Table of Contents
Best Android Application
दोस्तों आज ले कर आया हूँ बहुत ही कमाल के Best Android Application जो हर एंड्रॉयड उपयोगकर्ता के लिए उपयोगी साबित होंगे । इन सभी Best Android Application को आप एंड्रॉयड प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं।
Math Solver App
Math Solver App: यह एप्लीकेशन हर एक छात्र के लिए मददगार साबित होगा। इस ऐप की मदद से आप किसी भी मैथ प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के अंदर ऐसी काफी सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि आप कॉपी में लिखे हुए सवाल को स्कैन करके उसको हल कर सकते हैं, या आप चाहे इस ऐप के अंदर अपने हाथ से लिख कर भी किसी भी सवाल को को हल कर सकते हैं।
और हर मैथ प्रॉब्लम का सलूशन स्टेप बाय स्टेप यहां पर मिल जाता है। इस ऐप के अंदर मैथमेटिक Quiz भी मिल जाते हैं उसजिसे खेल कर आप अपने IQ लेवल को बढ़ा सकते हैं, जीतने कम समय में सही जवाब देंगे उतना ही आपका स्कोर अच्छा होगा।
Free LIVE IPL Mobile में देखें
Best Android Application
PickRingStop App
PickRingStop App: यह एप्लीकेशन भी बहुत ही उपयोगी होगा आप सभी के लिए । इस ऐप को आप अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर देते हैं, उसके बाद इनकमिंग कॉल रिंग को ऑटोमैटिक Silent कर देगा जैसे की, अगर आपका फोन रखा हुआ है और आपको कोई कॉल करता है और कॉल आने पर जैसे ही रिंग बजती है, जैसी आप अपने स्मार्टफोन को उठाएंगे तो ऑटोमेटिक Silent पर हो जाएगा।
इसके अलावा आपको कोई कॉल करता है फोन की रिंग बज रही है तो आप सिर्फ मोबाइल के ऊपर हाथ फेर दीजिए और आपके फोन की रिंग Silent पर हो जाएगी। यह तब उपयोगी हो सकता है जब आप किसी मीटिंग में बैठे हो, या किसी प्रार्थना में बैठे हो, तो आप आसानी से इनकमिंग कॉल की रिंग को Silent कर सकते हैं।
BLINK App
BLINK App: यह एप्लीकेशन बहुत ही कमाल का है जब आप इस एप्लीकेशन को स्मार्टफोन में एक्टिवेट कर देते हैं उसके बाद आपके स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर एक आँख दिखाई देने लगती है, जो कि हर कुछ देर में आपके स्क्रीन पर आंख दिखाई देगी जो कि पलक झपकाती रहेगी ।
अब इस एप्लीकेशन का काम क्या है?, जब भी हम अपने स्मार्टफोन में देर तक वीडियोस या फिल्में देखते हैं तो कई बार हम अपनी पलकें झपकाना भूल जाते हैं। जब हम बहुत देर तक पलकें नहीं झपकाते हैं तो हमारी आंखों में प्रॉब्लम होने लगती है बीमारी होने लगती है, और आंखों से पानी आने लगता है, आंखें फूलने लगती हैं।
अगर बार-बार हम अपनी पलकें झपकाए तो ऐसी प्रॉब्लम से बच सकते हैं। तो इस एप्लीकेशन का यही काम है जब भी आप के स्क्रीन पर आंख दिखाई देगी तो आपको याद आ जाएगा की आपको पलकें झपकाना हैं।
Asteroid App
Asteroid App: यह एक लाइव वॉलपेपर है और इस लाइव वॉलपेपर को आप अपने स्मार्टफोन में अप्लाई कर देते हैं उसके बाद आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन देखने में काफी कमाल की लगने लगती है।
यह एक Asteroid है 3D में, जैसे-जैसे आप अपने फोन को हीलाएंगे वैसे वैसे ही Asteroid भी हिलता है, आप अपनी उंगली से इस Asteroid के साथ थोड़ा सा खेल भी सकते हैं, घुमा फिरा कर।
Asteroid के टाइप को भी बदल सकते हैं और आप इसके कलर को भी बदल सकते हैं जो देखने में काफी ज्यादा कमाल का और शानदार लगता है।
Nigh Screen
Nigh Screen: यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी होगा जो लोग रात में देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं या चैटिंग करते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस अपने हिसाब से बिल्कुल धीमी कर सकते हैं बिल्कुल डार्क कर सकते हैं।
हमारे स्मार्टफोन में जो ब्राइटनेस डिफॉल्ट ऑप्शन होता है उसमें कम से कम ब्राइटनेस घटाने के बाद भी अंधेरे में कुछ ज्यादा ब्राइटनेस लगती है और कई स्मार्टफोन में तो बिल्कुल कम ब्राइटनेस करने के बाद भी अंधेरे में बहुत ज्यादा ब्राइटनेस लगती है।
लेकिन इस ऐप की मदद से आप बिलकुल जीरो ब्राइटनेस कर सकते हैं अपने हिसाब से जो आपकी आंखों को कम नुकसान पहुंचाएगा। अगर आप रात में देर तक लगातार मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, चैटिंग करते तो ये एप्लीकेशन आपको जरूर इस्तेमाल करना चहए जिसमें आप ब्राइटनेस काफी हद तक कम कर सकते हैं।