दोस्तों आज हम जानेंगे BiP App के बारे में, आज कल इस BiP App का नाम अपने सुन ही होगा जब से WhatsApp की New Privacy Policy आई है तब से Signal Telegram के अलावा BiP App भी लोकप्रिय होने लगा और लोग BiP App को इंस्टॉल करने लगे ।
WatsApp की नई Privacy Policy आने के बाद दुनिया भर में इसकी आलोचना की जा रही है, ऐसे में सोमवार को तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdoğan ने भी WhatsApp की आलोचना करते हुए आपील की उनका अपना मैसेजिंग ऐप BiP App यूज करने की ।
उसके बाद BiP App सिर्फ तुर्की में ही नहीं दुनिया भर में लोगों ने डाउनलोड करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते लोकप्रिय हो गया Google Play Store पर अभी यह नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा है। BiP App ने पिछले 3 दिन के अंदर 4.6 मिलियन डाउनलोड कर के एक नया रिकॉर्ड बना लिया है ।
लेकिन ऐसे में काफी लोगों के मन में सवाल यह है BiP App क्या है?, क्या BiP App सुरक्षित है?, और BiP App को कैसे इस्तेमाल करें?, इन ही सब सवालों का जवाब आज मैं आपको विस्तार से दूंगा।
Table of Contents
BiP App Kya Hai Aur Kaise use Kare
BiP App Kya Hai?
BiP App तुर्की एक कम्यूनिकेशन (Communication) है, और एक Messaging App भी WhatsApp Telegram और Signal App की तरह लेकिन ये इनसे थोड़ा सा अलग है, यहां पर भी आप WhatsApp की तरह अपने दोस्तों रिश्तेदारों से Chat, Voice call, Video Call, कर सकते हैं, और Media file Documents भी शेयर कर सकते हैं ।
WhatsApp की तरह चैट का मनोरंजन बढ़ाने के लिए Emojis, Stickers, और Memes, भी मिल जाते हैं इस BiP App के अंदर ।
BiP App में जो Features है वह यूनिक भी है और कुछ फीचर्स WhatsApp, Signal, Telegram, जैसे मिलते जुलते भी हैं, जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं लिस्ट में ।
BiP App Features
- HD Video Call up to 10 People,
- Disappearing Messages, (Secret Message),
- Instant Translation in messaging,
- Emergency Button,
- Night Mode,
- Discover,
- Money Transfer, Only For Turkey,
- Games,
- Chat Wallpapers,
- Appearance, (Themes)
- Customize Home Page Bottum,
इसमें कुछ ऐसे भी फीचर है जो इस ऐप को खास बनाते हैं, जिसमें से एक फीचर है Translation. चैटिंग करते समय इंस्टेंट ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन होता रहेगा उन मैसेज का, और आप डिफॉल्ट भाषा भी चुन सकते हैं, जिसके बाद आपको कोई भी मैसेज प्राप्त होगा वह आपकी अपनी भाषा में ही ट्रांसलेट हो जाएगा अपने आप ही ।
आप होम पेज के नीचे के हिस में मेनू को कस्टमाइज भी कर सकते हैं अपने हिसाब से । और यहां पर आपको Games का भी फीचर मिलता है जिसके अंदर आपको काफी सारे गेम मिलते हैं, चैटिंग के साथ-साथ आप गेम भी खेल सकते हैं ।
क्या BiP App Safe है ?
सबसे जरूरी सवाल: जो हर किसी के मन में होगा क्या BiP App Safe Hai?। आइए जानते हैं BiP App की सुरक्षा के बारे में और Privacy Policy के बारे में ।
वैसे तो BiP App के अंदर Privacy Security के लिए फीचर्स देखने को नहीं मिले हैं, जैसे के Signal, Telegram, WhatsApp,End 2 End Encryption या Tow Step verification या कोई भी ऐसा फीचर जो Security के नाम का हो पर ऐसा नहीं है BiP App में। बस साधारण से फीचर है प्राइवेसी के लिए ।
BiP App की Privacy Policy के अनुसार यहां पर भी आपकी डाटा को इखट्टा किया जाता है जैसे के Username, password, Dp, mobile number, location, network info, ip address, cookies, Device Info, BiP App में होने वाली Chat के अंदर की डाटा इखट्टा नहीं करते हैं बाकी सब करते हैं ।
अगर BiP App में Backup लते हैं तो वो भी स्टोर किया जाता है । Privacy Policy के अनुसार यूजर की डाटा का इस्तेमाल बिजनेस में सुधार और बढ़ाने के लिए किया जाता है ।
BiP App इस्तेमाल करें या नहीं?
अगर आप BiP App इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो मेरा मशवरा ये है की,, तो WhatsApp भी कोई बुरा नहीं है बल्कि WhatsAPp में आपको End-To-End Encryption जैसा फीचर मिल जाता है जो BiP App में देखने को नहीं मिलता है ।
हाँ! WhatsApp बदनाम इसलिए हो रहा है क्योंकि इसका मालिक Facebook है और Facebook पर भरोसा ज्यादातर लोगों का उठ चुका है । अभी के लिए WhatsApp के बेस्ट अल्टरनेटिव Signal और Telegram ही हैं ।
BiP App Kisne Banaya?
BiP App को तुर्की के ही एक शहर इस्तान्बुल (Istanbul) में बनाया गया है। BiP App को बनाने वाले डेवलपर टीम का नाम BiP A.S. है जो तुर्की के शहर इस्तान्बुल (Istanbul) में स्थित है ।
क्या BiP App उपयोगकर्ताओं का डाटा स्टोर करता है?
हाँ! BiP App के उपयोगकर्ताओं की सभी डाटा को तुर्की के शहर इस्तान्बुल (Istanbul) में स्थित Turkcell कंपनी में स्टोर किया जाता है और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए TLS encryption इसस्तेमाल किया जाता है, जिसका अर्थ ये है की कोई तृतीय पक्ष पढ़ नहीं सकता और देख नहीं सकता ।
आज आपने क्या सिख?
आज हमने बात की BiP App के बारे में और ये जाना की BiP App क्या है और कितना सैफ है और BiP App Kaise use Kare। उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी, हमे नीचे कॉमेंट कर के बताएं ।
badhiya jaanakri