KKya TikTok Se Ban Hatega ? TikTok से बैन कब हटेगा ? या TikTok पर बैन कब तक रहेगा ये सवाल काफी लोगों के मन में होगा चलिए बात करते हैं TikTok से बैन हैट सकता है क्या ?
2020 सोमवार 29 जून को भारत सरकार ने TikTok सहित 59 चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया है, बैन करने का कारण सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा बताया है। आपको बता दें TikTok सहित 59 चाइनीज़ एप्स में से सभी ऐप्स पॉपुलर हैं TikTok के बाद Helo App, UC Browser, CamSceaner, Shareit, के नाम शामिल हैं Play Store से TikTok और Helo App, को हटा भी दिया गया है, और जिन लोगों ने पहले से ही अपने फोन में इनस्टॉल कर के रखा था TikTok अब उनके फोन में भी नहीं चल रहा है।
Table of Contents
TikTok को क्यों बैन किया गया भारत में ?
2020 में कुछ दिनों से भारत और चीन के बिच हालात कुछ ठीक नहीं है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह 59 चाइनीज़ एप्स यूजर्स का डाटा चुरा कर भारत से बाहर दूसरे देश के सर्वर पर ले जा रहे थे, यानी के चाइना के सर्वर पर अपलोड किया जा रहा था जिससे साइबर अटैक का एक खतरा बन रहा था।
जैसे कि हम इन एप्लीकेशन को अपने फोन में जब इंस्टॉल करते हैं तब यह एप्लीकेशन कई तरह की परमिशन मांगते हैं और जब हम इनको परमिशन दे देते हैं माइक्रोफोन, लोकेशन, कांटेक्ट, कॉल, तो यह एप्लीकेशन इन सभी चीजों को मॉनिटर कर सकते थे और सेंसेटिव डाटा चुरा कर चाइना के सर्वर पर अपलोड किया करते थे।
लेकिन सबसे बड़ी खतरे की बात यह थी चाइना के जितने भी एप्लीकेशन या उनकी वेबसाइट के सर्वर पर जो भी डाटा होता है उन सब ही डाटा पर चाइना की गवर्नमेंट और चाइना की खुफिया एजेंसी नजर रखती है, यानी के चाइना से कुछ भी छुपा नहीं होता है ऐसे में करोड़ों की तादात में भारतीय यूजर्स का डाटा चाइना के सर्वर पर होता है और चाइना जिसका फायदा उठा सकता था। यही एक कारण था इन सभी एप्लीकेशन को बैन करने का।
ये भी पढ़ें: Chnigari App किस देश का है और किसने बनाया ?
TikTok Kya TikTok Se Ban Hatega ?
इनमे से जो सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप था वह है TikTok जहां पर काफी भारतीय यूजर्स ने अपना करियर बना रखा है, TikTok के बैन होने के बाद जहां एक तरफ खुशी है तो वहीं दूसरी तरफ गम भी है। आपको बता दें केंद्र सरकार ने कहा है कि TikTok की तरफ से हमें ऐसी कई शिकायतें मिली हैं जहां पर यूजर का डाटा चोरी किया जा रहा था।
इसके अलावा TikTok काफी समय से विवादों में घिरा था TikTok Vs YouTube और अश्लील कॉन्टेंट, एसिड अटैक, ऐसे काफी सारे आपत्तिजनक वीडियो TikTok पर वायरल किए जाते थे और केंद्र सरकार ने आज TikTok को पूरी तरह से बैन कर दिया है। हालांकि TikTok इस बारे में केंद्र सरकार से बात कर रहा है।
क्या TikTok से बैन हटेगा ?
TikTok से बन हटेगा ये कहना तो बहुत मुश्किल है क्यों के अब ऐसा लगता नहीं है की TikTok से बैन हैट जाएगा।
TikTok ने अपने बयान में कहा है कि उसे संबंधित सरकारी पक्षों से मिलने और स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया, और TikTok ने कहा ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का किसी भी तरह का डाटा चीन या किसी और देश से साझा नहीं करती है, इसके अलावा TikTok ने कहा की भारतीय कानून के तहत यूजर की प्राइवेसी के लिए TikTok बैन है, और अगर उनसे कहा जाता है तो भविष्य में भी किसी के साथ डाटा साझा नहीं करेंगे TikTok ने यह मंगलवार 30 जून को बातें अधिकारिक बयान जारी करके कहा है।
लेकिन सरकार ने अपने जवाब में ये ही कहा है कि उन्हें बीते पिछले कुछ दिनों से android और iphone पर TikTok के खिलाफ काफी शिकायतें मिली है जो कि यूजर्स की डाटा चोरी कर के बाहर देशों में भेजी जा रही थी।
TikTok Kab Band Hua ?
2020 सोमवार 29 जून को भारत सरकार ने TikTok सहित 59 चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया था।