Best Swap App for Android In Hindi| Android App List

Best Swap App for Android In HindiMobile में notification को pin कैसे करें? या फिर पीसी की तरह अपने स्मार्टफोन में task bar को कैसे लगाएँ।

दोस्तों आज मै फिर आपके सामने एक बार फिर top 5 best android app list for android in 2021 को लेकर हाजिर हूँ।

इस आर्टिकल में मै आपको कुछ बेहतरीन-बेहतरीन best mobile app के बारें में बताया हूँ। आप लिस्ट किए गए ऐप को जरूर पसंद करेंगे।

इस आर्टिकल में मैं एक ऐसे भी ऐप के बारें में बताया हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी विडिओ में मौजूद कैरेक्टर के चेहरे को चेंज कर सकते है।

तो बिना समय को बर्बाद किए आज के इस आर्टिकल “top 5 best android app list for android in 2021” को शुरू करते है।

Top 5 Best Android App List In 2021

Top 5 Best Android App List In 2021

Notification Maker

Notification Maker

यह ऐप खासकर उन लोगों के लिए ज्यादा बढ़िया होगा जो लोग पढ़ाई करते है। या फिर जो लोग अपने किसी भी काम को एक फिक्स्ट टाइम पर करते है। आज के हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर Notification Maker ऐप है।

इस ऐप की मदद से हम अपने अपने मोबाइल में नोटफकैशन को सेव कर सकते है। इसके बाद वह टेक्स्ट या इमेज आपके फोन के नोटिफिकेशन में सेव हो जाएगा।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड होने के बाद एप कुछ पर्मिशन मांगेगा। आप सभी पर्मिशन को पढ़कर अलाउ कर दीजिए।

इसके बाद प्लस आइकन पर क्लिक करके आप इमेज और टेक्स्ट को नोटिफिकेशन में पिन कर सकते है। आप जो भी नोटिफिकेशन लगाना चाहते है उसे सेट करके टाइम और डेट सेट कर लीजिए। इसके बाद क्रीऐट ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपका नोटिफिकेशन पिन हो जाएगा।

DOWNLOAD NOW

Music Player For Youtube : Stream

Music Player For Youtube  Stream

हमारे लिस्ट में अगले नंबर पर ऐप म्यूजिक लिवर्स के लिए है। जो लोग ज्यादा गाना सुनना पसंद करते है। अब काफी लोग सोच रहे होंगे आखिरकार इस ऐप में खास बात क्या है? हम अपने पसंदीदा गाने तो यूट्यूब पर भी सुन सकते है। तो फिर इस ऐप की क्या जरूरत है।

तो मै आपको बता दूँ कि इस ऐप में यूट्यूब के 10 करोड़ (100 मिलियन) से ज्यादा विडिओ को सुनने के लिए फ्री एक्सेस देता है।

लेकिन इस ऐप की खास बात यह है कि अब आप अपने पसंदीदा गाने को बिना विज्ञापन के सुन और देख सकते है। इस ऐप पर आपको सॉन्ग सुनरे वक्त एक भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा। जोकि बहुत ही बढ़िया फीचर है।

यूट्यूब पर इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको यूट्यूब सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा। लेकिन आप इस ऐप में यह फीचर बिल्कुल फ्री में मिलता है।

इतना ही नहीं इस ऐप में फ्लोटिंग पॉपप फीचर मिल जाएगा। मतलब की गाने सुनते वक्त आप Multi-tasking पर सकते है। इस ऐप में आप अपने पसंदीदा गानों की प्ले लिस्ट बना सकते है। इस ऐप में आप सभी प्रकार के गाने सुन सकते है। जैसे कि हिप-हॉप, रेगै, डिस्को, जैज़, रिदम, इत्यादि गाने।

DOWNLOAD NOW

FlipCam Video Recorder

FlipCam Video Recorder

अगर आपने अपने मोबाइल में विडिओ रिकार्ड किया होगा तो अपने नोटिस किया होगा कि एंड्रॉयड फोन में विडिओ रिकॉर्डिंग के समय कैमरा फ्लिप करने का ऑप्शन नहीं आता है।

फ्लिप कैमरा का मतलब होता है कि अगर आप फोन के बैक कैमरा से विडिओ रिकार्ड कर सकते है तो रिकॉर्डिंग के समय आप फ्रन्ट कैमरा पर स्विच नहीं कर सकते है।

अगर आप एंड्रॉयड फोन में कैमरा को फ्लिप करना चाहते है तो आपको विडिओ रिकॉर्डिंग सेव करके कैमरा को फ्लिप करके रिकॉर्डिंग करना पड़ता है। यह फीचर कुछ-कुछ फोन में मिलता है।

लेकिन अब आप अपने एंड्रॉयड फोन में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको यह ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। इस FlipCam Video Recorder app की मदद से आप समे विडिओ में बैक और फ्रन्ट कैमरा दोनों से रिकॉर्डिंग कर सकते है।

और आप रिकॉर्डिंग के समय विडिओ को pause/resume भी कर सकते है। लेकिन आप एक ही समय में दोनों कैमरा का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इस ऐप की मदद से आप केवल विडिओ रिकॉर्डिंग के समय बैक और फ्रन्ट दोनों कैमरा से विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

TaskBar PC Style

TaskBar PC Style

लैपटॉप और पीसी में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम रन करता है। और वहीं हमारे मोबाइल में एंड्रॉयड, iOS ऑपरेटिंग रन करता है। इसलिए हमारे लैपटॉप और पीसी का इंटरफेस और फीचर्स स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग होता है।

ओपेरतींग सिस्टम अलग होने की वजह मोबाइल के कुछ ऐसे भी फीचर होते है तो हमे लैपटॉप में देखने को नहीं मिलता है। और वहीं लैपटॉप के कुछ फीचर्स मोबाइल में नहीं मिलते है।

इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल में लैपटॉप/पीसी जैसे टास्क बार को लगा सकते है। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल को इंटरफेस को और भी अच्छा और अट्रैक्टिव बना सकते है।

इस ऐप में आपको किसी भी प्रकार का कोई विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा। मतलब की आप इस ऐप को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। और साथ में आप Task Bar को अपने अनुसार कस्टमाइज़ भी कर सकते है। और आप महत्वपूर्ण एप को शॉर्टकट में पिन और unpin भी कर सकते है।

ये भी पढ़ें: Sooryavanshi Full movie Download कैसे करे ?

DOWNLOAD NOW

Best Swap App for Android In Hindi

Best Swap App for Android In Hindi

अगर आप भी किसी best swap app मोबाइल के लिए सर्च कर रहे है तो आप इस ऐप को जरूर यूज कीजिएगा।

Swap app की मदद से आप किसी भी विडिओ में मौजूद कैरेक्टर के चेहरे को अपने चेहरे या किसी के भी चेहरे से बदल सकते है।

इस ऐप के मदद से किए गया face swap काफी रियल लगता है। आप Hellos: Swap Face app की मदद से आप कैरेक्टर के चेहरे को बदलकर फनी और कॉमेडी विडिओ बना सकते है।

इसमे आपको अनलिमिटेड face swap करने का एक्सेस मिलता है। अप जितना चाहो उतना face swap विडिओ बना सकते है। इस ऐप में पहले से ही कई भाषा में जैसे कि इंग्लिश, हिन्दी, तेलुगु, तमिल, इत्यादि में विडिओ अवैलेबल मिल जाते है।

आप उन विडिओ में face को swap कर सकते है।

DOWNLOAD NOW

Leave a Comment