Instagram se paise kaise kamaye?| Earn Money From Instagram In Hindi

क्या आप भी सोच रहे है कि Instagram se paise kaise kamaye? या फिर instagram se paise kamane ke tarike क्या-क्या है? अगर आप घर बैठे-बैठे दिन के 1-2 घंटे काम करने अच्छा-खासा paisa kamana चाहते है तो आप सही जगह आए है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि instagram से पैसे कैसे कमाते है?

वैसे तो इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे कि यूट्यूब, ब्लॉग, अफिलीएट मार्केटिंग, freelancing, instagram, नेटवर्क मार्केटिंग, इत्यादि है। इन्ही में से instagram se paise kamane के तरीके काफी पापुलर है।

दरअसल आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीतने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे आप उतने ज्यादा इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। जी हाँ आपके इंस्टाग्राम पर जीतने फॉलोवर्स होंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।

जैसे कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 करोड़ 60 लाख (166 millions) फॉलोवर्स है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक promotional पोस्ट पब्लिश करने के लिए 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है।

इंस्टाग्राम ऐप को 2010 में लॉन्च किया गया था। तब किसी ने सोचा नहीं था कि भविष्य में इंस्टाग्राम पैसे कमाने का इतना बड़ा स्रोत बनेगा। आज लोग इंस्टाग्राम पर लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे है।

एक रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2021 तक इंस्टाग्राम पर डेली 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ऐक्टिव रहते है। 1 बिलियन यानि कि 100 करोड़ से भी ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स है।

कुछ लोग इंस्टाग्राम को एनर्टैनमेंट होने के लिए इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इसका इस्तेमाल करते है। अब इंस्टाग्राम से पैसे कमाना और भी आसान हो गया है। बस शुरुआत सही समय से होनी चाहिए।

Table of Contents

Instagram se paise kaise kamaye?

Instagram se paise kaise kamaye?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से पहले हमे कुछ चीजों के बारें में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। जैसे कि क्या हम डायरेक्ट इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है? तो इसका उत्तर नहीं है।

आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में कुछ समय लग सकता है। चाहे एक महिना, एक साल, एक हप्ता, इत्यादि यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।

नीचे मैंने कुछ अहम चीजों के बारें में बताया हूँ। आप उन चीजों को जरूर फॉलो करें। नीचे बताई गई चीजों के बिना मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा सकते है।

अगर आप सही में इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीकों को जरूर फॉलो करें।

1. अपना एक टॉपिक (Niche) चुने।

शायद आपको niche शब्द नया लगा होगा। अगर आपको niche के बारें में नहीं पता है तो टेंशन मत लिजिए। Niche का मतलब एक तरह से टॉपिक होता है। जैसे कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को फिट्नस, जिम, इत्यादि के बारें में जानकारी देते है तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का niche स्वास्थ्य (health) होगा।

वहीं अगर आप पढ़ाई से जुड़ी जानकारी देते है तो आपका niche education होगा। अगर आपको प्रोडक्टस जैसे कि पैंट, शर्ट, लेडिस कपड़े के बारें में जानकारी देते है तो आपका niche Fashion होगा।

ठीक इसी प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का टॉपिक (niche) चुन लीजिए। आप उसी niche को चुनिये जिनमे आपकी hobby हो और आपको उस टॉपिक से जुड़ा काम करने में interest हो। क्योंकि बाद में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसी से रिलेटेड प्रोडक्टस का प्रमोशन करना होता है।

2.अच्छे-अच्छे कंटेन्ट डालकर फॉलोवर्स बढ़ाएँ।

टॉपिक चुनने के बाद इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का नंबर आता है। सबसे पहले आप इंस्टाग्राम की अपनी प्रोफाइल को सेट कीजिए। और भी डेली अच्छे-अच्छे रील्स, पोस्ट को पब्लिश कीजिए।

आज जितना अच्छा content पब्लिश करेंगे। लोग आपको उतना ज्यादा ही पसंद करेंगे। आप डेली 4 से 5 पोस्ट को पब्लिश कीजिए। या फिर रोज 2-3 शॉर्ट रील विडिओ को पब्लिश कीजिए।

इस समय इंस्टाग्राम रील विडिओ पर views बहुत बढ़िया आ रहें है। आप रील विडिओ बनकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर जल्दी फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स होने चाहिए। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप और भी बहुत बढ़िया है।

3. Engagement को बढ़ाएँ।

इंस्टाग्राम पर engagement बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है। चलिए इसको इस उदाहरण लेकर आपको समझाता हूँ।

