैल के महीने तक WhatsApp Beta वर्जन में रोल आउट किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर हर मैसेज को डिलीट करने की समय सीमा तय कर सकेंगे जिसके बाद वह मैसेज ऑटोमेटिक समय तय किए गए वक्त पर ही डिलीट हो जाएगा।
5. Chat Backup Protect
इस फीचर को भी WhatsApp बहुत ही जल्द लांच कर सकता है इस विचार की मदद से आप अपने WhatsApp का चैट बैकअप जो कि गूगल ड्राइव में लेते हैं अब आप उस बैकअप को पासवर्ड प्रोटेक्शन भी दे सकते हैं जिस के बाद पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।
6. In-App Browser
यह फीचर यूजर्स के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर को कुछ भी सर्च करना है गूगल पर तो उनको किसी और ब्राउज़र में जाने की जरूरत नहीं है। वह सीधा WhatsApp ब्राउज़र से भी सर्च कर सकते हैं इसके अलावा वह किसी भी तरह का कोई लिंक ओपन करते हैं, तब भी वह WhatsApp से ही ओपन कर सकेंगे।
7. Face Unlock
कुछ समय पहले WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट अनलॉक का फीचर रोल आउट किया था, और आईफोन यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट के साथ-साथ फेस अनलॉक का भी फीचर रोल आउट किया था लेकिन अब उम्मीद की जा रही है बहुत ही जल्द एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी Face Unlock का फीचर रोल आउट किया जा सकता है।
8. Multiple Devices Support
Multiple Devices Support आने के बाद यूजर एक ही नंबर से अलग-अलग मोबाइल में WhatsApp चला सकते हैं। और इसके आलावा अपने डेक्सटॉप में भी WhatsApp को इस्तेमाल कर सकेंगे अगर आपका फोन ऑफ रहता है तब भी। और आप को Logout का भी एक ऑप्शन दिया जाएगा आप अलग-अलग डिवाइस में चाहे Login भी कर सकते हैं और Logout भी कर सकते हैं।
9. Screenshot Blocked
इस फीचर को लेकर WhatsApp कुछ दिन पहले तक काफी सीरियस था लेकिन अभी ऐसा लगता है कि यह फीचर आने में थोड़ा सा समय और लग सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर आपकी चैट का, या फिर आप किसी और की चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। एक तरह से आपकी चैटिंग पहले के मुकाबले और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी। और यह फीचर टेलीग्राम, सिगनल जैसे ऐप पर पहले से ही मौजूद है।
10. Boomrange
यह फीचर WhatsApp ने कुछ लोगों के लिए रोल आउट कर दिया है। WhatsApp Beta वर्जन में लेकिन कुछ लोगों को अभी यह फीचर नहीं मिला है।
इस फीचर का काम यह है किसी भी वीडियो फाइल को आप GIF फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं बस वह वीडियो फाइल आपकी 4 से 5 सेकंड तक की होनी चाहिए। उस वीडियो के नीचे वीडियो का साइज लिखा हुआ आता है MB Size उसके बराबर में आपको GIF फाइल और वीडियो का आइकन (Icon) दिखने लगेगा जिस पर क्लिक करके आप वीडियो को GIF फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से ही मौजूद है।