Best Indian Android Apps | ये हैं भारत के 5 बड़े लोकप्रिय एंड्राइड एप्स की लिस्ट । दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहगा हूँ Top 5 Best Android Apps भारत के 5 बड़े लोकप्रिय एंड्राइड एप्स की लिस्ट जिस मे सब ही Android Apps काफी मज़ेदार भी हैं और काफी उपयोगी और ये सब ही ऍप्लिकेशन्स बिलकुल नए हैं।
Table of Contents
Best Indian Android Apps
1. Magtapp App:
Magtapp App: यह एक ब्राउज़र है जो कि मेड इन इंडिया है आज के वक्त में यह UC Browser को कड़ी टक्कर दे रहा है और प्ले स्टोर पर इसकी डाउनलोडिंग भी तेजी से बढ़ रही है। इस एप्लीकेशन में जो नया फीचर है वहये ये है आप किसी भी न्यूज़ को पढ़ने के साथ-साथ सुन भी सकते हैं, जब किसी न्यूज़ को पड़ेंगे उसके नीचे आपको एक प्ले (Play) का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके उस न्यूज़ को आप अपनी किसी भी भाषा में सुन सकते हैं। इस एप्लीकेशन में इंडिया की 12 भाषाएं दी गई हैं, और 29 भाषाएं इंटरनेशनल हैं।
Magtapp App में एक और कमाल का फीचर है अगर आप न्यूज़ पढ़ते दौरान किसी वर्ड (Word) की मीनिंग जानना चाहते हैं तो उस ही वर्ड पर दबा कर रखना है (Tap And Hold) वहां पर आपको उसका ट्रांसलेट भी बता दिया जाएगा और वर्चुअल (Virtual) मीनिंग भी एक फोटो के जरिए बता दिया जाएगा, इसके अलावा ब्राउज़र में सभी वह फीचर्स आपको मिल जाते हैं जो एक ब्राउज़र में होना चाहिए।
भारत ने बैन किये TikTok के साथ ये 59 Chinese Apps
2. Remove China Apps App:
Remove China Apps App: यह एप्लीकेशन आज से लगभग 1 या 2 महीने पहले बहुत तेजी से वायरल हुआ था लेकिन बाद में Google ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के खातिर Play Store से इस एप्लीकेशन को हटा दिया था। https://content.onetouchapplabs.com/removechinaapps.apk
Remove China Apps एप्लीकेशन का काम यह है आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद यह एप्लीकेशन आपके फोन में स्कैन करके बताएगा कि आपके फोन में कितने चाइनीस एप्लीकेशन हैं, आप चाहे उन चाइनीस एप्लीकेशन को डिलीट भी कर सकते हैं। यह भी मेड इन इंडिया है ये PlayStore पर अब मौजूद नहीं है, लेकिन नीचे दिए गए लिंक से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Chingari App:
Chingari App: यह एप्लीकेशन पिछले एक-दो हफ्ते से काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इंडिया में और कहां जा रहा है यह एप्लीकेशन TikTok को कड़ी टक्कर देगा और यह एक भारत का TIkTok है। इस एप्लीकेशन में TikTok की तरह शार्ट वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर रिवॉर्डज (Rewards) का ऑप्शन मिलता है जहां से आप Coins इखट्टा करके पैसे कमा सकते हैं जैसे कि चाइनीस Helo App में है।
इसके अलावा Chingari App में आपको WhatsApp Status का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप के फ्रेंड्स के स्टेटस को अपने फोन के स्टोरेज में डाउनलोड भी कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के बारे में और ज्यादा जाने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here ।
4. TRAI Channel Selector App:
TRAI Channel Selector App: इस एप्लीकेशन को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) (TRAI) ने लॉन्च किया है, यह एप्लीकेशन काफी मददगार साबित होगा इस एप्लीकेशन की मदद से TV युसर्स चैनल में परिवर्तन कर सकते हैं, यानी कि इस ऐप की मदद से आप चैनल को सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौन-कौन से चैनल को देखना हैं यदि आप के प्लान में मौजूदा जो चैनल चल रहे हैं आप चाहे उन को हटाना तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उन चैनल को हटा भी सकते हैं।
TRAI Channel Selector App को यूज करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको केबल कनेक्शन में जो नंबर रजिस्टर है वह नंबर आपको यहां पर डालना होगा और सेटअप बॉक्स का कस्टमर आईडी डालना होगा और एक ओटीपी (OTP) के जरिए आप इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं, पिछले ही हफ्ते इस एप्लीकेशन को भारत में लांच किया गया था।
Post Maker App:
Post Maker App: यह एप्लीकेशन भी मेड इन इंडिया है इस एप्लीकेशन की मदद से इंस्टाग्राम पर आप काफी क्रिएटिविटी पोस्ट डाल सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे पोस्ट करने के टेंपलेट मिल जाते हैं जो काफी प्रोफेशनल हैं।
अगर आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं स्टोरी डालते हैं तो इस एप्लीकेशन की मदद से इंस्टाग्राम पर आप अपनी पोस्ट में जान डाल सकते हैं यहां पर आपको काफी सारी कैटेगरी मिल जाती है जैसे कि Hot, Love, Travel, Collage, Foods, Trending, Days, Minimal, Film, etc. तो अगर आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करिएगा।
हमारी YouTube वीडियो भी देखें