जैसे कि मान लीजिए कि आपके पास एक फैशन niche का इंस्टाग्राम अकाउंट है। उस अकाउंट पर एक लाख (1,00,000) फॉलोवर्स है। आप अपने किसी पोस्ट में एक बढ़िया-सा टी-शर्त का लिंक दिए है।

आपके फॉलोवर्स में उस लिंक की मदद से 3-4% लोग उस टी-शर्त को खरीदते है। तो इन्ही 3-4% को engagement कहेंगे।

मेरे कहने के यह मतलब है कि आपके पोस्ट पर कितने फॉलोवर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। उसे engagement कहते है। आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर आपके फॉलोवर्स जो कमेन्ट करते है उसे engagement कहते है।

अगर engagement को आसान भाषा में समझे तो आपके कुल फालोअर में से कितने फालोअर आपकी कही गई बातों को फॉलो करते है उसे engagement कहते है।

मै आशा करता हूँ आपको engagement अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। अगर कोई भी कन्फ़्युशन है तो आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते है।

तो ए कुछ तरीके थे। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इन तरीकों को जरूर फॉलो करना होता है। चलिए अब instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारें में जानते है।

इसे भी पढे :Best Swap App for Android In Hindi| Android App List

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। मैं आज आपको उन्ही तरीकों में से सबसे पापुलर और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले तरीकों के बारें में बताऊँगा। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 हजार भी फॉलोवर्स है तो अभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

वैसे आपके इंस्टाग्राम पर जीतने ज्यादा फालोअर होंगे आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है। जैसे कि 2021 में मशहूर फूटबाल प्लेयर क्रिस्टीयनों रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 365 मिलियंस फॉलोवर्स है यानि कि 36 करोड़ फॉलोवर्स है। जो कि बहुत से देश के कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है।

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि क्रिस्टीयनों रोनाल्डो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक promotional पोस्ट डालने के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज करते है। इस समय क्रिस्टीयनों रोनाल्डो सबसे आमिर सिलेब्रिटी है।

दूसरों के अकाउंट को प्रमोट करके

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फालोअर है तो आप लोगों के अकाउंट को प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

आपको इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स को बढ़वाना चाहते है तो आप उनसे कान्टैक्ट करके उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने अकाउंट के हाइलाइट में, स्टोरी में डालकर प्रमोट कर सकते है।

इसके बदले आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स होते है तो आप इस मेथड की मदद से और भी ढेर सारा पैसा कमा सकते है।

अफिलीएट मार्केटिंग

अनलाइन कमाने का सबसे पापुलर तरीका affiliate marketing ही है। अफिलीएट मार्केटिंग में हमे किसी भी कंपनी के प्रोडक्टस को बेचवाना होता था। अब कई लोगों के मन यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि इससे हमे क्या फायदा होगा?

तो मै आपको बता दूँ कि आप जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचवाते है तो उसके बदले वह कंपनी आपको प्रॉफ़िट में से कुछ हिस्सा आपको देती है।

जैसे कि अगर आपके ऐमज़ान के अफिलीएट प्रोग्राम में जॉइन करने एक 10000 की मोबाइल सेल कीजिए है। और आपको इसका 4%-8% पैसे आपको मिलेगा। मतलब कि अगर आप 10 हजार की एक मोबाइल बेचवा देते है तो आपको 500 से 800 रुपये बड़े ही आसानी से मिल जाएंगे।

अफिलीएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी अफिलीएट प्रोग्राम में जॉइन करना होता है। उसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का जो भी niche होगा। उसी niche से जुड़े प्रोडक्टस के अफिलीएट लिंक को कॉपी करने आपके इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर का दें।

आपके अफिलीएट लिंक पर क्लिक करके जीतने लोग भी उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उतना ही फायदा होगा।

इसे भी पढे : Dybbuk Movie HD Download Filmyhit, Tamilrockers

फोटो बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

अगर अपक फोटोग्राफी का शौक है। और आपको फोटो क्लिक करके के तरीके पता है तो आप अच्छी-अच्छी जगह पर जाकर उनके फोटो को क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दीजिए।

अगर वह फोटो किसी को पसंद आती है तो आप उस फोटो को बेच सकते है। या तो अगर आपको फोटो एडिट करने बहुत ही अच्छे से आता हो तो आप लोगों के फोटो को एडिट करके प्रति फोटो का चार्ज 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक ले सकते है। लेकिन इसके लिए आपको बढ़िया से फोटो ऐडिटिंग आनी चाहिए।

