Best Android Apps December 2020 – Useful Android Apps

हेलो दोस्तों देखते ही देखते इस साल का आखिरी महीना दिसंबर आ गया है । और हमेशा की तरह मैं भी इस बार भी लेकर आया हूं Best Android Apps December 2020 जो दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा उपयोगी एंड्राइड ऐप्स होने वाले हैं ।

आए जानते हैं की आज की लिस्ट में कौन कौन से Apps हैं । शुरू करते हैं पहले एप से ।

Best Android Apps December 2020

Google Task App:

Best Android Apps December 2020

Google Task App: इस App को हाल ही में Google ने लांच किया था, इस ऐप की मदद से आप Online earning सकते हैं । इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक Referral Code की जरूरत पड़ेगी । अभी फिलहाल यह Beta Testing पर है इसलिए कुछ चुनिंदा लोगों को ही इस ऐप का पूरा एक्सेस मिला है ।

इस एप से पैसे कमाने के लिए भी सबसे पहले आपको एक Referral Code की जरूरत पड़ेगी और वह Referral Code उन्हीं लोगों से मिल सकता है जिन लोगों के पास यह ऐप पहले से ही चल रहा है यानि के जो लोग बेटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं ।

Referral Code प्राप्त करने के बाद आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं और छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके आप यहां से पैसे कमा सकते हैं । गूगल आपको रोज काफी सारे टास्क देता रहेगा और वह टास्क हर तरह के हो सकते हैं जैसे कि किसी टूरिस्ट जगह के फोटो खींचकर अपलोड करना, या ट्रांसलेट करना, या वॉइस ओवर करना, हर एक टास्क के पैसे गूगल आपको तुरंत दे देगा और आप उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं । जल्द ही यह आप सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा ।

Download


Best Android Apps December 2020

APK Extractor App:

Best Android Apps December 2020

APK Extractor App: हम अपने स्मार्टफोन में काफी सारे Apps प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर कोई हमसे उस App का APK मांगता है या फिर हम खुद उस App का APK बनाना चाहे तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है ।

लेकिन इस ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी Android App का APK बना सकते हैं एक ही क्लिक में ।

इस ऐप को आप जैसे ही ओपन करेंगे यहां पर आपको वह सभी Apps दिखेंगे जो आपने प्ले स्टोर से इंस्टॉल किए हैं और जो आपके एंड्राइड System Apps हैं । जैसे ही आप किसी भी एक App पर क्लिक करेंगे तो उस App का APK File बनकर आपके फाइल मैनेजर में सेव हो जाएगा । उसके बाद आप फाइल मैनेजर में जाइए और उस APK को इंस्टॉल करिए या आप चाहे उस APK को किसी को भेजना तो आप भेज भी सकते हैं ।

Download


Volume Notifications App:

Best Android Apps December 2020

Volume Notifications App: ये एक नया App है इस App को आप जैसे ही इंस्टॉल कर के अपने स्मार्टफोन में अप्लाई कर देते हैं उसके बाद आप देखेंगे नोटिफिकेशन पैनल में सभी वॉल्यूम के आइकन (icon) दिखने लगेंगे एक नोटिफिकेशन की तरह।

और आप अपने हिसाब से काफी सारे कस्टमाइजेशंस भी कर सकते हैं जहां पर आप मीडिया वॉल्यूम, कॉल वॉल्यूम, अलार्म वॉल्यूम, वाइब्रेट, साइलेंस, सभी के आइकन (icon) अलग-अलग लगा सकते हैं । और इनको इस्तेमाल करना आसान हो जायगा ।

Download


Best Android Apps December 2020

Blocks Live Wallpaper App:

Best Android Apps December 2020

Blocks Live Wallpaper App: ये एक लाइव Wallpaper App है जो देखने में काफी ज्यादा गजब का और खूबसूरत भी है। इस लाइव वॉलपेपर में आपको अलग-अलग कलर के अलग-अलग बॉक्स देखने को मिलते हैं जो कि 3D शेप में है।

जब भी आप अपने स्मार्टफोन को यूज करते हैं तो वह बॉक्स 3D में हिलते हैं, जैसे कि आप Apps Drwal को लेफ्ट या राइट करते हैं तो 3D लाइव वॉलपेपर में जो बॉक्स है वह हिलते हैं जो देखने में काफी कमाल के लगते हैं ।

Download


Best Android Apps December 2020

Edge Action App: ये App:

Best Android Apps December 2020

Edge Action App: ये App: बहुत कमाल का है जो आपको बहुत पसंद आएगा । इस App की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर एक और overlay स्क्रीन को ऐड कर सकते हैं ।

एक ट्रिगर आपके स्मार्टफोन में अप्लाई हो जाएगा जैसे ही आप उस ट्रिगर को स्वाइप करेंगे तब साइड से एक और स्क्रीन निकलकर आएगी जिस स्क्रीन में आप शॉर्टकट Apps लगा सकते हैं, कांटेक्ट को भी ऐड कर सकते हैं, और काफी सारी टूल्स को भी ऐड कर सकते हैं जैसे के ब्लूटूथ, एरोप्लेन, ब्राइटनेस, फ्लैश, डाटा, वैगरा।

आप हर एक अलग अलग पेज में अलग अलग चीजें लगा सकते हैं जैसे के आप कैलेंडर भी लगा सकते हैं, म्यूजिक प्लेयर भी ऐड कर सकते हैं, केलकुलेटर भी ऐड कर सकते । ये App अप्लाइ करने करने के बाद आप अपने smartphone में कुछ भी कर रह हों उस दौरान आप किसी भी सेटिंग्स को या किसी भी App को फौरन खोल सकते हैं उस ट्रिगर की मदद से ।

Download

Leave a Comment