आज के इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िएगा क्यूकी मैंने इस आर्टिकल मे 2022 की टॉप 4 Android App के बारे मे आपलोगो को बताया हूँ । तो चलिये शुरू करते हैं।
Table of Contents
Top 4 Best Android App List Latest
Float Tube I Float Player
आज के इस आर्टिकल मे सबसे पहले नंबर पर हैं Float Tube- Float Video Player ये app पहले नंबर पे इसलिए हैं। क्योंकि इसका धमाकेदार Features जानकार आप चौक रह जाएंगे। Float tube Youtube के जैसा ही एक video Platform है जिसपे Youtube के सारे विडियो उपलब्द हैं ।
जैसा की हम सभी जानते है की youtube पर विडियो चालू करने के बाद अगर हम कोई और app चलाना चाहते है तो नहीं चला पता है।
मतलब इसमे मिनीमाइज़ वीडियो प्ले का सुविधा नहीं हैं। लेकिन Float tube मे आप पॉप अप विडियो भी देख सकते हैं। जैसा की आपको youtube पर से कोई गाना सुनना हो और साथ ही साथ whatsapp पर किसी से बात भी करना हो, तो इस समय आप Float Tube का उपयोग कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इसमें विडियो की quality बहुत ही अच्छा रहता है।
इसको उपयोग करना बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले google play store से Float Tube App Download करे उसके बाद open करें।
- ओपन करने के बाद आपसे कुछ permission मांगी जाएगी। जिसे allow कर देनी है।
- उसके बाद आपको FloatTube App के कुछ महत्वपूर्ण setting के बारे मे दिखाया जाएगा।
जिसे अच्छे से पढ़कर समझ ले या हो सके तो Screenshots ले ले। उसके बाद आप इसे उपयोग कर सकते हैं ।
Super Voice Editor – Effect for Changer, Recorder
अगर आप किसी ऐसे app की तालाश मे है जिसकी मदद से आप Voice को बदल सके या किसी अन्य Effect को लगा सके, तो ये app आपके लिए सबसे अच्छा हैं ।
इस app के माध्यम से आप कोई भी voice मे Effect लगाकर सेव कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से आप Voice को बहुत ही अच्छे से अलग अलग स्टाइल मे बदलकर किसी को भेज कर prank ले सकते है।
साथ ही इस app के माध्यम से आप बहुत ही आसान तरीका से voice recording भी कर सकते हैं।
इस app का उपयोग करना बहुत ही आसान हैं।
⦁ सबसे पहले आपको Google Play Store से या नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से इस app को download कर लेना है
⦁ उसके बाद आपको कुछ permission मांगा जाएगा उसको Allow कर देना हैं।
⦁ उसके बाद आप इस App का उपयोग कर सकते हैं ।
⦁ आप लोग एक बार जरूर Download करके उपयोग करे ।
WiFi Mouse (Remote Control PC)
एक wifi mouse की बात करें तो मार्केट में कम से कम 300 रुपये से ज्यादा में ही मिलता है। और एक अच्छी क्वालिटी में वायरलेस माउस और कीबोर्ड 1000 रुपये तक मिलता है। यह एक बेस प्राइस है। लेकिन अगर मै आपसे कहूँ कि आप बिना 500-1000 रुपये खर्च किए वायरलेस माउस और कीबोर्ड का आनंद ले सकते है।
जी हाँ आपने सही सुना। आज के top 4 best android app के हामरे अगले लिस्ट में एक ऐसा मोबाईल एप जिसकी मदद से आप अपने मोबाईल को कंप्युटर व लैपटॉप के साथ वायरलेस कनेक्ट करके। मोबाइल को वायरलेस माउस और कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है। और इस एप का नाम Wifi Mouse है।
इस वाईफाई माउस एप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को पीसी, मैक, लाइनक्स जैसे कंप्युटर और लैपटॉप के साथ कनेक्ट करके वायरलेस माउस का मजा ले सकते है।
इस ऐप में हमे वायरलेस माउस, मैजिक ट्रेक, वायरलेस कीबोर्ड, कम्प्यूटर में फाइल को ब्राउज़ और ओपन कर सकते है, गेम पैड, इत्यादि फीचर मिलते है।
Widget Share
आज के समय में स्मार्टफोन सही लोगों के लिए एक बेसिक आधार हो चुका है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगे है। उनमे से कुछ ऐसे भी लोग होते है जो अपने स्मार्टफोन को हमेशा कस्टमाइज़ करते रहते है। अगर आप भी उन्ही लोगों में से एक है और आप किसी एक ऐसे एप को सर्च कर रहे है जिसकी मदद से अपने स्मार्टफोन को कस्टमाइज़ कर सके तो आप इस Widget Share app का इस्तेमाल कर सकते है।
इस ऐप की मदद से आप खुद विजेट को कस्टमाइज़ कर सकते है। और कस्टमाइज़ किए गए विजेट को अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर सेट कर सकते है।
इतना ही नहीं आप कस्टमाइज़ किए गए ऐप को अपने दोस्तों या फिर किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर भी कर सकते कर सकते है। विजेट शेयर करना बहुत ही आसान होता है।
- सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड कीजिए।
- नया विजेट बनाकर विजेट की आईडी को कॉपी कर सकते है।
- और अपने दोस्त को वह आईडी शेयर कर दें।
- उसके बाद आपका दोस्त इस ऐप की मदद से विजेट पा सकते है।