Facebook video कैसे download करें? | Best Android Apps In 2022

Facebook video कैसे download करें? नजदीकी वाईफाई और इंटरनेट स्पीड कैसे पता करें? हैलो दोस्तों आज मै आपके लिए 2022 में top 4 best android app की लिस्ट लेकर आया हूँ।

इस android app list में आपको काफी कमाल-कमाल के android app देखने को मिलेंगे। इस app list में मैंने आपको एक ऐसे एप के बारें में बताऊँगा जिसकी मदद से आप एक मोबाइल में, एक ही एप में और एक ही समय एक से ज्यादा फ़ेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।

तो ऐसे ही कमाल के android app list जानने के इसलिए इस आर्टिकल top 4 best android app को पूरा जरूर पढ़िएगा।

Top 4 Best Android Apps In 2022

Facebook video

1. Qoutes Creator

Qoutes Creator

Quotes Creator एप की मदद से अपने खुद के quotes बना सकते है। इस एप एन बस आपको एक बैकग्राउंड चुनना है और भी अपने कोट्स, कविता, विचार लिखकर एक इमेज तैयार कर सकते है।

इस एप में आपको हजारों फ्री में बैकग्राउंड फ़ोटोज़ मिल जाएंगे। आप उन फोटो का इस्तेमाल quotes hindi बनाने में इस्तेमाल कर सकते है। इतना ही नहीं आप उन quotes में अपने watermarks भी लगा सकते है।

Features Of Quotes Creator App

  • आपको बिल्कुल फ्री में हजारों एचडी बैकग्राउंड फोटो मिल जाएंगी। आप उनका इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस एप के इस्तेमाल के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप ऑफलाइन भी इस एप की मदद से quotes images बना सकते है। और अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको और भी ज्यादा बैकग्राउंड इमेज मिलेंगे।
  • बना-बनाया टेम्पलेट मिलता है। आप उस टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते है।
  • खुद का watermark और कैप्शन फोटो बना सकते है।
  • टेक्स्ट को एडिट, कलर, फ़ॉन्ट्स, इत्यादि बदल सकते है।

इस एप का इस्तेमाल कारण बहुत ही आसान है। सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक की मदद से इस एप को इंस्टाल कीजिए। इसके बाद एक टेम्पलेट चुनिये। और फिर hindi quotes, english quotes, inspirational hindi quotes, peom, इत्यादि लिखकर आसानी से एक इमेज बना सकते है। और आप इस इमेज का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया चैनल इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प, फ़ेसबुक, यूट्यूब, इत्यादि पर कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

2. Status, Sticker Saver App

Status, Sticker Saver App

व्हाट्सएप पर ऐसा कोई फीचर या ऑप्शन उपलब्द नहीं है जिसकी मदद से आप whatsapp status download कर सके। अगर आप कभी कोई whatsapp status download करना चाहते है तो आप सभी जगह आए है इस Status, Sticker saver app की मदद से आप बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्दी किसी भी whatsapp status को download कर सकते है।

इस एप का साइज़ भी बहुत कम है। यह whatsapp downloader app आपके मोबाइल में ज्यादा स्पेस कवर नहीं करेगा।

यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। वहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है। या तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक कर क्लिक करके डायरेक्ट इस एप के डाउनलोड पेज पर जा सकते है।

इस एप की मदद से आप किसी भी whatsapp images status, whatsapp video status को अपने गैलरी में सेव कर सकते है। बस एक क्लिक में आप किसी भी व्हाट्सएप स्टैटस को डाउनलोड कर सकते है।

आप बिना whatsapp status save किए भी अपने व्हाट्सप्प पर स्टैटस लगा सकते है।

और इस एप का एक और खास फीचर है। और वह फीचर है कि – व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति से चैट करने के लिए आपको उस व्यक्ति का नंबर सेव कारण पड़ता है। लेकिन इस एप में जाकर country code और फोन नंबर लिखकर open chat पर क्लिक कर दीजिए।

इसके बाद आप बिना नंबर सेव किए उस व्यक्ति से बात कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

3. Multi Face – Video Downloader & Multiple Accounts

Multi Face - Video Downloader & Multiple Accounts

क्या आप जानते है facebook video कैसे download करें? इसका उत्तर आप कमेन्ट बॉक्स में जरूर से बताएँ।

इस multi face app की मदद से आप facebook video को बड़े आसानी से और जल्दी डाउनलोड कर सकते है।

इस एप को खासकर facebook के लिए ही डिजाइन किया गया है, हालांकि यह एप facebook से जुड़ा नहीं है लेकिन आपको इस एप पर फ़ेसबुक से रिलेटेड टूल्स मिलेंगे।

रिसेंट्लि इस एप में कुछ नए फीचर जोड़े गए है। जिसकी मदद से आप एक टाइम पर एक मोबाइल में और एक ही एप एक से ज्यादा फ़ेसबुक अकाउंट लॉगिन करके यूज कर सकते है। मुझे इस एप का multiple account वाला फीचर्स काफी अच्छा लगा है।

अगर आपके पास एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट है तो आप इस एप का इस्तेमाल एक बार जरूर करें। बाकी अब आते है इस एप के मैन फीचर facebook video downloader की तरफ।

  • एक टाइम पर एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर सकते है।
  • बहुत ही आसानी से किसी भी फ़ेसबुक विडिओ को डाउनलोड कर सकते है।
  • डाउनलोड विडिओ को ऑफलाइन भी देख सकते है।
  • इस एप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • यह एप साइज़ में भी छोटा है। इसलिए बैटरी को कम कन्सूम करता है।

Facebook Video Kaise Download kare?

Facebook video download करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करना होगा। यह एप आपको गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएगी। या तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Step 1. जिस विडिओ को डाउनलोड करना चाहते है उस विडिओ के लिंक को कॉपी कीजिए।

Step 2. अब multi face app को open कीजिए।

Step 3. लिंक के icon पर क्लिक बॉक्स में लिंक को paste करके go पर click कीजिए।

Step 4. इसके बाद विडिओ की quality चुन करके डाउनलोड कर लीजिए।

इस तरह आप किसी भी facebook video download कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

4. WiFiman App

WiFiman App

हमारे लिस्ट में चौथे नंबर और आखरी नंबर पर wifi man app है। आप इस एप के नाम से ही इस एप के काम के बारें में जान गए होंगे।

इस एप की मदद से आप अपने इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते है। और आप चेक कर सकते है की आपके आस-पास कितने वाईफाई उपलब्द है। कितने चैनल्स, ब्लूटूथ डिवाइसेस उपलब्द है।

और इस एप में कुछ नए-नए फीचर जोड़े गए है। जैसे कि अब आप इस एप की मदद से वाईफाई की signal की strenght 2D मैप में चेक कर सकते है। आप इस एप में अपने wifi और डिवाइस सिग्नल से जुड़ी और भी जानकारी पता सकते है।

DOWNLOAD NOW

Leave a Comment