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बाइओ ऑप्शन में अपना कान्टैक्ट डिटेल्स अच्छे से दे दें। ताकि अगर किसी को फोटो चाहिए होगा तो वह व्यक्ति आपसे आसानी से कान्टैक्ट कर सकता है।

ब्रांड स्पान्सर्शिप के जरिए पैसे कमाएँ

ब्रांड स्पान्सर्शिप में कंपनियां अपने प्रोडक्टस को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में पहुंचाने के लिए creators को, influencers को पैसे देती है। और इंफ्लुएंसर उनके प्रोडक्ट के बारें में अपने विडिओ, फोटो, स्टोरी, इत्यादि में बताते है।

ब्रांड स्पान्सर लेने के लिए आपके अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स होने चाहिए। अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि instagram अकाउंट पर कितने फॉलोवर्स के बाद brand sponsorship मिलता है?

तो मै आपको बता दूँ कि आपके गर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिनिमम 15 हजार फॉलोवर्स होते है तब जाकर आपको ब्रांड स्पान्सर मिलन स्टार्ट हो जाता है। लेकिन इतने कम फॉलोवर्स में आपको ब्रांड को प्रमोट करने के ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे।

अगर आप ब्रांड स्पोरसोर से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स को बढ़ाइए। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीतने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे। आप ब्रांड प्रमोशन के लिए उतने ज्यादा पैसे की डिमांड कर सकते है।

Instagram अकाउंट को बेचकर

अगर आपके main इंस्टाग्राम अकाउंट में ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप अपना एक दूसरा नया अकाउंट बनाइये। और मेन इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट करने फॉलोवर्स को बढ़ाइए।

जब उस अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाए तो उस चैनल को बेच कर आप पैसे कमा सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर कितना रुपया मिलता है?

अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार भी फॉलोवर्स हो जाते है तो तब आप अर्निंग करना स्टार्ट कर सकते है।

ब्रांड स्पान्सर्शिप कैसे लें?

कंपनी आपको ब्रांड स्पान्सर के लिए खुद कान्टैक्ट करती है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फॉलोवर्स होते है तभी कंपनी आपको कान्टैक्ट करती है। अगर आपको ब्रांड स्पान्सर्शिप नहीं मिल रहा तो इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाईट है जहां पर आप अप्लाइ करके ब्रांड स्पान्सर्शिप ले सकते है।

इंस्टाग्राम पर engangement कैसे बढ़ाएँ?

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट का एन्गैजमेंट को बढ़ाना चाहते है तो आप लोगों को अच्छी और सही जानकारी दें। कभी भी अपने फॉलोवर्स/यूजर्स को गलत जानकारी न दें।

क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमाया जा सकता है?

हाँ, आप इंस्टाग्राम से सही में पैसे कमा सकते है। बस आपको यह पता होना चाहिए कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते है।

Instagram से paise कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई मेथड्स है। कुछ मेथड्स को मैंने नीचे मेन्शन किया है।
– Affiliate Marketing
– Brand promotion करके
– दूसरों के अकाउंट को प्रमोट करके
– अकाउंट को बेच करके
– फोटो, विडिओ ,को एडिट करके भेजकर।

इंस्टाग्राम पर फालोअर कैसे बढ़ाएँ?

काफी लोगों की यही प्रॉब्लेम होती है कि उनके इंस्टाग्राम फालोअर नहीं बढ़ते है। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप रोज ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील्स, फोटो, पोस्ट तैयार कीजिए। और ज्यादा से ज्यादा शेयर किजिए।

इंस्टाग्राम से कितना पैसे कमा सकते है?

इंस्टाग्राम पर आप महीने ले लाखों रुपये कमा सकते है। आपके इंस्टाग्राम पर जीतने फॉलोवर्स होंगे। आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर कितना रुपया कमा सकते है?

ये डाटा मैंने आपको इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर से पुछकर बनाया। शायद आप उतने फॉलोवर्स में ज्यादा पैसे कमा सकते है।

10,000 Followers = Rs 6000 से Rs 12000 तक
50,000 Followers = Rs 30,000 से 50,000 हजार तक
1,00,000 Followers = Rs 80,000 से 1 लाख रुपये तक
1,000,000 Followers = 2 लाख से ज्यादा

इसे भी पढे :Free में movie कैसे देखें? | Best Android App List

2 thoughts on “Instagram se paise kaise kamaye?| Earn Money From Instagram In Hindi”

  1. Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is very beautiful..That’s really a better guide I have ever read to make money with Instagram. Actually, my cousin is already making money with just 1200 followers. I had shared her story. It’s really easy to make money with Instagram with a few followers
    Very helpful & informative
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply

Leave a Comment