बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?, हमेशा की तरह हम आज भी आपके लिए कुछ ऐसे बहुत ही Useful और मजेदार Apps लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने काम बहुत ही आसानी तरीके से कर सकते हैं। जैसे की, अगर आप बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये, के बारे में खोज रहें हैं।
या WhatsApp पर बिना ऑनलाइन आए किसी को मैसेज करना चाहते हैं, और नहीं चाहते कि किसी को आपका last seen show हो तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पड़ें।
Table of Contents
बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
इस पोस्ट में हमने आपको ऐसे Top 4 Android Apps बताए हैं, जिनकी मदद से आप किसी को भी लगातार कॉल कर सकते हैं। और अगर आप अपने फ़ोन की गैलरी को Clean करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं। इन सभी एप्स के बारे में जानने के लिए, इस पोस्ट को पूरा पढ़ें सबसे पहला App जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं, वो है-
1. Auto Redial
अगर आप किसी काम में व्यस्त हैं, और आप किसी को लगातार Call भी करना चाहते हैं, तो Auto Redial App आपकी परेशानी का हल है।
यह एक तरह का Schedule Call App है। इसकी मदद से आप किसी भी Number पर Back to Back Call मतलब लगातार Call करने का Task Create कर सकते हैं। यह App Automatic Call Dial कर देता है, आपके चुने हुए Number पर। इसमे आपको 2 sim card support के साथ Shedule auto dialer मिलता है।
इसमें आपको auto redial के लिए अलग अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। जैसे एक बार एक Specified time और Date पर और daily या week के कुछ दिनों में एक Specified time पर। ये एक दम safe और secure app है। यह आपका डेटा leak नही करता, और ना ही उसे Collect करता है। सिर्फ Call करने के लिए उपयोग करता है।
नीचे दिए गए लिंक से इसे आप असनी से download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Photos Cleaner – Tidy Gallery app
आपकी gallery में कम से कम 4gb फोटो और वीडियो ऐसे होते हैं, जो आपके लिए ज़रुरी नही हैं। लेकिन आपके पास इतना टाइम नहीं होता, कि आप उन्हें एक एक करके देख कर delete कर सकें। Photos Cleaner – Tidy Gallery app से आप बहुत ही आसानी से full screen mode में फोटो, वीडियो को देखकर उन्हें डिलीट कर सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है।
यह एक photo, vidoe cleaner ऐप है। जिसमें आप फ़ुल स्क्रीन में अपनी फोटो को scroll करके, swipe right, left करके आप फोटो को save और delete कर सकते हैं। और Duplicate फोटो filter के साथ साथ आप किस फोटो, वीडियो का size सबसे ज्यादा बढ़ा है और किसका छोटा उस हिसाब से भी देख कर अपनी gallery को clean कर सकते हैं।
नीचे दिए गए Link से App को Download करें।
बिना अनलाइन आए whatsapp कैसे चलायें?
3. Ghosted | Hidden Chat | Recover Deleted Messages
अगर आप कोई ऐसा App रहे है, जिसकी मदद से आप WhatsApp पर बिना Online जाये Message Read कर सकें और उनका रिप्लाइ दे सकें, तो Ghosted Hidden Chat Recover Deleted Messages आपके लिए best app है।
इसकी मदद से आप डिलीट करते हुए मैसेज भी Recover कर सकते हैं और WhatsApp पर बिना online जाये किसी का message read करके उनका reply भी कर सकते हैं। इसमें आप किसी भी chat को hide कर सकते हैं। कोई भी private chat रखकर आप उसमें chatting कर सकते हैं।
और अपना last seen बिना change किए आप बिना ऑनलाइन आए व्हाट्सएप पर चैटिंग कर सकते हैं। इससे आप किसी को भी Online show नहीं होंगे, आपका दिखाया हुआ last seen ही show होगा। इस app में आपको डिलीट करें हुए message भी show हो जाते हैं। और आप किसी भी Chat private रखकर hidden mode में chat कर सकते हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप इस App को Download कर सकते हैं।
ये भी पड़ें: 5 best Android apps
4. One Hand Operation +
इस app की मदद से आप आसानी से अपने device को आसानी से एक हाथ से use कर सकते हैं। आप अपने अंगूठे के इशारे के इस्तेमाल से आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।
जब आप इसे set करेंगे तो आपकी Screen के left right में एक पतला सा Gesture Create हो जाएगा। जिसकी मदद से आप बहुत सारे Shortcut Task कर सकते हैं, जैसेtorch on करना, flashlight on करना, Screenshot लेना, video recording करना या इससे आप कोई App भी launch कर सकते हैं, बस swipe left और swipe Down करके।
इसमें आपको दो तरह के Gesture मिलेंगे, एक long और एक short आप दोनों मैं अलग-अलग तरह के Task Create करके, उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।
नीचे इस App का Link दिया गया है, जिस पर Click करके आप इसे Download कर सकते हैं।
निष्कर्ष– उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई और होगी। और इसमें बताये हुए, Apps आपके काम आएंगे। हम ऐसे ही आपके लिए नए नए मजेदार Apps लाते रहते हैं। जो आपके लिए बहुत काम के हो सकते हैं। हमारे इस पोस्ट को शेयर करके हमारा समर्थन करें, ताकि हम आपको आगे भी ऐसे Apps के बारे में बताते रहें।